विद्याधर नगर गर्ल्स कॉलेज में 'महिला सुरक्षा कानून जागरूकता कार्यक्रम' का आयोजन किया गया*
* **विद्याधर नगर गर्ल्स कॉलेज में 'महिला सुरक्षा कानून जागरूकता कार्यक्रम' का आयोजन किया गया*
विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में विद्याधर नगर पुलिस थाना के सहयोग से महिला सुरक्षा कानून जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी के द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता इंस्पेक्टर श्रीमती शोभा ,विद्याधर नगर पुलिस थाना रही । उन्होंने अपने संबोधन में महिला सुरक्षा से जुड़े हुए कानूनो के बारे में जानकारी प्रदान की और सशक्त नारी ,जिम्मेदारी हमारी !के स्लोगन के साथ छात्राओं को सदैव अपराधों के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न संबंधी जानकारी महिला गरिमा हेल्पलाइन 1090 पर व
साइबर फ्रॉड हेल्पलाइन 1930
पुलिस कंट्रोल नंबर 100/ 112
व्हाट्सएप नंबर 8764 86 8200 निर्भया हेल्पलाइन नंबर 8764866090 -94 व
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर दी जा सकती है । साथ ही उन्होंने राजकोप सिटीजन ऐप सभी को डाउनलोड करने को प्रेरित किया ।उन्होंने कहा राजस्थान पुलिस हर कदम आपके साथ है। शोभा जी ने आगे बताया कि छात्राएं अपने साथ हो रहे गलत बर्ताव की शिकायत पुलिस के राजकोप ऐप्प के माध्यम से कर ,नजदीकी पुलिस से संपर्क स्थापित कर सकती हैं। छात्राओं ने अपने मोबाइल में राजकोप ऐप डाउनलोड किया और उसके इस्तेमाल को प्रैक्टिकल रूप में भी समझा। अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम प्रभारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सुमन ढाका, पंकज कुमारी प्रभारी इकाई द्वितीय व महेश कुमार कुमावत और बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें