*शेखावाटी सन्मार्ग- पाक्षिक पत्रिका के वार्षिक अंक “धरती धोरां री” विशेषांक का विमोचन समारोह सम्पन्न* नीमकाथाना। सम्पादक श्री शशिकान्त जोशी लक्ष्मणगढ़ की “धरती धोरा री” पुस्तक का लोकार्पण ज्योतिर्विद पं. हनुमान प्रसाद जोशी की अध्यक्षता एवं आचार्य प्रवर श्री नटवर लाल जी जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित विशेष समारोह में नीम का थाना में सम्पन्न हुआ। "धरती धोरां री" पुस्तक शेखावाटी के आंचलिक पर्यटन के वास्तविक स्वरूप एवं संभावनाओं को समर्पित है। इस अवसर पर शेखावाटी तोरावाटी पर्यटन विकास विषयक जनपदीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत विद्वान, वरिष्ठ शिक्षाविद् , साहित्यकार, कवि आचार्य श्री नटवरलाल जी जोशी ने पुस्तक के साहित्यिक एवं सामयिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री विष्णु चेतानी, अरावली शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य साहित्यकार श्री कल्याण प्रसाद जी मीणा, श्री दौलतराम जी गोयल, सीडीपीओ श्री संजय जी चेतानी, आयकर अधिकारी श्री श्रीराम जी मीणा, प्रो. श्री भंवर लाल जी शर्मा...