संदेश

अगस्त 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वार्ड नंबर 19, गुर्जर कॉलोनी में मास्टर प्लान 2047 के विरोध में आगे की रूप रेखा को लेकर मीटिंग

चित्र
 आज वार्ड नंबर 19, गुर्जर कॉलोनी  में मास्टर प्लान 2047 के विरोध में आगे की रूप रेखा को लेकर मीटिंग की गई तथा सर्वसम्मिति से संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें संघर्ष समिति के अध्यक्ष के लिए रघुवीर प्रसाद मीणा ,उपाध्यक्ष रामचंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष हंसराज गुर्जर ,मंत्री मोती राम गुर्जर , प्रवक्ता कमल किशोर मीणा एवं 27 अन्य सदस्यों को चुना गया। जो आगे के संघर्ष की रणनीति की रूप रेखा तय करेंगे। जैसा कि विदित है , वार्ड नंबर 19 , गुर्जर कॉलोनी के करीब 300 से अधिक भूखंड जहां पर पिछले 30 सालों से लोग भवन बना कर हंसी खुशी जीवन व्यापन कर रहे थे, में मास्टर प्लान 2047 में पार्क क्षैत्र दर्शाया गया है। यदि इस बसी हुई कॉलोनी में मकानों को तोड़ कर पार्क बनाया जाता है , तो 300 से अधिक परिवार इससे प्रभावित होंगे। लोगों ने यहां पर महंगी महंगी जमीन खरीद कर , अपने जीवन की पूरी कमाई लगा कर मकान बनाए थे, लेकिन इस मास्टर प्लान ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। जिससे कई लोग मानसिक तनाव के कारण बीमार भी हो गए हैं।  इसको लेकर पूर्व में कॉलोनी वासियों द्वारा 160 से अधिक आपत्तियां नगरपालिका मे...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का दिवाथर्व विकास फ़ाउंडेशन और इंडियन सोसाइटी फ़ॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट कोटा चैप्टर के साथ एमओयू, छात्रों के प्रशिक्षण व प्लेसमेंट को मिलेगा नया आयाम

चित्र
 *तकनीकी शिक्षा राजस्थान* राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का दिवाथर्व विकास फ़ाउंडेशन और इंडियन सोसाइटी फ़ॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट कोटा चैप्टर के साथ एमओयू, छात्रों के प्रशिक्षण व प्लेसमेंट को मिलेगा नया आयाम शिक्षा से उद्योग तक —विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास और रोज़गार का नया मार्ग -प्रो एस  के सिंह, कुलगुरु कोटा, 28 अगस्त, 2025 राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय-कोटा ने दिवाथर्व विकास फ़ाउंडेशन (DVF) और इंडियन सोसाइटी फ़ॉर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट (ISTD), कोटा चैप्टर के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस ऐतिहासिक साझेदारी का उद्देश्य विद्यार्थियों और संकाय को आधुनिक प्रशिक्षण पद्धतियों, नेतृत्व विकास, औद्योगिक प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं प्लेसमेंट के नए अवसर प्रदान करना है। विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि  समझौते के अंतर्गत तीनों संस्थान मिलकर विशेषज्ञ व्याख्यान, कौशल विकास कार्यक्रम, फैकल्टी डेवलपमेंट, संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएँ और रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण आयोजित करेंगे। इससे न ...

समाज के त्रिलोकचंद मीणा, पदमचंद मीणा एवं प्रेमचंद मीणा पुत्र बेनी प्रसाद मीणा द्वारा एक निर्धन व पिता-विहीन कन्या के साथ गंभीर अन्याय किया

चित्र
 सविनय निवेदन है कि समाज के त्रिलोकचंद मीणा, पदमचंद मीणा एवं प्रेमचंद मीणा पुत्र बेनी प्रसाद मीणा द्वारा एक निर्धन व पिता-विहीन कन्या के साथ गंभीर अन्याय किया गया है। इन लोगों ने कन्या पक्ष से लाखों रुपये के दहेज एवं लगभग 30 लाख रुपये की गाड़ी की अनुचित मांग की। जब यह मांग पूरी नहीं हो सकी तो सगाई तोड़ दी गई। इस कारण से कन्या व उसके परिवार को अत्यंत मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त, त्रिलोकचंद मीणा द्वारा स्टाम्प ड्यूटी की चोरी कर सरकार को लगभग 7 लाख रुपये का नुकसान पहुँचाया गया है। सरकारी दस्तावेजों में धोखाधड़ी करके न केवल सरकार बल्कि पूरे देश के साथ विश्वासघात किया गया है। साथ ही, इन व्यक्तियों ने अपने भाइयों से भी विश्वासघात किया है। नकली अंगूठा लगाकर उनकी भूमि हड़प ली गई और सरकारी करों में भी हेराफेरी की जाती रही है। इनका पता निम्न प्रकार है: मकान नंबर 4088 दर्जियों की गली सूरजपोल बाजार जयपुर। अतः आपसे समस्त समाज व संघ से निवेदन है कि इस मामले को समाज में साझा किया जाए, इसकी निष्पक्ष जाँच करवाई जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। यह कदम समाज में न्याय, भाईच...

माननीय न्यायालय के माध्यम से इस्तगासा से दर्ज हुई एफआईआर जिला अजमेर थाना गंज पुलिस द्वारा पीड़ित गोविंद प्रसाद सैनी को राहत प्रदान की दिशा में उठाया कदम

चित्र
 माननीय न्यायालय के माध्यम से इस्तगासा से दर्ज हुई एफआईआर  जिला अजमेर थाना गंज पुलिस द्वारा पीड़ित गोविंद प्रसाद सैनी को राहत प्रदान की दिशा में उठाया कदम  यह है मामला- न्यायलय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम संख्या 2 अजमेर जिला अजमेर राज इस्तागासा संख्या /2025 गोविन्द सैनी प्त्र श्री श्याम लाल सैनी आयु लगभग 60 वर्ष मकान न 16 जोशी कालोनी ब्रहमपुरी हाल  निवासी मकान न 80,दशहरा कोठी आमेर रोड़ जयपुर राजस्थान,परिवादी बनाम राजाराम मीणा पुत्र  कुष्ण मीणा, निवासी केयर ऑफ ब्राईंट इण्डिया पब्लिक स्कूल सीआरपीएफ गेट के सामने डिफेन्स कोॉलोनी फॉयसागर रोड अजमेर। भगवानसिंह रावत पुत्र  हजारी सिंह रावत निवासी ग्राम कांजीपुरा फॉयसागर रोड अजमेर एवंअन्य अज्ञात 7-8 लोग अभियुक्तगण परिवाद अंतर्गत धारा 210 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 पुलिस थाना गंज जिला अजमेर, राजस्थान अपराध अंतर्गत धारा 303(2) 307 333, 351 (3), 190, 191 (3) व 61 भारतीय न्याय संहिता, 2023 मान्यवर जी यह कि दिनांक 18.06.2025 को समय सुबह 1100 से दोपहर 1230 बजे, की बात है अभियुक्त सं. 1 2 व अन्य 7-8 अन्य ल...

जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य प्रगति पर* *द्वितीय प्रवेश पर सभी स्ट्रक्चरल कार्य पूर्ण, फिनिशिंग कार्य प्रगति पर* *108 मीटर एयर कोनकार्स का स्ट्रक्चरल कार्य पूरा किया गया*

चित्र
 *जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य प्रगति पर*  *द्वितीय प्रवेश पर सभी स्ट्रक्चरल कार्य पूर्ण, फिनिशिंग कार्य प्रगति पर* *108 मीटर एयर कोनकार्स का स्ट्रक्चरल कार्य पूरा किया गया*  रेलवे द्वारा जयपुर स्टेशन का 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकास किया जा रहा है। जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य लगभग 717 करोड़ रूपये की लागत के साथ कार्य किया जा रहा है एवं वर्तमान में कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। जयपुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश (हसनपुरा साइड) में सभी कार्य फिनिंशंग स्टेज पर चल रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के दिशा निर्देशन में जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य चरणबद्ध तरीके से निष्पादित किए जा रहे हैं। जयपुर स्टेशन के द्वितीय प्रवेश (हसनपुरा साइड) में बिल्डिंग, बेसमेंट पार्किंग के सभी कार्य फिनिंशंग स्टेज पर चल रहे हैं। स्टेशन पर मुख्य प्रवेश व द्वितीय प्रवेश को आपस में जोड़ने के लिए 108 ग 95 मीटर का एयर कोनकॉर्स (कुल क्षेत्रफल 10260 वर्ग मीटर) निर्मित किया जा रहा है जिसका...