डी पी एस, उदयपुर का छात्र सोहन होगा उप राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित

 डी पी एस, उदयपुर का छात्र सोहन होगा उप राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल कक्षा सातवीं में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र सोहन विवेकानंद शेटे दैनिक भास्कर जूनियर एडिटर-7 प्रतियोगिता में नेशनल क्वालिफायर बन गया है। दिल्ली में 18 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले विशिष्ट सम्मान समारोह में देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड सोहन को दिल्ली में सम्मानित करेंगे। जैसे ही यह खबर विद्यालय को प्राप्त हुई, समूचा विद्यालय परिवार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गौखान्वित महसूस कर रहा है। प्राचार्य संजय नरवरिया ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि सोहन रचनात्मक प्रतिभा का धनी छात्र है। सोहन ने इस प्रतियोगिता में जिले के 50 से अधिक स्कूलों के बीच अपनी एक सर्वश्रेष्ठ पहचान बनायी एवं राज्य स्तर पर क्वालिफाई किया, जहाँ उसने अपने हुनर से जीत हासिल कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी विशिष्ट जगह बना ली। उसे राज्य स्तर पर सफल होने पर दैनिक भास्कर द्वारा स्मार्ट वाँच प्रदान की गई। देश के उपराष्ट्रपति के हाथों इतनी छोटी उम्र में सम्मानित होना हम सभी के लिए अत्यंत गर्व की बात है। सोहन की इस सफलता पर प्रो. वाइस चेयरमेन गोंविद अग्रवाल , उप प्राचार्य राजेश धाभाई व सभी शिक्षकों ने उसके माता-पिता को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई