गौ माता संवर्धन कार्यक्रम 24 अगस्त को टाउन हॉल प्रांगण में
गौ माता संवर्धन कार्यक्रम 24 अगस्त को टाउन हॉल प्रांगण में
उदयपुर जनतंत्र की आवाज । विश्व हिंदू परिषद उदयपुर महानगर द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में परिषद के चित्तौड़ प्रांत उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राव द्वारा प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि परिषद का एक प्रमुख कार्य क्षेत्र गौ सेवा, गो रक्षा और गो संवर्धन भी है। परिषद मानती है कि गौ माता भारतीय संस्कृति कृषि स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी कारण विश्व हिंदू परिषद अपने गौ सेवा एवं संवर्धन आयाम के तहत देशभर में विभिन्न गौ सेवा कार्य करते हैं। जिसमें मुख्य रूप से गौशालाओं का संचालन और संरक्षण करना, गौ वध रोकना, गायों की चिकित्सा एवं पोषण सेवा करना, गौ उत्पादों का प्रचार प्रसार करना, गौ सेवा के लिए जन जागरण और प्रशिक्षण कार्य करना, प्राकृतिक आपदा के समय गायों को आश्रय देना इन्हीं सब उद्देश्यों को लेकर *राष्ट्र संत मनोज्ञाचार्य पुलक सागर जी गुरुदेव के आशीर्वाद से विश्व हिंदू परिषद उदयपुर महानगर इकाई एवं आचार्य पुलक सागर चातुर्मास समिति 2025 उदयपुर द्वारा गौ माता संवर्धन कार्यक्रम 24 अगस्त रविवार प्रातः 8:15 पर टाउन होल नगर निगम में आयोजित किया जा रहा है जिसमे राष्ट्र संत मनोज्ञाचार्य श्री पुलक सागर जी गुरुदेव का प्रबोधन प्राप्त होगा* एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं केंद्रीय परामर्श समिति के सदस्य श्री हुकुमचंद जी सावला विशिष्ट अतिथि गौ सेवा एवं संवर्धन क्षेत्र में परिषद द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देंगे। प्रेस वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष सुशील मूंदड़ा महानगर मंत्री आकाश सोनी बजरंग दल संयोजक अजय सालवी सुशील जांगिड़ मनीष विजयवर्गी भूपेंद्र गांधी मनीष पटेल विभाग संगठन मंत्री पवन पवन जी विभाग संयोजक ललित लोहार विभाग सहमंत्री अशोक प्रजापत आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें