संदेश

जुलाई 17, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उपमहापौर सिंघवी की वार्ड 67 में विजिट, फिनिलूप गतिविधियों का किया निरीक्षण

चित्र
 उपमहापौर सिंघवी की वार्ड 67 में विजिट, फिनिलूप गतिविधियों का किया निरीक्षण  उदयपुर। नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने सेंट पॉल स्कूल, कृष्णापूरा के बाहर हटाए गए कचरा स्टैंड की सराहना करते हुए कहा कि यह कचरा स्टैंड वार्ड 67 के लिए कलंक था जो की पार्षद कुसुम पंवार,फिनिलूप की टीम और वार्ड के नागरिकों के सहयोग से हटाया गया है। पार्षद कुसुम पंवार ने बताया कि वार्ड 67 में फिनिलुप टीम के माध्यम से 6 कचरा स्टैंड को हटाया गया है। हम वार्ड 67 को मॉडल वार्ड बनाएंगे। फिनिलूप सिटी लीड प्रदीप कुमार ने बताया कि फिनिलुप कार्यक्रम के तहत नगर निगम के 12 वार्डों को मॉडल वार्ड बनाने की योजना है। फिनिलूप प्रोग्राम के अंतर्गत समुदाय की मोहल्ला कमेटी गठन, होम कंपोस्टिंग यूनिट तथा सेग्रीगेशन के लिए तरह-तरह की आईईसी गतिविधियां की जाती है। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद कुसुम पंवार, आकाश बागरेचा महेश त्रिवेदी, शीतल गुप्ता सहित वार्ड के प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे। फिनिलूप टीम से योगेश त्रिवेदी, नरेंद्र शर्मा, दीपिका कलाल, सुरेश मेघवाल और गोपाल लोहार भी उपास्थित रहे।

सहस्त्रबाहु नारी शक्ति ने पोलीथीन उपयोग न करने की ली शपथ

चित्र
 सहस्त्रबाहु नारी शक्ति ने पोलीथीन उपयोग न करने की ली शपथ  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन की बैठक काके दी हट्टी रेस्टोरेंट शोभागपुरा मे अध्यक्ष रचना सुहालका की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में संगठन द्वारा समाज सेवा के किये जा रहें कार्यों की चर्चा की गई। संगठन द्वारा "पॉलिथीन मुक्त भारत "की तर्ज पर कपड़े की 50 थैलियां राहगीरों को वितरित की गई । संगठन के सभी नारी शक्ति ने पॉलिथीन उपयोग में नहीं लेने की शपथ ली। साथ ही संगठन की महिलाएं धार्मिक यात्रा कर सकुशल चारधाम यात्रा से शिला पटेल, लेह लद्दाख यात्रा - धारावती सुहालका, वृंदावन यात्रा‌ - लीना जायसवाल एवं अयोध्या यात्रा - मधुबाला जायसवाल, के सकुशल यात्रा करने पर उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया । समारोह का आयोजन शीला पटेल ,जय श्री पटेल, शांता नागर ,लीना जायसवाल ,मधु जायसवाल व अर्पिता जायसवाल किया। खेल - प्रतियोगिताएं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया‌ । संचालन अंजलि टाक ने किया । धन्यवाद कोषाध्यक्ष माधवी सुहालका ने दिया ।

