वार्ड नंबर 19, गुर्जर कॉलोनी में मास्टर प्लान 2047 के विरोध में आगे की रूप रेखा को लेकर मीटिंग

आज वार्ड नंबर 19, गुर्जर कॉलोनी में मास्टर प्लान 2047 के विरोध में आगे की रूप रेखा को लेकर मीटिंग की गई तथा सर्वसम्मिति से संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसमें संघर्ष समिति के अध्यक्ष के लिए रघुवीर प्रसाद मीणा ,उपाध्यक्ष रामचंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष हंसराज गुर्जर ,मंत्री मोती राम गुर्जर , प्रवक्ता कमल किशोर मीणा एवं 27 अन्य सदस्यों को चुना गया। जो आगे के संघर्ष की रणनीति की रूप रेखा तय करेंगे। जैसा कि विदित है , वार्ड नंबर 19 , गुर्जर कॉलोनी के करीब 300 से अधिक भूखंड जहां पर पिछले 30 सालों से लोग भवन बना कर हंसी खुशी जीवन व्यापन कर रहे थे, में मास्टर प्लान 2047 में पार्क क्षैत्र दर्शाया गया है। यदि इस बसी हुई कॉलोनी में मकानों को तोड़ कर पार्क बनाया जाता है , तो 300 से अधिक परिवार इससे प्रभावित होंगे। लोगों ने यहां पर महंगी महंगी जमीन खरीद कर , अपने जीवन की पूरी कमाई लगा कर मकान बनाए थे, लेकिन इस मास्टर प्लान ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। जिससे कई लोग मानसिक तनाव के कारण बीमार भी हो गए हैं। इसको लेकर पूर्व में कॉलोनी वासियों द्वारा 160 से अधिक आपत्तियां नगरपालिका मे...