सहस्त्रबाहु नारी शक्ति ने पोलीथीन उपयोग न करने की ली शपथ

 सहस्त्रबाहु नारी शक्ति ने पोलीथीन उपयोग न करने की ली शपथ 



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन की बैठक काके दी हट्टी रेस्टोरेंट शोभागपुरा मे अध्यक्ष रचना सुहालका की अध्यक्षता में रखी गई। बैठक में संगठन द्वारा समाज सेवा के किये जा रहें कार्यों की चर्चा की गई। संगठन द्वारा "पॉलिथीन मुक्त भारत "की तर्ज पर कपड़े की 50 थैलियां राहगीरों को वितरित की गई । संगठन के सभी नारी शक्ति ने पॉलिथीन उपयोग में नहीं लेने की शपथ ली। साथ ही संगठन की महिलाएं धार्मिक यात्रा कर सकुशल चारधाम यात्रा से शिला पटेल, लेह लद्दाख यात्रा - धारावती सुहालका, वृंदावन यात्रा‌ - लीना जायसवाल एवं अयोध्या यात्रा - मधुबाला जायसवाल, के सकुशल यात्रा करने पर उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया । समारोह का आयोजन शीला पटेल ,जय श्री पटेल, शांता नागर ,लीना जायसवाल ,मधु जायसवाल व अर्पिता जायसवाल किया। खेल - प्रतियोगिताएं में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया‌ । संचालन अंजलि टाक ने किया । धन्यवाद कोषाध्यक्ष माधवी सुहालका ने दिया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई