काश्तकार शंकर लाल शर्मा की 25% भूमि से जे, डी, ए नजर अंदाज

, जयपुर मानसरोवर स्थित गोलावास, पृथ्वीराज नगर जॉन 19 जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बार-बार सिविल लगाने को आमादा है तथा बिना किसी सूचना या प्रेस विज्ञप्ति के नियमन सिविल लगाया जा रहा है तथा काश्तकार शंकर लाल शर्मा की 25% भूमि से नजर अंदाज किया जा रहा है बताया जाता है कि जयपुर विकास प्राधिकरण जॉन 19 द्वारा लगाए जाने वाले नियमन सिविल को बार-बार कासत गारो के विरोध के कारण स्थगित किया जाना पड़ रहा है, इसके बावजूद जयपुर विकास प्राधिकरण जॉन 19 के उपायुक्त, सचिव, तहसीलदार द्वारा विकास समिति से मिली भगत कर आमजन को जेडीए द्वारा पत्तों को अपलोड किया जा रहा है : जिसके कारण काशतकारो में भारी रोष व्याक्तहे काशकार शकर शमां ने ईस समवघ में मुख्य मंत्री को एक लिखित , प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है शंकर लाल शर्मा ने बताया कि विकास कमेटी द्वारा लोगों को फर्जी *पट्टा* देकर जमीन आवेदन कर दी गई है तथा विकास समिति द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सचिव तहसीलदार से साठ घाट करके जेडीए द्वारा का अपलोड करवाया जा रहा है तथा पटो की एवज में लोगों से पहले ही 4 लाख रुपये लिए गए ह...