संदेश

सितंबर 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अलवर जिले में थाना खेरली पुलिस की बड़ी कार्रवाई* *1.30 करोड़ रुपये कीमत के माल की चोरी का खुलासा, अंतर्राज्यीय गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, पांच नामजद आरोपियों की तलाश जारी*

चित्र
 *अलवर जिले में थाना खेरली पुलिस की बड़ी कार्रवाई*  *1.30 करोड़ रुपये कीमत के माल की चोरी का खुलासा, अंतर्राज्यीय गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, पांच नामजद आरोपियों की तलाश जारी*           *मदर डेयरी मिल्क पाउडर के 1480 बैग किए थे खुर्दबुर्द, इसमें से 50.80 लाख का माल बरामद* जयपुर/अलवर, 20 सितम्बर। अलवर जिले की खेरली थाना पुलिस की टीम ने कंपनी से ट्रक में लोड किए गए माल को खुर्द बुर्द करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा कर गिरोह के एक सदस्य आरिफ खान पुत्र जान मोहम्मद (34) निवासी सुखपुरी थाना नगीना जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर खुर्द बुर्द किये माल में से 50.80 लाख रुपए कीमत का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।        एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में बिग स्टॉक लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजर ने रिपोर्ट दी थी कि उनकी कंपनी का एक ट्रक लेकर ड्राइवर अलीम खान देमकानी कोट्टई हौसुर तमिल नाडू मदर डेयरी फ्रूट वेजिटेबल प्रा० लिमिटेड व एसकेए डेयरी तमिलनाडू से हापुड़ U-P मदर डेयरी मिल्क प्लांट के लिए 04 सितम्बर ...

अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन पुरुष महिला प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
 अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन पुरुष महिला प्रतियोगिता संपन्न  उदयपुर । रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विश्वविद्यालय से ससंबद्ध सन कॉलेज ने इस वर्ष सुखाड़िया विश्वविद्यालय के तत्वाधान में आयोजित अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन महिला /पुरुष वर्ग का सफलतापूर्वक आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया। महाविद्यालय निदेशक अरुण मंडोत ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज 18 सितंबर को विश्वविद्यालय खेल परिसर में स्थित अटल बिहारी वाजपेई मल्टीपरपज हॉल में हुआ। अतिथियों के रूप में प्रो शूरवीर सिंह भानावत, प्रो नीरज शर्मा, विक्रमादित्य चौफला एवं डा भीमराज पटेल आदि मौजूद थे आयोजन अध्यक्ष एवं प्राचार्य डॉ प्रीति धुप्पड ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया, जिसमें 13 पुरुष वर्ग एवं 9 महिला वर्ग टीमें थी। प्रतियोगिता के समापन समारोह 19 सितंबर को हुआ। डॉ महेश पालीवाल, जिला खेल अधिकारी, डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान , डॉ हेमराज चौधरी अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की आयोजन सचिव डॉ शुभा सुराणा ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है पुरुष और महिला वर...

इन्तेजामिया कमेटी मोहल्ला धोलीबावड़ी के आम चुनाव कल

चित्र
 इन्तेजामिया कमेटी मोहल्ला धोलीबावड़ी के आम चुनाव कल        उदयपुर। शहर के देहलीगेट अन्दर स्थित मोहल्ला धोलीबावड़ी हुसैनी मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी के आम चुनाव-2024-27 हेतु मतदान कल रविवार को किया जाएगा।        मोहसिन हैदर ने बताया कि इंतेजामिया कमेटी मोहल्ला धोलीबावड़ी हुसैनी मस्जिद के आम चुनाव आगामी 3 वर्षों के लिए करवाए जा रहे हैं जिसमें सदर, सेक्रेट्री व केशियर के पदों पर चुनाव हेतु गुप्त मतदान प्रणाली को अपनाते हुए कल रविवार को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 3:00 तक मतदान किया जाएगा जिसके पश्चात प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त एजेंट के सामने वोटों की गिनती कर चुनाव प्रभारी शेख मुश्ताक हुसैन चंचल पूर्व अनुसंधान अधिकारी एस.आई.ई.आर.टी. द्वारा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

स्वच्छता ही सेवा 2024 के तीसरे दिन निगम अधिकारियों वार्ड में की समझाइश। शहर वासियों को किया जागरूक। कचरा संग्रहण वाहनों में ही कचरा निस्तारण की दिलाई शपथ

चित्र
 स्वच्छता ही सेवा 2024 के तीसरे दिन निगम अधिकारियों वार्ड में की समझाइश। शहर वासियों को किया जागरूक। कचरा संग्रहण वाहनों में ही कचरा निस्तारण की दिलाई शपथ उदयपुर। स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े के तीसरे दिन गुरुवार को नगर निगम द्वारा शहर वासियों के घरों में गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित कर केवल कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में ही डाल कर शहर को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया। गुरुवार को शहर के सभी वार्ड में निगम कर्मचारियों ने वार्ड क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा अभियान में सहयोग हेतु अपील कर अपने घर का कचरा केवल कचरा संग्रहित करने वाले वाहनों में ही डालने को लेकर शपथ भी दिलाई। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान में गुरुवार को निगम कर्मचारियों 70 वार्ड में घूम कर वार्ड वासियों को अपने घरों में गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग कर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में ही डालने की अपील की। शहर के कई गणमान्य निगम अधिकारियों एवं जमादारों के साथ मिलकर जन जागरण अभियान में सहयोग दे रहे हैं। जागरूक वार्ड वासियों ने निगम अधिकारियो...

कैलाश जिला सीकर का संदीप वर्मा पिताजी का नाम सोहनलाल ने पत्रकार जनतंत्र के आवास विनोद शर्मा की प्रेरणा से पांच पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाया।

चित्र
 कैलाश जिला सीकर का संदीप वर्मा पिताजी का नाम सोहनलाल ने पत्रकार जनतंत्र के आवास विनोद शर्मा की प्रेरणा से पांच पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाया। इनकी देखभाल माता संतोष देवी भाई विकास ने की।

छोटी-छोटी सावधानियां से विद्युत के कारण से बचा जा सकता है-- विनोद शर्मा

चित्र
 छोटी-छोटी सावधानियां से विद्युत के कारण से बचा जा सकता है-- विनोद शर्मा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ खाटू श्याम जी के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय द्वितीय तृतीय सोपान टोली रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर में आज संभागीय कार्यालय जयपुर से विनोद कुमार शर्मा  रिटायर्ड विद्युत अधिकारी विद्युत विभाग पधारे इन्होंने सभी स्काउट और गाइड को करंट से कैसे बचा जावे इसके बारे में विस्तार से बताया आज के युग में घरेलू बिजली के उपकरण बरसात के मौसम में करंट आने की बहुत ज्यादा संभावना रहती है इसलिए करंट से बचने के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं इसके बारे में स्काउट और गाइड को जानकारी दी गई आप राजस्थान के सभी जिलों में इस प्रकार की जानकारी देते रहते हैं स्थानीय संघ के प्रधान एडवोकेट जनार्दन जी शर्मा ने और सचिव मनोज कुमार शर्मा ने श्री शर्मा का बाबा श्याम का दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया समय-समय पर स्थानीय संघ पर पधारने का अनुरोध किया ताकि आपके अनुभव का लाभ ्स्काउट एंड गाइड्स को  मिल सके

खाटूश्याम जी के संस्कृत विद्यालय में करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया ।

चित्र
 खाटूश्याम जी के संस्कृत विद्यालय में करंट से बचाव का प्रशिक्षण दिया । राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खाटूश्याम जी में प्राध्यापक विष्णु जी शर्मा के निर्देशन में श्रीमान संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देशानुसार श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्ति विद्युत अभियंता चौमू के हमारे विद्यालय में उपस्थित होकर सभी अध्यापकों और विद्यार्थियों को करंट से बचने के तरीके बताएं । जिसमें डेमो बाबूलाल जी धायल , (पुत्री श्रीमान सुनील कुमार) नूतन दायमा तथा छात्रा मेवा कुमावत ने डेमो किया । अंत में प्राध्यापक विष्णु जी शर्मा ने सबको धन्यवाद दिया ।

खाटूश्यामजी के संस्कृत विद्यालय में पांच पौधे लगाकर सार संभाल का लिया संकल्प

चित्र
 खाटूश्यामजी के संस्कृत विद्यालय में पांच पौधे लगाकर सार संभाल का लिया संकल्प  राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खाटूश्यामजी में प्राध्यापक विष्णुजी शर्मा के निर्देशन में नूतन दायमा द्वारा पांच पौधे लगाए गए जिसमें मुख्य अतिथि पत्रकार विनोद जी तथा प्राध्यापक फूला राम भादू ,बाबूलाल धायल , सुलोचना जी , कुराड़ा राम जी, धर्मेंद्र जी शर्मा तथा छात्रा मेवा ,करिश्मा कविता ने भी अपना सहयोग दिया ।

20 पंथी दिगंबर जैन समाज का रथ महोत्सव पर बड़े उत्साह के साथ तपस्वी 108 मुनि सुमंत्र सागर महाराज की उपस्थिति में समाज जनों डांडिया रथ खेला*

 कुशलगढ़ 20 सितंबर  *20 पंथी दिगंबर जैन समाज का रथ महोत्सव पर बड़े उत्साह के साथ तपस्वी 108 मुनि सुमंत्र सागर महाराज की उपस्थिति में समाज जनों डांडिया रथ खेला*  प्रतिवर्ष की भाती 20 पंथी दिगंबर जैन मंदिर के सामने आज दोपहर 3:00 डांडिया रथ खेलने में जहां वृद्धि महिला पुरुष युवक युयतिया बच्चों ने बड़े उत्साह जोश जय घोष लगाते हुए 3 घंटे तक डांडिया रथ खेला उसके पश्चात  * तपस्वी मुनि सुमंत्र सागर महाराज तपस्या के दौरान रथ यात्रा की अगवानी करते हुए वर्धमान स्थानकवासी श्री संघ अध्यक्ष रजनीकांत खाबरिया के आवास पहुंच कर लकड़ी के पाठ पर बैठकर डांडिया रथ खेल रहे वह समाज जनों को स उत्साहवर्धन कर रहे थे इस दौरान मुनि श्री के दर्शन करने वालों की लंबी कतार लग गई जिसमें राजस्थान मध्य प्रदेश गुजरात के भी श्रावक उपस्थित थे इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष *जितेंद्र अहारी पार्षद नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता रजनीकांत खाबरिया पार्षद नरेश गादीया पार्षद महावीर कोठारी पुर्व पार्षद दिलीप टेलर पार्षद महेंद्र शाह* *मुनि श्री* ने   उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया महाराज श्री के उपस्थिति के बाद ...

जयपुर-रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का बावल स्टेशन पर ठहराव*

चित्र
 *जयपुर-रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का बावल स्टेशन पर ठहराव* रेलवे द्वारा जयपुर-रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा का बावल स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.09.24 से बावल स्टेशन पर 12.56 बजे आगमन व 12.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09636, रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.09.24 से बावल स्टेशन पर 15.21 बजे आगमन व 15.22 बजे प्रस्थान करेगी।

हमारे विचार परम्पराएं ओर बुजुर्गों के अनुभवो का लाभ उठाकर नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण का व्रत लेना चाहिए-जिनेन्द्रमुनि*

चित्र
 *हमारे विचार परम्पराएं ओर बुजुर्गों के अनुभवो का लाभ उठाकर नई पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण का व्रत लेना चाहिए-जिनेन्द्रमुनि* गोगुन्दा 20 सितंबर श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ महावीर जैन गौशाला उमरणा के स्थानक भवन में जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि व्यक्ति भूभाग शासक और संविधान ये चारों राज्य के मूलभूत अंग होते है।भारत ने अपनी आजादी अहिंसा और सत्यग्रह से प्राप्त की थी।आज देश मे लाखो करोड़ों लोग है जो महावीर बुद्ध की अहिंसा के कायल है।देश की सत्ता पर चाहे किसी भी दल का शासन हो,परन्तु सभी की भावना राष्ट्र सेवा जन सेवा की रहनी चाहिए।आज कोई राष्ट्र निर्माण की बात करता है तो उसके पीछे लोगो के षड्यंत्र की बू आती है।गरीबो के उत्थान की ,नारी के सम्मान की कोई बात करता है तो उसको वेवकुफ समझा जाता है।देश भौतिक रूप से सम्पन्न हो गया है।लेकिन देश मे ऐसे भी लोग है जिसको देश का विकास नही भा रहा है।मुनि ने कहा कि बालको को गुरुजन समयानुसार शिक्षा प्रदान कर उनका सर्वांगीण विकास करने का प्रयास भी करते है,मगर समाज मे आकर उनका दूसरा रूप ही प्रकट होता है।बालक को सिखाया कुछ जाता है ओर सीखता कुछ ओर है।आवश्...