सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने जन्माष्टमी उत्सव मनाया
सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने जन्माष्टमी उत्सव मनाया
कुमार मिश्रा राजस्थान उदयपुर सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने होटल रघु महल में जन्माष्टमी उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ लड्डू गोपाल को झूले में बिठाकर और उनकी बहुत सुंदर झांकी सजाकर किया गया । अस्थल आश्रम मंदिर भजन मंडली ने एक से एक भक्ति - भाव भरे मधुर भजन गाए और सभी नारी शक्तियों ने बहुत झूम कर - नाच कर भजनों का आनंद लिया । आरती की गई । फिर भगवान कृष्ण पर आधारित बहुत ही अद्भुत हाउजी गेम खिलवाया गया जो अपने आप में अनोखा था । इस जन्माष्टमी विशेष तंबोला के लिए स्पेशल कार्ड छपवाए गए। जिनमें मोर पंख प्रिंट थे और उन पर नंबर लिखे गए थे । हर गेम के पूरा होने पर गोपी कृष्ण , राधा कृष्ण , गोपी बांसुरी इस तरह के शब्द बोलकर बताना था । 17 पुरस्कार इस गेम के लिए दिए गए । सभी महिलाओं को राधारानी और गोपियों की तरह सज कर आईं । इनमें से बेस्ट ड्रेस के पुरस्कार दिए गए । प्रथम पुरस्कार प्रीति टांक , द्वितीय पुरस्कार गायत्री चौधरी और तृतीय पुरस्कार तृप्ति टांक को दिया गये । बहुत ही स्वादिष्ट - सात्विक भोजन और पेडे , पंजीरी , पंचामृत , केलों के प्रसाद के साथ सभी को विदाई दी गई । इस शानदार कार्यक्रम की आयोजक राजकुमारी , लता , कमला , चंद्रकांता , सुमति , रेखा , रचना , स्मारिका , रेखा और कृष्णा सुहालका थीं । कार्यक्रम में अध्यक्ष निर्मला जायसवाल ने गणगौर घाट पर होने वाले चुनरी महोत्सव में संगठन की ओर से ₹5100/- की राशि सहयोग देने की घोषणा की । इसी कड़ी में आगामी कार्यक्रम की आयोजक संस्था उदयपुर ट्रैकिंग ग्रुप ने निर्मला का अभिनंदन ऊपरणा ओढा कर किया और समस्त सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन की सदस्याओं को इस कार्यक्रम में सक्रियता पूर्वक भाग लेने के लिए मनवार की व आमंत्रण दिया । संगठन की सदस्य प्रमिला टांक का जन्मदिन केक काटकर , हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष कल्पना पूर्बिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें