संदेश

अगस्त 22, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सबसे बड़ा नशा तस्कर पुलिस की रिमांड पर सुशील सिंह

चित्र
 सबसे बड़ा नशा तस्कर पुलिस की रिमांड पर सुशील सिंह सुभाष तिवारी लखनऊ *प्रतापगढ़* थाना पट्टी पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर सुशील सिंह को रिमांड पर लेकर नशे के काले कारोबार पर करारा प्रहार किया। सुशील की निशानदेही पर 34.10 ग्राम मेथामफेटामाइन (एमडी) और 21 जुलाई को रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर गोलीकांड में प्रयुक्त ऑडी कार हुई बरामद । पूछताछ में सुशील ने नशे की तस्करी और अवैध संपत्ति अर्जित करने का अपराध स्वीकार किया। इसके खिलाफ थाना पट्टी में एनडीपीएस एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया। एसपी डॉ. अनिल कुमार के कड़े निर्देशों पर यह कार्रवाई पट्टी सर्किल की पुलिस ने दिया अंजाम । वीडियो फुटेज में बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट में दिखने वाला शख्स कोई कमांडो नहीं, बल्कि जिले का कुख्यात नशा तस्कर सुशील सिंह है। जिले के लगभग आधा दर्जन सर्किलों में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, लेकिन पट्टी सर्किल में ही बार-बार बड़ी कार्रवाइयां क्यों?क्या यह सर्किल ऑफिसर मनोज कुमार रघुवंशी की जिद और मेहनत का नतीजा है, जिसने नशे के सरगनाओं पर नकेल कसी? नशे के इस जाल को तोड़ने के लिए पुलिस की जांच तेजी से जारी है।

भीम क्षेत्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, आम नागरिक व छात्र हुए लाभान्वित

चित्र
 भीम क्षेत्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, आम नागरिक व छात्र हुए लाभान्वित भीम / पुष्पा सोनी  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के निर्देशन में आज विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य आमजन तक विधिक सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना रहा। शिविरों के दौरान परा लीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी ने विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चों को “गुड टच और बैड टच” की जानकारी देकर आत्मरक्षा और जागरूकता के महत्व पर बल दिया गया। साथ ही, दिव्यांग बच्चों के लिए उपलब्ध विभिन्न छात्रवृत्तियों, निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं तथा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी प्रदान की गई। सड़क चौराहों से लेकर विद्यालय तक आयोजित इन शिविरों में उपस्थित जनसमूह को लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं और महिला व बाल संरक्षण संबंधी कानूनों के बारे में अवगत कराया गया। पैंफलेट्स वितरित कर लोगों को कानूनी अधिकारों और सेवाओं तक पहुँच बनाने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर के दौरान भंवर सिंह चौहान ने सभी...

कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बच्चों को पिलाई दवा

चित्र
 कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बच्चों को पिलाई दवा  कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे, नशा मुक्ति अभियान का हो सफल क्रियान्वयन :कलक्टर  राजसमंद / पुष्पा सोनी बच्चों और किशोर-किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिये निश्चित समय पर कृमि मुक्ति की दवा लेना आवश्यक है। इससे उनके पोषण स्तर, संज्ञानात्मक विकास और जीवन की गुणवत्ता में सुधार संभव है। यह बात जिला कलक्टर श्री अरूण हसीजा ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के जिला स्तरीय शुभारंभ अवसर पर बालकृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय, कांकरोली में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। श्री हसीजा ने बताया कि कृमि परजीवी के रूप में शरीर में रहते हैं और भोजन से मिलने वाले पोषक तत्वों को खा जाते हैं, जिससे बच्चों के शरीर में पोषण की कमी हो जाती है। उन्होंने बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने, नियमित रूप से हाथ धोने की आदत विकसित करने और स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने किशोर-किशोरियों से आह्वान किया कि वे अपने घर और मोहल्ले में यह सुनिश्चित करें कि 1 वर्ष से 19 वर्ष तक का कोई भी बच्चा कृमि मुक्ति की दवा लेने से ...

उदयपुर के अपूर्व दवे रचेंगे इतिहास, इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में शहर का पहला प्रतिनिधित्व

चित्र
 उदयपुर के अपूर्व दवे रचेंगे इतिहास, इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में शहर का पहला प्रतिनिधित्व उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर राजस्थान के अपूर्व दिनेश दवे आगामी 23-24 अगस्त 2025 को हैदराबाद में आयोजित होने जा रही आईसीएन बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर शहर के पहले एथलीट बनेंगे जो इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करेंगे। आईसीएन एक प्रतिष्ठित वैश्विक फेडरेशन है जो नैचुरल फिटनेस मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग, फिजीक और फैशन इवेंट्स के लिए जाना जाता है। इसकी उपस्थिति 88 देशों में है, और यह फेडरेशन डब्ल्यूएडीए स्तर की टेस्टिंग के साथ शुद्ध, ड्रग-फ्री प्रतियोगिताओं के लिए प्रसिद्ध है। दुनिया भर में इसके 31,000 से अधिक सदस्य हैं। अपूर्व दवे की फिटनेस यात्रा एक बेहद साधारण उद्देश्य से शुरू हुई थी। सिर्फ़ खुद को फिट और स्वस्थ बनाना, लेकिन आज वे 34 वर्ष की उम्र में उस मुक़ाम पर हैं जहां लाखों लोग पहुंचने का सिर्फ सपना देखते हैं। अपूर्व का मानना है कि उम्र महज़ एक संख्या है। शुरुआत करने के लिए कोई सही समय नहीं होता। बस निर्णय लीजिए, और फिर रोज़ उस फैसले पर टिके रहिए। यही माइंडसेट सब कुछ बद...

अंडर 14 में 2 को रजत

चित्र
 अंडर 14 में 2 को रजत उदयपुर जनतंत्र की आवाज। अलवर जिले में आयोजित सीबीएसई जोनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय द विजन एकेडमी स्कूल के दो बच्चों ने अंडर 14 में रजत पदक हासिल किया। विद्यालय के छात्र मित्रांश मेनारिया एवं काव्यांश साल्वीएवं दलप्रभारी हर्षिता तिवारी ने अलवर जिले में आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन दिलाते हुए , उन्हें द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रतिमा सामर ने दोनों छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की दोनों ही छात्र राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 30 दिन शेष, धावकों में उत्साह

चित्र
 वेदांता जिंक सिटी हाफ मैराथन में 30 दिन शेष, धावकों में उत्साह उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । विश्व की सबसे बड़ी एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी, हिन्दुस्तान जिं़क लिमिटेड द्वारा जिं़क सिटी उदयपुर में आयोजित होने वाली वेदांता जिं़क सिटी हाफ मैराथन के दूसरे सरंस्करण में अब 30 दिन शेष है, मैराथन को लेकर देश विदेश के धावकों में उत्साह है।   21 सितंबर 2025 को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित होने वाला यह आयोजन पिछले साल अपनी शानदार सफलता के बाद एक बार फिर दुनिया भर के धावकों और मैराथन दौड़ने वालों को फतेह सागर झील और अरावली पहाड़ियों के चारों और अविस्मरणीय दौड़ का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करता है। इस वर्ष, वेदांता जिं़क सिटी हाफ मैराथन केवल फिटनेस के बारे में नहीं, बल्कि समुदाय, समावेशिता और उद्देश्य को लेकर आयोजित की जा रही है। प्रतिस्पर्धी दौड़ के साथ-साथ, इस आयोजन में बहुचर्चित रेस विद चैंपियंस भी शामिल होगा, जहाँ दिव्यांग बच्चे एक समर्पित दौड़ में भाग लेंगे। हिन्दुस्तान जिंक़ इस मैराथन के माध्यम से नंदघर परियोजना के रन फार जीरो हंगर अभियान में भी सहयोग करेगा जो कि कुपोषण को दूर कर...

गौ माता संवर्धन कार्यक्रम 24 अगस्त को टाउन हॉल प्रांगण में

चित्र
 गौ माता संवर्धन कार्यक्रम 24 अगस्त को टाउन हॉल प्रांगण में उदयपुर जनतंत्र की आवाज । विश्व हिंदू परिषद उदयपुर महानगर द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में परिषद के चित्तौड़ प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह  राव द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि परिषद का एक प्रमुख कार्य क्षेत्र गौ सेवा, गो रक्षा और गो संवर्धन भी है। परिषद मानती है कि गौ माता भारतीय संस्कृति कृषि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी कारण विश्व हिंदू परिषद  अपने गौ सेवा एवं संवर्धन आयाम के तहत देशभर में विभिन्न गौ सेवा कार्य करते हैं। जिसमें मुख्य रूप से गौशालाओं का संचालन और संरक्षण करना,  गौ वध रोकना, गायों की चिकित्सा एवं पोषण सेवा करना, गौ उत्पादों का प्रचार प्रसार करना, गौ सेवा के लिए जन जागरण और प्रशिक्षण कार्य करना, प्राकृतिक आपदा के समय गायों को आश्रय देना इन्हीं सब उद्देश्यों को लेकर *राष्ट्र संत मनोज्ञाचार्य  पुलक सागर जी गुरुदेव के आशीर्वाद से विश्व हिंदू परिषद उदयपुर महानगर इकाई एवं आचार्य पुलक सागर चातुर्मास समिति 2025 उदयपुर द्वारा गौ माता संवर्धन कार्यक्रम  24 अगस्त रविवार ...

गांधीनगर जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में* *फिनिशिंग कार्य प्रगति पर* *वाणिज्यिक गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कंसल्टेंट एजेन्सी नियुक्त*

चित्र
 *गांधीनगर जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य अंतिम चरण में* *फिनिशिंग कार्य प्रगति पर* *वाणिज्यिक गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए कंसल्टेंट एजेन्सी नियुक्त*  रेलवे द्वारा जयपुर के उपनगरीय स्टेशन गांधीनगर जयपुर का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ विकास किया जा रहा है। गांधीनगर जयपुर के पुनर्विकास का कार्य लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत के साथ कार्य किया जा रहा है एवं वर्तमान में कार्य अंतिम चरण में चल रहा है एवं सभी कार्य फिनिंशंग स्टेज पर चल रहे हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार महाप्रबन्धक श्री अमिताभ के दिशा निर्देशन में गांधीनगर जयपुर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य अंतिम चरण में है। स्टेशन पर मुख्य और द्वितीय प्रवेश की बिल्डिंग का कार्य पूरा हो गया है और फिनिशिंग कार्य चल रहा है। स्टेशन पर 72 मीटर चौड़ाई के एयर कोनकॉर्स का कार्य भी पूर्ण हो गया है। गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर वाणिज्यिक गतिविधियों के निष्पादन तथा स्थान के बेहतर उपयोग के लिए कंसल्टेंट एजेन्सी की नियुक्ति की गई है। यह एजेन्सी सभी मापदंडों का अध्यय...

राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर शुरू स्काउट प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन में अपनाए -लोरा

चित्र
 राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर शुरू स्काउट प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन में अपनाए -लोरा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में स्थानीय संघ प्रशिक्षण केंद्र बनाथला स्थानीय संघ दाता में दिनांक 21 से 25 अगस्त तक आयोजित राज्य पुरस्कार स्काउट प्रशिक्षण शिविर का छीतरमल लोरा उपाध्यक्ष जिला कोसिल स्काउट गाइड  ने ध्वजारोहण के साथ उद्घाटन किया गया । छीतर मल लोरा ने कहा कि स्काउट गाइड के प्रशिक्षण केंद्र पर किसी प्रकार की कमी नहीं आनी दी जाएगी स्काउट सदस्य अच्छे से अच्छा प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने जीवन को सफल बनाएं। शिविर में स्थानीय  दांता, रीगस ,खाटू श्याम जी, अजीतगढ़, नीमकाथाना के स्काउट भाग ले रहे हैं। आंदोलन का इतिहास ,सिटी के संकेत हाथ के इशारे ,निरीक्षण,  यूनिफॉर्म, शिविर कला ध्वजों के बारे में बहुत ही शानदार और महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है राज्य पुरस्कार के स्काउट प्रशिक्षणार्थियों को  रामलाल चौधरी, प्रभु दयाल कुमावत, हनुमान प्रसाद सिंघल,हेमराज कुंमावत और जगदीश प्रसाद, फूल मोहम्मद, अन्य स्टाफ  द्वारा प्रदान किया जा रहा ...

विद्याधर नगर गर्ल्स कॉलेज में 'महिला सुरक्षा कानून जागरूकता कार्यक्रम' का आयोजन किया गया*

चित्र
 * **विद्याधर नगर गर्ल्स कॉलेज में 'महिला सुरक्षा कानून जागरूकता कार्यक्रम' का आयोजन किया गया*  विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में  विद्याधर नगर पुलिस थाना के सहयोग से महिला सुरक्षा कानून जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इंस्पेक्टर श्रीमती शोभा ,विद्याधर नगर पुलिस थाना रही । उन्होंने अपने संबोधन में  महिला सुरक्षा से जुड़े हुए कानूनो के बारे में जानकारी प्रदान की और सशक्त नारी ,जिम्मेदारी हमारी !के स्लोगन के साथ छात्राओं को सदैव अपराधों के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया।  उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न संबंधी जानकारी महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 पर व साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 1930  पुलिस कंट्रोल नंबर 100/ 112  व्हाट्सएप नंबर 8764 86 8200  निर्भया हेल्पलाइन नंबर 8764866090 -94 व  चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जा सकती है । साथ ही उन्हो...

सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने जन्माष्टमी उत्सव मनाया

चित्र
 सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने जन्माष्टमी उत्सव मनाया  कुमार मिश्रा राजस्थान उदयपुर सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने  होटल रघु महल में जन्माष्टमी उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया ।  कार्यक्रम का शुभारंभ लड्डू गोपाल को झूले में बिठाकर और उनकी बहुत सुंदर झांकी सजाकर किया गया ।  अस्थल आश्रम मंदिर  भजन मंडली ने एक से एक भक्ति - भाव भरे मधुर भजन गाए और सभी नारी शक्तियों ने बहुत झूम कर - नाच कर भजनों का आनंद लिया ।  आरती की गई ।  फिर भगवान कृष्ण पर आधारित बहुत ही अद्भुत हाउजी गेम खिलवाया गया जो अपने आप में अनोखा था । इस  जन्माष्टमी विशेष तंबोला के लिए स्पेशल कार्ड छपवाए गए। जिनमें मोर पंख प्रिंट थे और उन पर नंबर लिखे गए थे । हर गेम के पूरा होने पर गोपी कृष्ण ,  राधा कृष्ण , गोपी बांसुरी इस तरह के शब्द बोलकर बताना था । 17  पुरस्कार इस गेम के लिए दिए गए ।   सभी महिलाओं को राधारानी और गोपियों की तरह सज कर आईं । इनमें से बेस्ट ड्रेस के  पुरस्कार दिए गए । प्रथम पुरस्कार प्रीति टांक , द्वितीय पुरस्कार गायत्री चौधरी और तृतीय पुरस्का...

लोकसभा में पारित किया ऑनलाइन गेमिंग विधेयक इससे भारत को मिलेगा बढ़ावा , बैटिंग और जूआ पर प्रतिबंध****

चित्र
 *लोकसभा में पारित किया ऑनलाइन गेमिंग विधेयक इससे भारत को मिलेगा बढ़ावा , बैटिंग और जूआ पर प्रतिबंध**** * केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की ऑनलाइन गेमिंग विधायक आज बुधवार को लोकसभा में पारित किया गया जिससे पैसों के लालच में एंड्रॉयड फोन पर जो भी गेम ऑनलाइन गेम जिसमें रुपए जीते भी जाते हैं , और हारे भी जाते हैं।उस पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया । और साथ ही भारत में ई स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा और और बैटिंग  और जुआ पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया । अश्वनी वैष्णव ने कहा कि समाज और सरकारी राजस्व में से प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा समाज को ही चूनते हैं। क्योंकि हमारा समाज विकसित और प्रबुद्ध होगा ,तो ही हमारा भारत देश विकसित और विश्व में प्रथम स्थान पर होगा। प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमेशा ही समाज को महत्व दिया और इसी समाज के महत्व के कारण आज इस विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया ।। सरकार ने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन गेमिंग खेलने वालों को कोई सजा नहीं मिलेगी बल्कि जो सेवा प्रदाता एजेंसी और अन्य माध्यमों से ऑनलाइन ऑनलाइन गेमिंग जिसमें जीतने वा...

कलयुग के श्री राम अवतार बाबा रामदेव जी की भविष्यवाणी

चित्र
 *कलयुग के श्री राम अवतार बाबा रामदेव जी की भविष्यवाणी ****** यह सब को विदित है ::: की रामदेव जी ने जीवित समाधि ली थी , समाधि लेने से पहले *तंवर राजपूत को एक वरदान दिया था कि आप लोग किसी के कहने पर या मोह के वशीभूत होकर मेरी समाधि को खोदना मत* आपकी हर पीढ़ी में मेरे जैसा पीर ,योद्धा और तेजस्वी जन्म लेता रहेगा।।। बाबा रामदेव जी ने समाधि लेने से पूर्व समस्त शोक संतृप्त जन-जन समुदाय को भी आध्यात्मिक उपदेश दिए थे।  राजपूत तंवरों को वरदान देकर भाद्रपद सुदी एकादशी विक्रम संवत 1422 को रामदेव जी ने जीवित समाधि ली।। बाद में अलौकिक रूप से प्रकट होकर रामदेव जी ने अपने प्रिय जनों को साक्षात परचे दिए थे। एक पर्चा रामदेव जी ने अपने प्रिय जनों को दिया, और दूसरा पर्चा अपने मौसेरें भाई हड़बूजी को दिया।, भाई हड़बू जी सांखला को दिया था ।। जिस पर तंवर  राजपूतों ने विश्वास नहीं किया,,, और रामदेव जी के दिए वरदान कि मेरी समाधि को खोदना मत ।।का उल्लंघन करके , नकारकर उसे समाधि को खोद दिया था।  *हुआ कुछ तो यह था* कि हड़बूजी सांखला को जब पता लगा ,कि रामदेव जी ने जीवित समाधि ली है । तो वह अपने ...

वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ, की मासिक बैठक संपन्न हुई

चित्र
 वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ, की मासिक बैठक संपन्न हुई   राकेश जैन राजस्थान उदयपुर विज्ञान समिति के प्रांगण में संयोजिका डॉ. पुष्पा जी कोठारी एवं अध्यक्ष श्रीमती कंचन जी सोनी के सानिध्य में संपन्न हुई। भाद्रपद माह में आयोजित इस विशेष बैठक में लगभग 90 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। बैठक का मुख्य विषय “पुरुषार्थ और भाग्य” रहा। उपस्थित वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि मनुष्य का पुरुषार्थ और कर्म ही उसे आगे बढ़ाते हैं, जबकि भाग्य पूर्वनिर्धारित होता है। दोनों के संतुलन से ही सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ना संभव है। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि विषय को रोचक रूप देने के लिए सांप-सीढ़ी के खेल का आयोजन किया गया, जिसमें सरल सामान्य ज्ञान प्रश्नों के माध्यम से “पुरुषार्थ और भाग्य” की अवधारणा को समझाया गया। यदि नंबर सांप पर आता तो प्रतिभागी नीचे उतर जाते, जबकि सीढ़ी पर आने पर ऊपर बढ़ते। चार चक्रों में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. पुष्पा कोठारी, श्रीमती कंचन  सोनी एवं श्री प्रकाश तातेड़ ने किया। इसके पश्चात् श्रीमती मंजू सरूपरिया द्वारा “हाउ जी” गेम आयोजित किया गया...

स्वच्छता की अलख जगाने जोन उपायुक्त कर रहे माइक से जनजागरण, दुकान के बाहर डस्टबिन रखें, नहीं फिर होगी कार्रवाई*

चित्र
*स्वच्छता की अलख जगाने जोन उपायुक्त कर रहे माइक से जनजागरण, दुकान के बाहर डस्टबिन रखें, नहीं फिर होगी कार्रवाई* *सुबह वार्डो में तो शाम को बाजारों में किया जा रहा निरीक्षण* *आयुक्त के निर्देश के बाद चारों जोन में चलाया जा रहा सघन स्वच्छता अभियान, गंदगी में पर की जा रही सख्त कार्रवाई* जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को लेकर हेरिटेज निगम अधिकारी अब सख्त एक्शन मोड में आ गए है। आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देशों के बाद सभी जोन उपायुक्त जोन क्षेत्र के वार्डो में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है। इस दौरान जोन उपायुक्त घर घर जाकर फीडबैक भी ले रहे है, साथ ही आमजन को कचरा हूपर में ही डालने के लिए जागरूक कर रहे है। इसके अलावा शाम को बाजारों में जाकर दुकानों के बाहर डस्टबिन चेक किया जा रहा है। माइक से अनाउंस कर आगाह भी किया जा रहा है कि अगर आपकी दुकान के बाहर डस्टबिन नहीं मिला तो चलानी कार्रवाई की जाएगी। तीन बार के बाद दुकान सीज भी की जाएगी। *किशनपोल जोन में उपायुक्त दिलीप भांभनी ने किया निरीक्षण, गंदगी पाए जाने पर किया 27 हजार का चालान* किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बाजारों में जाकर ...