संदेश

जून 15, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देश ही नहीं विश्व की सर्वश्रेष्ठ हिन्दुस्तान जिंक की माइंस में 200 से अधिक महिला इंजीनियर

चित्र
 देश ही नहीं विश्व की सर्वश्रेष्ठ हिन्दुस्तान जिंक की माइंस में 200 से अधिक महिला इंजीनियर उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हिन्दुस्तान जिंक की सभी खनन एवं परिचालन इकाईयों में खनन में महिला अंतर्राष्ट्रीय दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। कंपनी की राजपुरा दरीबा काॅम्प्लेक्स की राजपुरा दरीबा एवं एसके माइंस, जावर माइंस, रामपुरा आगूचा, कायड़ एवं चंदेरिया लेड जिं़क स्मेेल्टर में केक काट कर महिला इंजीनियर एवं कर्मचारियों ने खनन क्षेत्र में विकास की अपनी प्रतिबद्धतता दोहरायी। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरूण मिश्रा ने कहा कि, देश की वृद्धि और विकास की मजबूत यात्रा, विविध विचारों और दृष्टिकोणों के साथ उद्योग के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान हैं। हमारा ध्यान न केवल अपने कर्मचारियों को बेहतर बनाने पर है, बल्कि उन सभी उभरती और महत्वाकांक्षी महिला खनन इंजीनियरों के लिए मार्ग प्रशस्त करना है जो आगे बढ़ना चाहती हैं। वेदांता समूह और देश की सबसे बड़ी और जस्ता, सीसा और चांदी की एकमात्र उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक में 200 से अधिक खनन इंजीनियरों सहित 600 से अधिक ...

गुरुदेव पुष्कर मुनि महाराज का तीन दिवसीय संयम शताब्दी समारोह

चित्र
 - गुरुदेव पुष्कर मुनि महाराज का तीन दिवसीय संयम शताब्दी समारोह उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। अखिल भारतवर्षीय श्री गुरु पुष्कर संगठन समिति उदयपुर की ओर से शुक्रवार को नवकार महामंत्र के आराधक, साधना के शिखर पुरूष, विश्वसंत उपाध्याय गुरुदेव पुष्कर मुनि महाराज का तीन दिवसीय संयम शताब्दी समारोह के दूसरे दिन शनिवार को 131 से अधिक चारपहिया वाहनों नमन यात्रा निकाली गई। अध्यक्ष संजय भण्डारी एवं मंत्री श्याम झगड़ावत ने बताया कि शनिवार सुबह 6.15 बजे शास्त्री सर्कल स्थित श्री तारक गुरु जैन ग्रंथालय पर महाश्रमण गुरुदेव जिनेन्द्र मुनि के मांगलिक एवं नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी ने जैन ध्वज दिखाकर १३१ से अधिक चार पहिया वाहन की नमन यात्रा को गोगुन्दा सेमटाल स्थित गुरु पुष्कर तीर्थ पावन धाम के लिए रवाना किया। चार पहिया वाहन रैली में सबसे आगे खुली जिप्सी में गुरुदेव पुष्कर मुनि महाराज बड़ी सी फोटो रखी थी। उसके बाद डीजे बैण्ड अपनी मधुर स्वर लहरियां बिखेरते हुए चल रहे थे। सभी गाडिय़ों पर जैन ध्वजों एवं लाल रिबन से दुल्हन की तरह सजाई गई। उदयपुर से निकलने पर मार्ग में जगह-जगह नमन यात्रा का स्वा...

26 जून कम्पनी एनएसई एवं बीएसई में होगी सूचीबद्ध

चित्र
 26 जून कम्पनी एनएसई एवं बीएसई में होगी सूचीबद्ध उदयपुर उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। उदयपुर संभाग में फाईनेंस क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड आगामी 19 से 21 जून तक अपना आईपीओ लाकर एनएसई एवं बीएसई के मुख्य बोर्ड पर लिस्ट होने जा रही है । कम्पनी को सेबी, एनएसई एवं बीएसई द्वारा आईपीओ के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। कम्पनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार जैन ने बताया कि इसके अन्तर्गत बाजार से लगभग 132 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश लेने का लक्ष्य है । कम्पनी करीब एक करोड़ दस लाख शेयर लेकर आ रही है। प्राप्त निवेश को अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल करने में लगाएगी । डायरेक्टर दीपेश जैन ने बताया कि कम्पनी के इस आईपीओ में मर्चेंट बैंकर ग्रीटेक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड है साथ ही रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट (आरटीए) बिग शेयर सर्विस प्राईवेट लिमिटेड है । कम्पनी 26 जून को एनएसई एवं बीएसई के मुख्य बोर्ड पर लिस्ट होगी ।

स्काउट गाइड अभिरुचि कौशल विकास शिविर में सी पी आर ट्रैनिंग का आयोजन

चित्र
 स्काउट गाइड अभिरुचि कौशल विकास शिविर में सी पी आर ट्रैनिंग का आयोजन हृदय गति रुकने पर तुरंत प्राथमिक उपचार करके जीवन बचाया जा सकता है-डॉ एन डी मिश्रा  आज राधाकृष्ण मारू बालिका विद्यालय में संचालित राजस्थान स्काउट गाइड ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में लायन्स क्लब सीकर सनराइज एवं जैन सी पी आर ट्रेनिंग सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सी ओ एल एस कंप्रेशन ओनली लाईफ सपोर्ट के ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें स्काउट्स एवम् अभिरुचि हस्कारा लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर के सदस्यों को जीवन रक्षक ट्रेनिंग दी गई।  कार्यक्रम में सर्व प्रथम बसंत कुमार लाटा (सी ओ स्काउट )ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तत्पश्चात लायंस क्लब सीकर सनराइज की अध्यक्ष एम जे एफ लायन डॉ संपत्ति मिश्रा ने ट्रेनिंग की रूपरेखा एवम् उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य वक्ता एवम् प्रोजेक्ट चेयरपर्सन लायन डॉ एन डी मिश्रा ने सी पी आर के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे अचानक हार्ट के बंद हो जाने पर सिर्फ दो हाथो का उपयोग कर व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। कहां की हृदय गति रुकने पर तुरंत प्राथमिक उपचा...

धरती पर गंगा अवतरण की तिथि है गंगा दशमी

चित्र
 धरती पर गंगा अवतरण की तिथि है गंगा दशमी दश पापों को हरने की शक्ति है गंगा दशमी के दिन तीर्थस्नान में। इसीलिए कहते हैं गंगा दशहरा। भगवान श्री राम ने सेतुबंध रामेश्वरम् की स्थापना की थी इस दिन  यह जानकारी "जनतन्त्र की आवाज" के श्री विनोद कुमार शर्मा को ज्योतिर्विद पं. कौशल दत्त शर्मा ने देते हुए बताया कि आज ज्येष्ठ शुक्ल दशमी है जो गंगा दशहरा के नाम से प्रसिद्ध है।     *ज्येष्ठशुक्लदशम्यां गङ्गावतार:। इयं दशहरासंज्ञिका।*     ज्येष्ठ शुक्ला दशमी मां गंगा के अवतरण और सेतुबंध रामेश्वरम् महादेव की स्थापना के लिए प्रसिद्ध है। इसे गंगा दशहरा कहते हैं। जो इस वर्ष 16 जून 2024 रविवार को हस्त नक्षत्र में आ रहा है।       हम सबको इस महान पावन पर्व पर प्रातः स्नान करते समय गंगा मैया का ध्यान कर गंगा मैया से प्रार्थना करनी चाहिए कि मैया मेरे द्वारा नित्य प्रति किए जा रहे दश प्रकार के विशेष पापों का हरण करे। ऐसी आर्त प्रार्थना गंगा नदी में स्नान करते हुए कलिकाल कल्मष हारिणी पतित पावनी मां गंगा से करनी चाहिए।      मां गंगा इसी दिन स्वर्गलो...

पिम्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईन्स ने लांच किया बीसीए कोर्स

चित्र
 पिम्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्युटर साईन्स ने लांच किया बीसीए कोर्स उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दक्षिण राजस्थान के विद्यार्थियों के करियर को नयी उड़ान देने के लिए साई तिरूपति विश्वविद्यालय उदयपुर ने एक नया बीसीए कोर्स लांच किया है। वर्तमान समय की मांग को देखते हुए यहां पर प्रायोगिक शिक्षा पर आधारित इस कोर्स के लिए सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश प्रारम्भ हो गये हैं। यह जानकारी संघ चेयरमैन आशीष अग्रवाल ने प्रेसवार्ता में दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष देवर्षि मेहता, डॉ. नरेन गोयल, डायरेक्टर डॉ. रिमझिम गुप्ता, प्रो. प्रेसिडेंट पियुष जवेरिया, इंडस्ट्री एक्सपर्ट भास्कर गर्ग, प्रिंसिपल विप्रा सुखवाल एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे। आशीष अग्रवाल ने बताया कि आज का समय कम्प्युटर का है कई विद्यार्थी बेचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन कोर्स करना चाहते हैं लेकिन ज्यादातर स्थानों पर पारम्परिक शिक्षण विधि से ही पढ़ाया जाता है इस कारण विद्यार्थियों को अच्छी जॉब नहीं मिल पाती है। हमारा लक्ष्य है विद्यार्थियों को प्रयोगिक ज्ञान देना ताकि उनका करियर अच्छा बन सके। देवर्षि मेहता और डॉ. नरेन गोयल ने ब...

विक्स की गोली अब हो गई बड़ी" विक्स ने पॉवरहाउस रनवीर सिंह के साथ सबसे बड़ी खबर का खुलासा किया

चित्र
 "विक्स की गोली अब हो गई बड़ी" विक्स ने पॉवरहाउस रनवीर सिंह के साथ सबसे बड़ी खबर का खुलासा किया उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विक्स ने पॉवरहाउस ब्रांड एंबेसडर रनवीर सिंह के साथ आज विक्स की सबसे बड़ी खबर, "विक्स की गोली अब हो गई बड़ी" की घोषणा की, जिसमें लगभग दो दशकों में भारत के प्रतिष्ठित त्रिकोणीय विक्स कफ ड्रॉप्स के 'डबल पॉवर्ड परिवर्तन' का अनावरण किया गया। पीएंडजी इंडिया में कैटेगरी लीडर, कंज्यूमर हैल्थकेयर, साहिल सेठी ने कहा, "ब्रांड की प्रतिष्ठित जिंगल, 'विक्स की गोली लो, खिच खिच दूर करो' फौरन उस पुराने समय की यादों में ले जाती है, जब विक्स कफ ड्रॉप्स ने सन 1960 से भारतीयों की कई पीढ़ियों को बिना खिच-खिच के बोलने में मदद की थी। हमारे ग्राहक क्या चाहते हैं, यह समझकर और उनके द्वारा दी गई जानकारी को अपने उत्पाद के फॉर्मुलेशन और पैकेजिंग में शामिल करके इस विरासत को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता के साथ हम दशकों में सबसे बड़ी खबर पेश करने के लिए उत्साहित हैं कि हम अपनी प्रतिष्ठित त्रिकोणीय विक्स कफ ड्रॉप्स का पहला डबल पॉवर्ड परिवर...