लोकसभा में पारित किया ऑनलाइन गेमिंग विधेयक इससे भारत को मिलेगा बढ़ावा , बैटिंग और जूआ पर प्रतिबंध****
*लोकसभा में पारित किया ऑनलाइन गेमिंग विधेयक इससे भारत को मिलेगा बढ़ावा , बैटिंग और जूआ पर प्रतिबंध****
*
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया की ऑनलाइन गेमिंग विधायक आज बुधवार को लोकसभा में पारित किया गया जिससे पैसों के लालच में एंड्रॉयड फोन पर जो भी गेम ऑनलाइन गेम जिसमें रुपए जीते भी जाते हैं , और हारे भी जाते हैं।उस पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया ।
और साथ ही भारत में ई स्पोर्ट्स को बढ़ावा दिया जाएगा और और बैटिंग और जुआ पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया ।
अश्वनी वैष्णव ने कहा कि समाज और सरकारी राजस्व में से प्रधानमंत्री मोदी जी हमेशा समाज को ही चूनते हैं। क्योंकि हमारा समाज विकसित और प्रबुद्ध होगा ,तो ही हमारा भारत देश विकसित और विश्व में प्रथम स्थान पर होगा।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने हमेशा ही समाज को महत्व दिया और इसी समाज के महत्व के कारण आज इस विधेयक को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया ।।
सरकार ने स्पष्ट किया कि ऑनलाइन गेमिंग खेलने वालों को कोई सजा नहीं मिलेगी बल्कि जो सेवा प्रदाता एजेंसी और अन्य माध्यमों से ऑनलाइन ऑनलाइन गेमिंग जिसमें जीतने वाले को रुपए मिलते हैं ऐसे गेमिंग पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया गया जिससे कि विशेष तौर से हमारे युवा पीढ़ी जो की ऑनलाइन गेमिंग में अपने अपने माता-पिता का भी पैसा लगा देते हैं और फिर भी आखिर में उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है इसी भयंकर समस्या को मध्य नजर रखते हुए वर्तमान केंद्र सरकार ने उपरोक्त कानून भारतीय संविधान में 130 वां संशोधन करके यह कानून ध्वनिमत से आज बुधवार, दिनांक 20/8/ 25 पारित किया।
रिपोर्टर:::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें