अलवर जिले में थाना खेरली पुलिस की बड़ी कार्रवाई* *1.30 करोड़ रुपये कीमत के माल की चोरी का खुलासा, अंतर्राज्यीय गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, पांच नामजद आरोपियों की तलाश जारी*

*अलवर जिले में थाना खेरली पुलिस की बड़ी कार्रवाई* *1.30 करोड़ रुपये कीमत के माल की चोरी का खुलासा, अंतर्राज्यीय गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, पांच नामजद आरोपियों की तलाश जारी* *मदर डेयरी मिल्क पाउडर के 1480 बैग किए थे खुर्दबुर्द, इसमें से 50.80 लाख का माल बरामद* जयपुर/अलवर, 20 सितम्बर। अलवर जिले की खेरली थाना पुलिस की टीम ने कंपनी से ट्रक में लोड किए गए माल को खुर्द बुर्द करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा कर गिरोह के एक सदस्य आरिफ खान पुत्र जान मोहम्मद (34) निवासी सुखपुरी थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर खुर्द बुर्द किये माल में से 50.80 लाख रुपए कीमत का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में बिग स्टॉक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी कंपनी का एक ट्रक लेकर ड्राइवर अलीम खान देमकानी कोट्टई हौसुर तमिल नाडू मदर डेयरी फ्रूट वेजिटेबल प्रा० लिमिटेड व एसकेए डेयरी तमिलनाडू से हापुड़ U-P मदर डेयरी मिल्क प्लांट के लिए 04 सितम्बर ...