भीम क्षेत्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, आम नागरिक व छात्र हुए लाभान्वित
भीम क्षेत्र में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन, आम नागरिक व छात्र हुए लाभान्वित
भीम / पुष्पा सोनी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के तत्वावधान में तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के निर्देशन में आज विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का उद्देश्य आमजन तक विधिक सेवाओं की पहुँच सुनिश्चित करना रहा।
शिविरों के दौरान परा लीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी ने विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए बच्चों को “गुड टच और बैड टच” की जानकारी देकर आत्मरक्षा और जागरूकता के महत्व पर बल दिया गया। साथ ही, दिव्यांग बच्चों के लिए उपलब्ध विभिन्न छात्रवृत्तियों, निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं तथा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी प्रदान की गई।
सड़क चौराहों से लेकर विद्यालय तक आयोजित इन शिविरों में उपस्थित जनसमूह को लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं और महिला व बाल संरक्षण संबंधी कानूनों के बारे में अवगत कराया गया। पैंफलेट्स वितरित कर लोगों को कानूनी अधिकारों और सेवाओं तक पहुँच बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर के दौरान भंवर सिंह चौहान ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विभिन्न निःशुल्क छात्रवृति योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विद्यालय में अज़माल सिंह रावत, कैलाश सिंह, सुशीला जी वी तनु वर्मा आदि उपस्थित रहे।
इन शिविरों ने न केवल विद्यार्थियों में उत्साह जगाया, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी यह संदेश दिया कि जागरूकता ही बदलाव की पहली सीढ़ी है। लोगों ने बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने में सहयोग देने और समाज को शिक्षित एवं सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें