सबसे बड़ा नशा तस्कर पुलिस की रिमांड पर सुशील सिंह
सबसे बड़ा नशा तस्कर पुलिस की रिमांड पर सुशील सिंह सुभाष तिवारी लखनऊ *प्रतापगढ़* थाना पट्टी पुलिस ने कुख्यात नशा तस्कर सुशील सिंह को रिमांड पर लेकर नशे के काले कारोबार पर करारा प्रहार किया। सुशील की निशानदेही पर 34.10 ग्राम मेथामफेटामाइन (एमडी) और 21 जुलाई को रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर गोलीकांड में प्रयुक्त ऑडी कार हुई बरामद । पूछताछ में सुशील ने नशे की तस्करी और अवैध संपत्ति अर्जित करने का अपराध स्वीकार किया। इसके खिलाफ थाना पट्टी में एनडीपीएस एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया। एसपी डॉ. अनिल कुमार के कड़े निर्देशों पर यह कार्रवाई पट्टी सर्किल की पुलिस ने दिया अंजाम । वीडियो फुटेज में बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट में दिखने वाला शख्स कोई कमांडो नहीं, बल्कि जिले का कुख्यात नशा तस्कर सुशील सिंह है। जिले के लगभग आधा दर्जन सर्किलों में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है, लेकिन पट्टी सर्किल में ही बार-बार बड़ी कार्रवाइयां क्यों?क्या यह सर्किल ऑफिसर मनोज कुमार रघुवंशी की जिद और मेहनत का नतीजा है, जिसने नशे के सरगनाओं पर नकेल कसी? नशे के इस जाल को तोड़ने के लिए पुलिस की जांच तेजी से जारी है।