सिद्ध क्षेत्र की तीर्थ वंदना कर गुरु स्मृति दिवस मनाया

चित्र
 सिद्ध क्षेत्र की तीर्थ वंदना कर गुरु स्मृति दिवस मनाया उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री महावीर चेत्यालय महिला परिषद उदयपुर की 35 सदस्याओं के ग्रुप ने सिद्ध क्षेत्र तारंगाजी की वंदना कर गुरु स्मृति दिवस मनाया। श्री महावीर चेत्यालय महिला परिषद की अध्यक्ष अर्चना पटवारी ने बताया कि तारंगाजी सिद्ध क्षेत्र से वरदत्त, सागरदत आदि साढ़े 3 करोड़ मुनि मोक्ष पधारे। यहाँ सिद्ध शिला और कोटि शिला नाम से 2 पर्वत है। जिन पर 700 और 500 सीढिय़ा है। सभी सदस्याओ ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भक्ति गीत, भजन गाते हुए वंदना की। तत्त पश्चात देरोल पश्र्वनाथ, चिंतामनी पाश्र्वनाथ भिलोडा और तपोवन मे अतिशय कारी प्रतिमाओं के दर्शन करते हुए यात्रा पूर्ण की। यात्रा संयोजक अर्चना पटवारी, आशा जसिंगोत, उषा मेहता, अंजना टाया, सुमन जसिंगोत, मधु रतोडिया, साधना, गुण माला और सभी सदस्याओ ने प्रेम, सहयोग और समन्वय का परिचय दिया। गुरु स्मृति में वहाँ पर वृक्षा रोपण भी किया गया। महिला परिषद ने यात्रा सानंद संपन्न होने के उपलक्ष में नेमिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर भगवान को निर्वान लड्डू चढ़ाया गया।

सिंघवी का जन्मोत्सव मनाया

चित्र
 सिंघवी का जन्मोत्सव मनाया   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मेवाड़ के जाने माने समाज धर्मसेवी एवम सरल ब्लड बैंक के संस्थापक डॉ. श्याम एस सिंघवी साहब का जन्मोत्सव आज विभिन्न संगठन संस्थाओं के सानिध्य मे भव्य हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर फैडरेशन ऑफ एनजीओ के राजस्थान प्रदेश के महासचिव एवं श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा, ज्ञानहेल्थ इंस्टिट्यूट सोसाइटी के संस्थापक डॉ. ओपी महात्मा, हिन्द मानव सेवा कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष दिव्य कुमार, मेवाड़ शक्ति कल्याण ट्रस्ट की संस्थापिका बसंती वैष्णव, एसएमएस लोकसेवा संस्थान की विधि सोनी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर संयुक्त रूप से डॉ. श्याम एस सिंघवी को उपरना शॉल पगड़ी पहनाकर प्रतीक चिह्न भेंट करके सिंघवी साहब को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ्य जीवन भविष्य कि शुभ मंगलकामनाएं की है। यह जानकारी फेडरेशन ऑफ एनजीओ राजस्थान प्रदेश महासचिव कुंवर विजय सिंह कच्छवाहा ने दी है।

यूएसए की ग्राफिक डिज़ाइनर रचना दमानी ने किया वरड़ा स्कूल का निरीक्षण

चित्र
 यूएसए की ग्राफिक डिज़ाइनर रचना दमानी ने किया वरड़ा स्कूल का निरीक्षण कहा-गांव-देहातों में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं, प्रोत्साहन देकर कश्ती कर रही अनूठे प्रयास उदयपुर, 17 जुलाई। यूएसए की राजधानी वाशिंगटन डीसी में निवास करने वाली शहर की बेटी और ग्राफिक डिजाइनर रचना लड्ढा दमानी ने मंगलवार को शहर के समीपस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वरड़ा का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए ग्राफिक डिजाइनिंग में कॅरियर बनाने का आह्वान किया। शिक्षा, कला और संस्कृति संरक्षण को समर्पित कश्ती फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित इस विशेष संवाद सत्र की अध्यक्षता फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने की।   इस मौके पर अपने संबोधन में ग्राफिक डिज़ाइनर रचना दमानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में भी कला कौशल छिपा हुआ है, बस उन्हें इस तरह से विभिन्न ख्यातनाम कलाकारों के साथ संवाद के माध्यम से प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कश्ती फाउंडेशन के तत्वावधान में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित हो रही विभिन्न सृजनात्मक गतिविधियों की भी सराहना की और इसे बच्चों के कॅरियर निर्मा...

बीएन संस्थान में वीर केसरी हनुमान के मंदिर का जीर्णोद्धार

चित्र
 बीएन संस्थान में वीर केसरी हनुमान के मंदिर का जीर्णोद्धार  उदयपुर। भूपाल नोबल्स संस्थान परिसर में प्राचीन वीर केसरी हनुमान जी के मंदिर का जीर्णोद्धार आज विधि विधान से पंडितों द्वारा पूजा पाठ और श्लोकों से किया गया और इस प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ इस शिलान्यास के अवसर पर संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष कर्नल प्रोफेसर शिव सिंह सारंगदेवोत और सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, विद्या प्रचारिणी सभा के सदस्य नवल सिंह चुंडावत, कमलेश्वर सिंह कच्छेर और डॉ युवराज सिंह राठौड़, डीन पीजी डॉ प्रेम सिंह रावलोत भी कई गणमान्य अतिथियों के साथ उपस्थित थे। इस मंदिर का कार्य दो महीने में संपूर्ण होने की आशा है यहां पर अत्यंत ही भव्य मार्बल का मंदिर बनवाया जा रहा है जो इसकी शताब्दी यात्रा में यादगार साबित होगा।

महान् गायक स्व. मुकेश कुमार की 101वीं जयंती पर 101 गीतों द्वारा स्वरांजलि 21 जुलाई को

चित्र
 महान् गायक स्व. मुकेश कुमार की 101वीं जयंती पर 101 गीतों द्वारा स्वरांजलि 21 जुलाई को उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की भारतीय सिनेमा संगीत के महान् गायक स्वर्गीय मुकेश कुमार की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के सांस्कृतिक मंच 'सुरों की मंडली' की ओर से आगामी रविवार 21 जुलाई को अशोका पैलेस, सौ फीट रोड, शोभागपुरा में स्वरांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी एवं कार्यक्रम संयोजक ब्रजेश मिश्र ने बताया कि प्रस्तावित स्वरांजलि कार्यक्रम में सुरों की मंडली के सुर साधक 101 गीतों के द्वारा अपने महान् गायक मुकेश जी को सुरों की स्वरांजलि देकर सिनेमा में उनके योगदान को याद करेंगे। संस्थापक मुकेश माधवानी ने इस 101 गीतों के स्वरांजलि कार्यक्रम को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस में दर्ज करवाने के लिए इंटरनेशनल बुक्स ऑफ रिकॉर्ड्स में आवेदन कर दिया है । इस प्रोग्राम में उदयपुर के संगीत प्रेमी अपनी उपस्थिति देंगे ।

डी पी एस, उदयपुर का छात्र सोहन होगा उप राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित

चित्र
 डी पी एस, उदयपुर का छात्र सोहन होगा उप राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल कक्षा सातवीं में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र सोहन विवेकानंद शेटे दैनिक भास्कर जूनियर एडिटर-7 प्रतियोगिता में नेशनल क्वालिफायर बन गया है। दिल्ली में 18 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले विशिष्ट सम्मान समारोह में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड सोहन को दिल्ली में सम्मानित करेंगे। जैसे ही यह खबर विद्यालय को प्राप्त हुई, समूचा विद्यालय परिवार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गौखान्वित महसूस कर रहा है। प्राचार्य संजय नरवरिया ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि सोहन रचनात्मक प्रतिभा का धनी छात्र है। सोहन ने इस प्रतियोगिता में जिले के 50 से अधिक स्कूलों के बीच अपनी एक सर्वश्रेष्ठ पहचान बनायी एवं राज्य स्तर पर क्वालिफाई किया, जहाँ उसने अपने हुनर से जीत हासिल कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी विशिष्ट जगह बना ली। उसे राज्य स्तर पर सफल होने पर दैनिक भास्कर द्वारा स्मार्ट वाँच प्रदान की गई। देश के उपराष्ट्रपति के हाथों इतनी छोटी उम्र में सम्मानित होना हम सभी के लिए अत्यंत गर्व...

राजकीय जिला चिकित्सालय नीमकाथाना में 20 जुलाई, शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
 राजकीय जिला चिकित्सालय नीमकाथाना में 20 जुलाई, शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन पाटन।राजकीय जिला चिकित्सालय नीमकाथाना में 20 जुलाई को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पीएमओ डॉ कमल सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान जो भी रक्तदान करेंगे उन सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।पूर्व में प्रसव पीड़ित महिलाओं को रक्त की जरूरत पड़ने पर सीकर से ब्लड मंगवा कर चढ़ाना पड़ता था जो बहुत रिस्क भरा कार्य था। वर्तमान में हास्पिटल की टीम द्वारा प्राप्त ब्लड़ के संग्रहण से पीड़ित महिलाओं के काम में लिया जा रहा है ताकि जींदगी और मौत से जूझ रही महिलाओं एवं अन्य मरीजों को बचाया जा सके। काफी वर्षों से इस मुहिम की शुरुआत की गई थी जो आज भी लगातार जारी है। रक्तदान महादान है इसलिए हर व्यक्ति को रक्त का दान करना चाहिए। आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी गंभीर व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।

पं. कौशल दत्त शर्मा श्रीलंका ज्योतिष सम्मेलन में मुख्य वक्ता होंगे*

चित्र
 *पं. कौशल दत्त शर्मा श्रीलंका ज्योतिष सम्मेलन में मुख्य वक्ता होंगे*     25 जुलाई से 29 जुलाई तक श्रीलंका में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सनातन धर्म व ज्योतिष महासम्मेलन में क्षेत्र के पं. कौशल दत्त शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य वक्ता होंगे। भगवान परशुराम राष्ट्रीय पण्डित परिषद्  के राष्ट्रीय संगठन मन्त्री आचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 25 जुलाई से श्रीलंका में पांच दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन व विद्वत सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में नीमकाथाना के विख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित कौशल दत्त शर्मा मुख्य वक्ता होंगे। आयोजन समिति द्वारा श्री शर्मा को ज्योतिष, धर्मशास्त्र, सनातन धर्म संरक्षण की विशिष्ट उपलब्धियों को देखते हुए कोलम्बो में *अंतराष्ट्रीय ज्योतिष गौरव सम्मान 2024* प्रदान किया जाएगा। श्री शर्मा राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार तथा गत वर्ष राजस्थान सरकार द्वारा संस्कृत दिवस पर राज्यस्तरीय संस्कृत विद्वत् सम्मान से सम्मानित हो चुके है। अन्तर्राष्ट्रीय ज्योतिष महासम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीलंका यात्रा प...

5 परिडे लगाये

चित्र
 5  परिडे लगाये राधा बाग  चौमु की जानवि शर्मा पुत्री त्रिलोक शर्मा ने अपने दादा श्री पुरषोत्तम शर्मा व दादी श्रीमती       प्रकास शर्मा की प्रेरणा से बेजुबान   पक्षियो के लिये पाच परिडे लगाये इनकी देखभाल माता संगीता शर्मा एवम रुदाश खेजल देखभाल करेगे

जैविक खाद बनाने के प्लान्ट का किया स्काउट गाइड, इको क्लब सदस्यों ने अवलोकन

चित्र
 जैविक खाद बनाने के प्लान्ट का किया स्काउट गाइड, इको क्लब सदस्यों ने अवलोकन राजस्थान राज्य वर्सेस स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर जिला मुख्यालय के तत्वाधान में आज एसडीजी प्रोजेक्ट स्वच्छता एवं कचरा प्रबंधन के तहत नगर परिषद सीकर के बीकानेर बाईपास श्यामपुर रोड पर बने हुए जैविक खाद बनाने के प्रोजेक्ट का बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर , महेंद्र कुमार पारीक सचिव देवीलाल सहायक सचिव, अंकित कुमार शर्मा, मुरलीधर शर्मा वओमप्रकाश रेगर स्काउट मास्टर नेतृत्व में डॉ अंबेडकर छात्रावास समाज कल्याण विभाग वह ज्ञान देव पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीकर,  के स्काउट, मरुधर ओपन रोवर क्रू सीकर, के रोवर व इको क्लब सदस्यों ने अवलोकन किया। वहां पर पौधारोपण करने के बाद नगर परिषद के जैविक खाद प्लांट के कर्मचारियों ने स्काउट वह एक क्लब सदस्यों को विस्तार से खाद बनाने के संबंधी जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर महेंद्र पारीक ने खाद बनाने के उपकरण संबंधी किस प्रकार से घर-घर से सड़ी हुई सब्जी फल , गोबर व अन्य जैविक चीजों को शहर से एकत्रित करके और प्लांट तक पहुंचा कर गोबर व अन्य चीज मिलाकर करीब ढाई माह तक एक स्थान प...

शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर

चित्र
          शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर बीकानेर 17 जुलाई। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान, बीकानेर द्वारा सत्यनारायण पारीक की एक सौ एक वीं जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के सचिव राजाराम स्वर्णकार ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी, नेहरु साक्षरता पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद सत्यनारायण पारीक के जन्म शताब्दी वर्ष की एक सौ एक वीं जयंती के अवसर पर उनके व्यक्तित्व-कृतित्व पर बात होगी। "सत्य स्मृति" संस्थान के कमलकिशोर पारीक ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी नारायणदास रंगा को "सत्य स्मृति" सम्मान अर्पित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन 20 जुलाई शनिवार को नागरी भण्डार की सुदर्शना कला दीर्घा में प्रसिद्ध इतिहासकार प्रो. भंवर भादाणी की अध्यक्षता में सायं 5.15 बजे रखा गया है। कार्यक्रम का संचालन डॉ.नासिर जैदी करेंगे।                        राजाराम स्वर्णकार                               स...

पंडित मदन लाल शर्मा के निर्देशन में योग किया

चित्र
 पंडित मदन लाल शर्मा के निर्देशन में योग किया स्थाई योग कक्षा बराला फार्म हाउस शाहीबाग गार्डन के सामने कचोलिया रोड चोमू पर योगा कराया गया इसमें पत्रकार जनतंत्र की आवाज के विनोद शर्मा एस के मेहरिया विकास अधिकारी जीवन बीमा निगम ओम प्रकाश शर्मा पूर्व रीडर गजानंद शिक्षामित्र  भंवरलाल सेवा नियुक्त  बैंकमैनेजरमहिला सदस्य किरण उपस्थित रहे

पुलिस के पहरे में राजा उदय प्रताप सिंह के करीबी ने हनुमान मंदिर पर की पूजा- अर्चना !

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ पुलिस के पहरे में राजा उदय प्रताप सिंह के करीबी ने हनुमान मंदिर पर की पूजा- अर्चना ! कुंडा में राजा भैया के पिता के हाउस अरेस्ट होने के बाद राजा उदय प्रताप के करीबी निर्भय सिंह ने की रूटीन पूजा। शेखपुर स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान जी को चढ़ाया लड्डू प्रसाद । मंदिर पर मुस्तैद पुलिस ने निर्भय को अकेले मंदिर में कराया प्रवेश। इस बार सुंदरकांड पाठ और सामूहिक तौर पर नहीं हुई पूजा - अर्चना। मंदिर समेत ताजिया जुलूस के रास्ते पर तैनात है भारी पुलिस- फोर्स। मोहर्रम जुलूस के बाद आज रात्रि 9 बजे भदरी किले से आजाद हो सकेंगे राजा भैया के पिता। कुंडा समेत पूरे प्रतापगढ़ में मोहर्रम को लेकर अलर्ट है पुलिस- प्रशासन।

मंत्रियों के साथ चल रही बैठक हुई समाप्त, सीएम ने मंत्रियों को दिए हफ्ते में 2 दिन रात्रि विश्राम के निर्देश*

चित्र
 *मंत्रियों के साथ चल रही बैठक हुई समाप्त, सीएम ने मंत्रियों को दिए हफ्ते में 2 दिन रात्रि विश्राम के निर्देश* सुभाष तिवारी लखनऊ  लखनऊ10 सीटों उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों से मुलाकात की और हर एक ग्रुप से अलग-अलग उनके क्षेत्र का हाल जाना। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सभी दसों ग्रुप को या निर्देश भी दिए गए की सबको अपने प्रभारी क्षेत्र में हफ्ते में दो दिन तक रात्रि विश्राम करनी है जब तक की चुनाव समाप्त न हो जाए। वही मुख्यमंत्री की तरफ से सभी प्रभारी मंत्रियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हर एक ग्रुप को कार्यकर्ताओं के साथ बात करनी है और सबसे ज्यादा फोकस बूथ को मजबूत करने में करना है।