उदयपुर के अपूर्व दवे रचेंगे इतिहास, इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में शहर का पहला प्रतिनिधित्व

 उदयपुर के अपूर्व दवे रचेंगे इतिहास, इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में शहर का पहला प्रतिनिधित्व


उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर राजस्थान के अपूर्व दिनेश दवे आगामी 23-24 अगस्त 2025 को हैदराबाद में आयोजित होने जा रही आईसीएन बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर शहर के पहले एथलीट बनेंगे जो इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिस्पर्धा करेंगे।

आईसीएन एक प्रतिष्ठित वैश्विक फेडरेशन है जो नैचुरल फिटनेस मॉडलिंग, बॉडीबिल्डिंग, फिजीक और फैशन इवेंट्स के लिए जाना जाता है। इसकी उपस्थिति 88 देशों में है, और यह फेडरेशन डब्ल्यूएडीए स्तर की टेस्टिंग के साथ शुद्ध, ड्रग-फ्री प्रतियोगिताओं के लिए प्रसिद्ध है। दुनिया भर में इसके 31,000 से अधिक सदस्य हैं। अपूर्व दवे की फिटनेस यात्रा एक बेहद साधारण उद्देश्य से शुरू हुई थी। सिर्फ़ खुद को फिट और स्वस्थ बनाना, लेकिन आज वे 34 वर्ष की उम्र में उस मुक़ाम पर हैं जहां लाखों लोग पहुंचने का सिर्फ सपना देखते हैं।


अपूर्व का मानना है कि उम्र महज़ एक संख्या है। शुरुआत करने के लिए कोई सही समय नहीं होता। बस निर्णय लीजिए, और फिर रोज़ उस फैसले पर टिके रहिए। यही माइंडसेट सब कुछ बदल देता है।


उल्लेखनीय है कि अमेरिका की आईटी कंपनी में प्रतिदिन लगभग 9-10 घंटे फुल-टाइम काम करने के बावजूद, और अपने शरीर को बिल्कुल विपरीत सर्केडियन रिद्म में ढालते हुए भी, अपूर्व ने समय निकालकर मांसपेशियां बनाई और फिटनेस हासिल की।


अगर अपूर्व इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीत दर्ज करते हैं, तो उन्हें बाली (इंडोनेशिया) और अन्य अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। केवल वेजिटेरियन प्राकृतिक फूडस पर शारीरिक सौष्ठव होना एवम् मांस पेशियों का निर्माण अत्यन्त ही कठिन होता है। अपूर्व की  उपलब्धि सिर्फ उदयपुर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान और उन लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है जो सोचते हैं कि अब देर हो चुकी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई