संदेश

जुलाई 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

काश्तकार शंकर लाल शर्मा की 25% भूमि से जे, डी, ए नजर अंदाज

चित्र
 , जयपुर मानसरोवर स्थित गोलावास, पृथ्वीराज नगर जॉन 19 जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बार-बार सिविल लगाने को आमादा है तथा बिना किसी सूचना या प्रेस विज्ञप्ति के नियमन सिविल लगाया जा रहा है तथा काश्तकार शंकर लाल शर्मा की 25% भूमि से नजर अंदाज किया जा रहा है बताया जाता है कि जयपुर विकास प्राधिकरण जॉन 19 द्वारा लगाए जाने वाले नियमन सिविल को बार-बार कासत गारो के विरोध के कारण स्थगित किया जाना पड़ रहा है, इसके बावजूद जयपुर विकास प्राधिकरण जॉन 19 के उपायुक्त, सचिव, तहसीलदार द्वारा विकास समिति से मिली भगत कर आमजन को जेडीए द्वारा पत्तों को अपलोड किया जा रहा है : जिसके कारण काशतकारो में भारी रोष व्याक्तहे काशकार शकर शमां ने ईस समवघ में मुख्य मंत्री को एक लिखित , प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है  शंकर लाल शर्मा ने बताया कि विकास कमेटी द्वारा लोगों को फर्जी *पट्टा* देकर जमीन आवेदन कर दी गई है तथा विकास समिति द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सचिव तहसीलदार से साठ घाट करके जेडीए द्वारा का अपलोड करवाया जा रहा है तथा पटो की एवज में लोगों से पहले ही 4 लाख रुपये लिए गए ह...

सरस डेयरी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आज सहकारिता मंत्री व टीएडी मंत्री सहित अन्य प्रबुद्धजन करेंगे शिरकत

चित्र
 सरस डेयरी परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आज सहकारिता मंत्री व टीएडी मंत्री सहित अन्य प्रबुद्धजन करेंगे शिरकत उदयपुर, 5 जुलाई। उदयपुर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ परिसर गोवर्धन विलास में शनिवार 6 जुलाई को प्रातः 9.30 बजे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। संघ के अध्यक्ष डालचंद डांगी ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम सहकारिता मंत्री गौतम दक, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद श्री सी.पी.जोशी, श्री मन्नालाल रावत, श्री चुन्नीलाल गरासिया, विधायक श्री ताराचंद जैन, श्री फूलसिंह मीणा, श्री प्रताप गमेती, श्री अमृतलाल मीणा, श्री उदयलाल डांगी, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रान्तीय संयोजक प्रमोद सामर एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। अध्यक्ष डांगी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर 24 जून को संघ परिसर मे एक पेड़ मां के नाम प्रकल्प का वृक्षारोपण कर अभियान का आगाज किया गया था। अभियान को आगे बढ़ाते हुए डेयरी परिसर में वृक्षारोपण किया जायेगा।

राजकीय महाविद्यालय बड़गांव में आवेदन की अवधि बढ़ाई

चित्र
 राजकीय महाविद्यालय बड़गांव में आवेदन की अवधि बढ़ाई उदयपुर, 5 जुलाई। राजकीय महाविद्यालय, बड़गांव में आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। प्राचार्य प्रोफेसर अंजना गौतम ने बताया कि वर्तमान में इस महाविद्यालय को छात्र-छात्राओं के लिए 200 सीटें आवंटित है। प्रो. गौतम ने यह भी बताया कि यह उदयपुर का एकमात्र सह-शिक्षा का राजकीय महाविद्यालय है, जहां पर इतिहास, भूगोल, हिंदी साहित्य, संस्कृत, चित्रकला, राजनीति विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सेमेस्टर प्रणाली से अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है।

एक कदम प्रकृति की ओर धरती को हरा भरा बनाने में सभी करें सहयोगः जिला कलक्टर लघु उद्योग भारती व रीको के तत्वावधान में पौधरोपण

चित्र
 एक कदम प्रकृति की ओर धरती को हरा भरा बनाने में सभी करें सहयोगः जिला कलक्टर लघु उद्योग भारती व रीको के तत्वावधान में पौधरोपण उदयपुर, 5 जुलाई। लघु उद्योग भारती एवं रीको लिमिटेड के तत्वावधान में शुक्रवार को मादड़ी स्थित अरावली मिनरल एण्ड केमिकल इंडस्ट्रीज परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिला कलक्टर पोसवाल ने पौधा लगाकर औद्योगिक क्षेत्र में पौधरोपण का शुभारंभ किया। पूरे परिसर में 31 पौधे लगाए गए। वहीं जिला कलक्टर पोसवाल ने क्षेत्र के अन्य औद्योगिक परिसरों में पौधरोपण के लिए गड्ढा खोदने की मशीन और पौधों से भरे ऑटो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने कहा कि प्रकृति की रक्षा सामूहिक उत्तरदायित्व है। राज्य सरकार की ओर से राजस्थान की धरा को हरा भरा करने के लिए विशेष पौधरोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें हर आम और खास का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने आयोजकों से पौधों के समुचित संरक्षण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। प्रारंभ में लघु उद्योग भारती उदयपुर के अध्यक्ष मनोज जोशी, अजय पाण्डे सहित अन्य ने जिला कलक्टर का स्वागत कि...

भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा को लेकर पोस्ट का विमोचन

चित्र
 भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा को लेकर पोस्ट का विमोचन  उदयपुर, 5 जुलाई। रथ यात्रा समिति उदयपुर द्वारा 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा को भव्यता हेतु समाज का हर वर्ग साधु संत अन्य श्रद्धालु अपने-अपने स्तर पर अधिक से अधिक रथ यात्रा में शामिल हो भक्तगण उसके लिए पूरे जोश के साथ लगे हुए हैं।  समिति के प्रवक्ता राजेंद्र सेन ने बताया कि सर्व संप्रदाय संत संस्थान एवं संत अनिल मोदी सेवा ट्रस्ट द्वारा जगदीश चौक में जन जागृति हेतु पोस्टर का विमोचन एवं पेंपलेट उपस्थित आमजन एवं मार्ग में आने वाले श्रृद्धाओं में वितरण किए गए ।रथ यात्रा के मार्ग में संस्थान की झांकी में हवन कुंड में आम जन भगवान वेदी में आहुतियां दे सकेंगे। हवन सामग्री वितरण के मुख्य अतिथि संस्थान अध्यक्ष महेंद्र देव दास थे।  इस अवसर पर समाज सेवी जिनेंद्र शास्त्री, संत अनिल मोदी, संत नारायण दास ,मनस्वी व्यास, महंत अशोक परिहार, साध्वी रेखा मोदी आदि उपस्थित थे। रथ यात्रा समिति के संयोजक दिनेश मकवाना ने बताया कि रथ यात्रा के दिन रविवार होने से रथ यात्रा मार्ग के सभी दुकानदारों ने दुकान खुली रखने का ...

जनजाति विभाग से मिली भूमि की स्वीकृति। महापौर ने लिखा था पत्र। जनहित को लेकर विभाग ने जारी किए आदेश। अब दुर्गा नर्सरी चौराहे पर नहीं लगेगा जाम

चित्र
 जनजाति विभाग से मिली भूमि की स्वीकृति। महापौर ने लिखा था पत्र। जनहित को लेकर विभाग ने जारी किए आदेश। अब दुर्गा नर्सरी चौराहे पर नहीं लगेगा जाम उदयपुर। शहर के विकास में नगर निगम को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई है। जनजाति विभाग ने जनहित को देखते हुए महापौर गोविंद सिंह टाक द्वारा किए गए आग्रह पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए 10 फिट रोड को चौड़ा करने को प्रस्ताव हेतु भूमि उपलब्ध करवाने की मंजूरी दे दी है।  नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि महापौर गोविंद सिंह टांक ने 5 जनवरी, 2024 को माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर की भूमि जनहित में नगर निगम को सड़क विस्तारीकरण हेतु उपलब्ध कराने बाबत पत्र प्रेषित किया था जिस पर विभाग सकारात्मक निर्णय लेते हुए अशोकनगर मुख्य मार्ग से अपने आयद पुलिया तक विभाग की 10 फीट (लगभग 270 वर्ग मीटर) जमीन नगर निगम को उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए हैं। उप महापौर ने बताया कि टीआरआई के बाहर दुर्गा नर्सरी चौराहे पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है इसी कारण सुखाडिया समाधि के पास उद्यान की जमीन को अंदर की...

सांसद रावत ने आईजी व एसपी को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

चित्र
 सांसद रावत ने आईजी व एसपी को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश उदयपुर, 5 जुलाई/ वागड़ क्षेत्र में आए दिन बेखौफ आपराधिक वारदातों व पत्थरबाजी की बढ़ती घटनाओं पर उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने शुक्रवार को जयपुर से आईजी व एसपी से फोन पर बात कर गहरी नाराजगी व्यक्त की। सांसद रावत ने आईजी व एसपी को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कुछ लोग विगत छह-सात सालों से भ्रम फैला रहे है कि आदिवासियों पर आईपीसी लागू नहीं होती है। जिसका क्षेत्र में व्यापक असर पड़ रहा है। इन बढ़ते अपराधों के पीछे कहीं यह मनोविज्ञान तो नहीं। सांसद रावत ने ऐसे अराजक तत्वों के सोशल मीडिया एकाउंट की भी गहनता से जांच करने को कहा है। साथ ही सांसद रावत ने इन वारदातों में घायल व प्रभावितों के बेहतर उपचार व राहत पंहुचाने के भी निर्देश दिए हैं।

तीन दिवसीय कूडो सेमिनार प्रारम्भ,50 हजार छात्रों को देंगे कूडो का प्रशिक्षण कूडो में भारत सरकार ने खेल कोटा निर्ण्धारित किया, मिलने लगी नौकरियंा

चित्र
 तीन दिवसीय कूडो सेमिनार प्रारम्भ,50 हजार छात्रों को देंगे कूडो का प्रशिक्षण कूडो में भारत सरकार ने खेल कोटा निर्ण्धारित किया, मिलने लगी नौकरियंा उदयपुर विवेकअग्रवाल। एस.आर.ए.एम.एमए एवं कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कूडो के अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज आज सेंसेई कॉम्बैट एरीना उदयपुर एवं कूडो राजस्थान के मुख्यालय पर प्रारम्भ हुआ। इसके अलावा इस दौरान शहर के 40 स्कूलों के लगभग 50 हजार बच्चों को आत्मरक्षा हेतु कडो का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में जापान के कूडो वर्ल्ड चौम्पियन तेरागुच्ची नोरोहिदे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों में जा कर बच्चों को कूडो मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण देंगे। एसआरए मिक्स मार्शल आर्ट के राजकुमार मेनारिया ने बताया कि जापान के कूडो वर्ल्ड चैम्पियन तेरागुच्ची नोरोहिदे उदयपुर में पहली बार आये हैं। कूडो आज के समय में न केवल प्रासंगिक है बल्कि यह हर समय और हर पल उपयोगी भी है। यह उदयपुर का सौभाग्य है कि उदयपुर में विश्व चौम्पियन जैसी हस्ती आई हुई है। जो उदयपुर के बच्चों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण के माध्यम से ...

मोटोरोला ने लॉन्च किया रेजऱ 50 अल्ट्रा

चित्र
 मोटोरोला ने लॉन्च किया रेजऱ 50 अल्ट्रा उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मोटोरोला ने फोल्डेबल स्मार्टफोन तकनीक में एक बार फिर से बदलाव करते हुए अपने रेजऱ फ्रेंचाइजी के सबसे उन्नत स्मार्टफोन, मोटोरोला रेजऱ 50 अल्ट्रा को लॉन्च किया है। यह फ्लिप फोन मोटोरोला की विकास और उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें विभिन्न उद्योग अग्रणी विशेषताएँ जैसे कि किसी भी फ्लिप फोन की सबसे बड़ी, सबसे इंटेलीजेंट बाहरी डिस्प्ले शामिल हैं। मोटोरोला रेजऱ 50 अल्ट्रा सिंगल 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा, और इसे 3 प्रभावशाली पैनटोन क्यूरेटेड रंगों में लॉन्च किया जाएगा - मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन, और वर्ष 2024 का रंग - पीच फज़। इस उत्पाद की बिक्री 20 जुलाई से शुरू होगी और पूर्व-आरक्षण 10 जुलाई से अमेजऩ, रिलायंस डिजिटल, मोटोरोला डॉट इन और भारत में अग्रणी खुदरा स्टोर्स में उपलब्ध होगा। मोटोरोला रेजऱ 50 अल्ट्रा (12 जीबी + 512 जीबी) लॉन्च कीमत: 99,999 रुपए, सीमित अवधि - अर्ली बर्ड कीमत : 94,999 रुपए एवं बैंक ऑफऱ सहित प्रभावी कीमत : 89,999 रुपए है।      ...

जल जीवन मिशन के बंद पड़े कार्यों को शीघ्र शुरू करें- जिला कलेक्टर पोसवाल जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्टर ने तय लक्ष्य शीघ्र हासिल करने एवं रैंकिंग सुधारने के दिये निर्देश

चित्र
 जल जीवन मिशन के बंद पड़े कार्यों को शीघ्र शुरू करें- जिला कलेक्टर पोसवाल जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्टर ने तय लक्ष्य शीघ्र हासिल करने एवं रैंकिंग सुधारने के दिये निर्देश उदयपुर, 05 जुलाई। घर-घर नल के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाने की जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिले में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित मिनी सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के अध्यक्षता में हुआ। बैठक के दौरान कलेक्टर पोसवाल ने चालू वित्तीय वर्ष के एफएचटीसी (घरेलू नल कनेक्शन) प्रदान करने के तय लक्ष्य शीघ्र हासिल करने एवं जिले की रैंकिंग सुधारने संबंधित निर्देश प्रदान किये। जिला कलक्टर ने जेजेएम कार्यों की भौतिक प्रगति भी जानी तथा विद्यालय एवं आंगनबाड़ियों में पेयजल की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। प्रगति उन्होंने कहा कि योजना के तहत स्वीकृत हुई विभिन्न परियोजनाओं के रुके हुए एवं बंद पड़े कार्यों को यथाशीघ्र पुनः प्रारंभ करावे एवं उन्हें पूर्ण करावे तथा बिना किसी कारण बंद पड़े कार्यो के संबंध में संबंधित संवेदक को नोटिस जारी किए जाएं। पीएचईडी अधिशासी अभिय...

अपराध मुक्त राजस्थान बनाना प्राथमिकताः जवाहर सिंह बेढम गृह राज्यमंत्री का डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत

चित्र
 अपराध मुक्त राजस्थान बनाना प्राथमिकताः जवाहर सिंह बेढम गृह राज्यमंत्री का डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत उदयपुर, 5 जुलाई। राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह  ने कहा कि सरकार आने के बाद अपराध का ग्राफ गिरा है। सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है साइबर फ्रॉड एवं  अपराधियों को कठोरता से निपटा जाएगा। गृह राज्यमंत्री शुक्रवार को डबोक स्थित महाराणा प्रपात हवाई अड्डे पर जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार अपराध मुक्त राजस्थान बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है। पेपर लीक गिरोह पर नकेल के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित की गई है। ऑपरेशन एन्टी वायरस के माध्यम से साइबर अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।  पुलिस आधुनिकीकरण के लिए भी कदम उठाए गए हैं। डॉ राजवीर सिंह बेढम ने बताया कि इससे पूर्व श्री बेढम एवं चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सीपी जोशी के डबोक एयरपोर्ट पहुंचने पर विभिन्न समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा गुर्जर समाज के द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया गया। सांवलिया सेठ और भगवान देवनारायण के क...

डॉक्टर्स डे पर पारस हेल्थ उदयपुर ने आईएमए अध्यक्ष और प्रतिष्ठित डॉक्टरों का किया सम्मान

चित्र
 डॉक्टर्स डे पर पारस हेल्थ उदयपुर ने आईएमए अध्यक्ष और प्रतिष्ठित डॉक्टरों का किया सम्मान उदयपुर विवेक अग्रवाल। पारस हेल्थ उदयपुर ने डॉक्टर्स डे पर आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के अध्यक्ष और उदयपुर के जोनल डायरेक्टर जेड ए काज़ी समेत अन्य प्रतिष्ठित डॉक्टरों को सम्मानित किया। पारस हेल्थ उदयपुर के जनरल मैनेजर सेल्स एंड मार्केटिंग, राजेश शुक्ला ने आईएमए उदयपुर कार्यालय में पहुंचकर डॉ आनंद गुप्ता के स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिए गए योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित किया। डॉक्टर्स डे के मौके पर उदयपुर के जोनल डायरेक्टर ज़ेड ए काज़ी को पारस हेल्थ उदयपुर के फेसेलिटी डायरेक्टर डॉ एबल जॉर्ज और राजेश शुक्ला ने उनके कार्यालय जाकर उन्हें सम्मानित किया। इसके साथ ही पारस हेल्थ उदयपुर ने अस्पताल में सभी डॉक्टरों का स्वागत पुलिस बैंड के साथ किया और उन्हें सम्मानित किया। इस आयोजन में पारस हेल्थ उदयपुर ने डॉक्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका को सराहा और उन्हें उनके अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद दिया। पारस हेल्थ उदयपुर के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ एबल जॉर्ज ने इस अवसर पर कहा, "डॉक्टर हमारे समाज ...

राजस्थान के 10 चेप्टरों के 1500 सदस्य होंगे शामिल - आज शाम को बॉलीवुड सिंगर गुरुदीप मेहंदी देंगे रंगारंग प्रस्तुति

चित्र
 - राजस्थान के 10 चेप्टरों के 1500 सदस्य होंगे शामिल - आज शाम को बॉलीवुड सिंगर गुरुदीप मेहंदी देंगे रंगारंग प्रस्तुति उदयपुर, 5 जुलाई। जीतो उदयपुर चेप्टर की मेजबानी में शनिवार 6 व रविवार 7 जुलाई को हॉली माउण्ट रिसॉट में दो दिवसीय जीतो राजस्थान जोन का कॉनक्वेल का आयोजन होगा। जीतो उदयपुर चेप्टर अध्यक्ष विनोद फान्दोत एवं चीफ सेक्रटरी धर्मेश नवलखा ने बताया कि मंथन में ‘‘इंस्पायर टूडे एण्ड ट्रांसफर्म टूमारो’’ की थीम पर जीतो राजस्थान जॉन का कॉनक्वेल कार्यक्रम में राजस्थान राज्य के 10 चेप्टरों से करीब 1500 से अधिक सदस्य इस आयोजन में शामिल होंगे। एपेक्स डायरेक्टर राजकुमार फतावत, राजस्थान जोन के चेयरमेन अनिल बोहरा, कार्यक्रम संयोजक संजय भण्डारी, सह संयोजक महेन्द्र तलेसरा ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम में आसाम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, जोधपुर विधायक अतुल भंसाली बतौर अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर विशाल डोम बनाया गया। जिसमें कार्य...

दीक्षित, उपाध्याय को मिली पीएचडी की उपाधि

चित्र
 दीक्षित, उपाध्याय को मिली पीएचडी की उपाधि  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि ने एज्यूकेशन संकाय में देवश्री दीक्षित को श्रीमद् भगवद गीता में श्रीकृष्ण द्वारा वर्णित जीवन कौशल की वर्तमान में प्रासंगिकता, दिव्या उपाध्याय को श्रीमद् भगवद् पुराण में नारी शिक्षा की वर्तमान मेें प्रासंगिकता विषय पर शोध कार्य करने पर पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। डॉ. देवश्री दीक्षित, डॉ. दिव्या उपाध्याय ने अपना शोध कार्य डॉ. प्रेमलता गांधी के निर्देशन में किया।

तारा संस्थान द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए निःशुल्क आई स्क्रीनिंग कैंप

चित्र
 तारा संस्थान द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए निःशुल्क आई स्क्रीनिंग कैंप उदयपुर विवेक अग्रवाल। राजकीय जिला अंधता निवारण समिति एवं तारा संस्थान द्वारा उदयपुर गिर्वा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए निःशुल्क आई स्क्रीनिंग कैंपों की श्रंखला में कल दिनांक 5 जुलाई को गवर्मेंट अपर प्राईमरी स्कूल, सूरजपोल टेकरी एवं गवर्मेट गर्ल्स सिनियर सेकेन्डरी स्कूल, टेकरी के कुल 218 बच्चों के आँखों की निःशुल्क जाँच की गई, कैंप में जाँच के बाद बच्चों को आवश्यकतानुसार चश्में, दवाईयां एवं परामर्श पूरी तरह निःशुल्क दिए गये। तारा संस्थान की संस्थापक एवं अध्यक्ष श्रीमती कल्पना गोयल एवं संस्थापक एवं सचीव दिपेश मित्तल ने स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

औदिच्य सेवक समाज का जत्था चारधाम यात्रा से सकुशल लौटा

चित्र
 औदिच्य सेवक समाज का जत्था चारधाम यात्रा से सकुशल लौटा उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।। उत्तराखंड के केदारनाथ,बद्रीनाथ,यमनोत्री, गंगोत्री चारधाम और नेपाल काठमांडू अयोध्या राम मंदिर काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग,मथुरा वृंदावन,गोकुल, खाटू श्याम,सालासर बालाजी,मेंहदीपुर बालाजी यात्रा से पुन: घर वापसी सकुशल आए। जिसमें समाज के 38 सदस्यों का जत्था करीबन 26 दिवसीय यात्रा से लौटने पर शिक्षाविद देवीलाल शर्मा, अनिता शर्मा का तितरडी स्थित चंदेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य आयोजन कर स्वागत किया। जिसमें स्थानीय तितरडी उपसरपंच मनोहरसिंहजी,मानसिंह, औदिच्य समाज के संभागीय अध्यक्ष मोहन औदिच्य पिलादर, अमृतलाल बरोड़ा, गिरधारी सेमारी, कैलाश करावली, मनिष पटेल, दिनेश मेवाड़ा, हितेश, योगेश ,नंदलाल और अन्य मौतबीर व्यक्ति उपस्थित रहें। कार्यक्रम की समाप्ति पर कुलदीप शर्मा द्वारा सभी अथिति का आभार व्यक्त किया । यह जानकारी मयूर देवीलाल शर्मा द्वारा दी गई ।

निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 6 को

चित्र
 निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 6 को उदयपुर जुलाई। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में शनिवार 6 जून को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहा है। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि मौसम के बदलाव के साथ आँखों में एलर्जिक खुजली पानी गिरना एवं आँखों की सामान्य समस्याओं के लिए यह विशेष नेत्राभिष्यंद शिविर आयोजित किया जा रहा है। डॉ. औदिच्य ने बताया कि शिविर में आने वाले रोगियों का आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से उपचार किया जाएगा जो पूरी तरह से प्राकृतिक और बिना किसी साइड इफेक्ट्स के होता है। वहीं नेत्राभिष्यंद रोग के लिए विशेष आयुर्वेदिक चिकित्सा की जाएगी और आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण निशुल्क होगा।

बगरू विधायक डा.वर्मा गौ सेस राजस्व का गौ कल्याण के प्रेरक विधान स्वीकृत --

चित्र
 बगरू विधायक डा.वर्मा गौ सेस  राजस्व का गौ कल्याण के प्रेरक विधान स्वीकृत -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान राज्य विधान सभा में विधायक डा. कैलाश वर्मा ने मंत्री जोरा राम कुमावत से गौ शालाओं के भूमि आवंटन एवं गौ शेष राशि को गौ सेवा में लगाए जाने हेतु जोर दिया! कांग्रेस पार्टी ने लंपि बीमारी में कोई इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं कर मरने को छोड़ दिया! पशु चिकित्सा व्यवस्था सुधार के प्रयास पूर्ण संगत नहीं रहे! वर्तमान में मंत्री जोरा राम ने कहा वर्तमान में प्रति बड़े गौ वंश को ₹40/-, छोटे गौ वंश₹20/- सहायता राशि 270 दिवस तक दी जाती है गौ शालाओं में अंधे, अपाहिज गौ वंश एवं नंदी शालाओं में संधारित नर वंश के लिए वर्ष भर सहायता दी जाती है! विपक्ष हल्ला मचाने में रहा, मंत्री ने सभी विधायकों से नवीन गौ शालाओं के प्रस्ताव मांगे ताकि कोई गौ सेवा एवं संवर्धन में कमी नहीं रहे! वर्मा जी ने सरकारी पशु पालन विभाग की सक्रिय भागीदारी और संवेदन शीलता बढ़ाने पर जोर दिया!

राजस्थानी और हिन्दी गीतों के चमकते नक्षत्र थे गीतकार पंडित भरत व्यास- डॉक्टर अशफाक कादरी

चित्र
  राजस्थानी और हिन्दी गीतों के चमकते नक्षत्र थे गीतकार पंडित भरत व्यास- डॉक्टर अशफाक कादरी         पंडित भरत व्यास की पुण्य तिथि पर स्वरांजलि, भावांजलि और पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित       बीकानेर 5 जुलाई। सुप्रसिद्ध फिल्म गीतकार पंडित भरत व्यास की पुण्यतिथि और प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता श्री बी एम व्यास की स्मृति में स्थानीय टाउन हाल में स्वरांजलि, भावांजलि और पुष्पांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए फिल्म समीक्षक डॉक्टर अशफाक कादरी ने कहा कि     गीतकार पंडित भरत व्यास राजस्थानी और हिन्दी गीतों के चमकते नक्षत्र थे। उन्होंनें अनेकों अमर गीत लिखे जो जन-जन में चेतना जाग्रत करने वाले थे। इसी प्रकार बी एम् व्यास भी एक सफल अभिनेता के साथ अच्छे गायक, लेखक और संवेदनशील कवि थे। कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि पंडित भरत व्यास मायड भाषा राजस्थानी और हिन्दी के प्रसिद्ध गीतकार, नाटककार-कथाकार और अभिनेता के साथ चमकते नक्षत्र थे। इनके द्वारा लिखे फ़िल्मी गीतों में अन्याय के खिलाफ संघर्ष, भ्रष्टाचार और कालाबाजारी के विरोध में स्वर मुखरित ...

विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान।

चित्र
 विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान। शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा ऊ मा वि पापडा में आज सत्र 2023/24 में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को उनके अभिभावकों सहित विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री श्रवण कुमार जी ने 12वी बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को माल्यार्पण एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उनके अभिभावकों को भी सॉल एवम साफा पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले छात्र छात्राओं में कविता यादव,अमित मौर्य,राहुल सैनी,पायल यादव,जितेंद्र कुमार,सुभाष यादव,समीरा,रक्षिता,किरण सैनी,विपिन इत्यादि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि श्री राजेंद्र प्रसाद यादव ने छात्र छात्राओं को माल्यार्पण कर स्वागत किया और मोटिवेशन भाषण देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रवक्ता श्री पप्पू मल जांगिड ने सभी स्टाफ साथियों और विद्यार्थियों की ओर से अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उप प्राचार्य श्री सुमेर सिंह ने भी...

गांव में गरीब परिवार के बच्चों के लिए इस संस्था की स्थापना की है।

चित्र
 पचलंगी  जिला नीमकाथाना में गुरुकुल कोचिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक हरीश कुमावत पुत्र गुलाब चंद कुमावत सीक्षाविद्द ने गांव में गरीब परिवार के बच्चों के लिए इस संस्था की स्थापना की है।  जहां काम फीस में बच्चों को गुणवता शिक्षण का करवाया जाता हैं। संस्था में राकेश कुमावत और प्रियंका वर्मा द्वारा क्वालिटी टीचिंग करवा रहे हैं। जहां विशिष्ट अतिथि पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा, रामोतार भादादारा, पंडित पवन शर्मा पचलंगी वाले उपस्थित रहे।