समाज के त्रिलोकचंद मीणा, पदमचंद मीणा एवं प्रेमचंद मीणा पुत्र बेनी प्रसाद मीणा द्वारा एक निर्धन व पिता-विहीन कन्या के साथ गंभीर अन्याय किया

 सविनय निवेदन है कि समाज के त्रिलोकचंद मीणा, पदमचंद मीणा एवं प्रेमचंद मीणा पुत्र बेनी प्रसाद मीणा द्वारा एक निर्धन व पिता-विहीन कन्या के साथ गंभीर अन्याय किया


गया है।


इन लोगों ने कन्या पक्ष से लाखों रुपये के दहेज एवं लगभग 30 लाख रुपये की गाड़ी की अनुचित मांग की। जब यह मांग पूरी नहीं हो सकी तो सगाई तोड़ दी गई। इस कारण से कन्या व उसके परिवार को अत्यंत मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा है।


इसके अतिरिक्त, त्रिलोकचंद मीणा द्वारा स्टाम्प ड्यूटी की चोरी कर सरकार को लगभग 7 लाख रुपये का नुकसान पहुँचाया गया है। सरकारी दस्तावेजों में धोखाधड़ी करके न केवल सरकार बल्कि पूरे देश के साथ विश्वासघात किया गया है।


साथ ही, इन व्यक्तियों ने अपने भाइयों से भी विश्वासघात किया है। नकली अंगूठा लगाकर उनकी भूमि हड़प ली गई और सरकारी करों में भी हेराफेरी की जाती रही है।


इनका पता निम्न प्रकार है:

मकान नंबर 4088 दर्जियों की गली सूरजपोल बाजार जयपुर।


अतः आपसे समस्त समाज व संघ से निवेदन है कि इस मामले को समाज में साझा किया जाए, इसकी निष्पक्ष जाँच करवाई जाए और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए। यह कदम समाज में न्याय, भाईचारा व आदर्श स्थापित करने में सहायक होगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई