संदेश

फ़रवरी 27, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भगवान झूलेलाल जयंती प्रेस से मिलिए कार्यक्रम

चित्र
 जयपुर जयपुर सिंधी समाज द्वारा भगवान झूलेलाल की झांकियां तथा एक्वाड़ा महोत्सव मनाया जा रहा है इस संबंध में सिंधी समाज जयपुर शहर एक प्रेस से मिलिए कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें झूलेलाल जयंती व अन्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया गया

*कुशलगढ़ सड़क हादसे में पत्रकार ललित गोलेछा की पुत्री महिमा कांठेड़ के देवर* *आदित्य कांठेड़ की मौत

चित्र
 *कुशलगढ़  सड़क हादसे में पत्रकार ललित गोलेछा की पुत्री महिमा कांठेड़ के देवर* *आदित्य कांठेड़ की मौत व*  *ससुर अजीत कांठेड़ गंभीर घायल इंदौर में उपचार जारी दामाद सिद्धार्थ कांठेड़और महिमाका हॉस्पिटल में उपचार नागदा हॉस्पिटल में किया गया कुशलगढ़ पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष ललित गोलेछा की पुत्री के ससुराल के लोग जो मध्य प्रदेश के प्रतिष्ठित परिवार अजीत कांठेड़ के पुत्र की निधन का समाचार सुनते ही नागदा शहर में शोक की लहर छा गई। सोमवार को हुई अंतिम संस्कार में हजारों लोगों शरीक होकर व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें। नम आंखों से मोक्ष धाम पर दी श्रद्धांजलि शव यात्रा मेंराजेश धाकड़ चितरंजन सेठिया बिल्डर्स रवि कांठेड़ पराग कोठारी शीतल सेठिया गौरव सेठिया मेरीवाली धारोलिया भेरुलाल धार ओरिया एडवोकेट महेंद्र जैन सेठिया पंकज मारु तेज बहादुर सिंह चौहान शरद जैन सुरेंद्र काकरिया मुकेश धोखा मोती सिंह शेखावत बाबू दादा गुर्जर गोवर्धन यादव विशाल गुर्जर भेरूलाल टाक पंकज जैन श्रेयस त्रिवेदी अंकित राठौर अभिषेक नाहर विष्णु गुर्जर विवेक भाई अमन काठेड़ राजेंद्र बरणीया कमलेश बड़नगर सुशील रतलाम राके...

राजस्थान विद्युत सेवा निवृत कर्मचारी संघ की बैठक*

चित्र
 *राजस्थान विद्युत सेवा निवृत कर्मचारी संघ  की बैठक*  आज दिनांक 27 फरवरी 2023 को राजस्थान सेवा निवृत विद्युत कर्मचारी संघ सीकर जिला कार्यकारिणी की बैठक सबलपुरा पॉवर हाऊस स्थित बीएमएस कार्यालय में सम्पन्न हुई । संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ख्याली राम लाटा ने बताया कि बैठक में राज्य सरकार द्वारा सेवानिवृत कर्मचारियों को OPS के विकल्प सम्बन्धी आदेश मे दी गई शर्तों के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए सर्व सम्मति से राज्य सरकार को विरोध पत्र लिखकर व्यावहारिक सुझाव देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा संघ की नियमित बैठक मुख्यालय के बाहर खण्ड स्तर पर भी आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया है। आगामी बैठक 20अप्रेल को रींगस में की जायेगी।

श्री ऋषि कुल b.ed कॉलेज में सात दिवसीय S U P W (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य) कैंप का हुआ शुभारंभ*

चित्र
 *श्री ऋषि कुल b.ed कॉलेज में सात दिवसीय S U P W (समाजोपयोगी उत्पादन कार्य) कैंप का हुआ शुभारंभ* *b.ed प्रशिक्षणार्थी अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर को पहचान कर समाज में उपयोगी कार्य कर सकता है - प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर रेखा शर्मा* *लक्ष्मणगढ़* आज श्री ऋषि कुल b.ed कॉलेज में सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ किया गया *सात दिवसीय कैंप के प्रथम दिन अतिथियों ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ऋषि कुल b.ed के प्रशिक्षणार्थियों ने सर्वे के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी आम जनों के लिए भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली अनेक योजनाओं के बारे में अवगत करवाया* आज महाविद्यालय में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया *जिनमें नाटक प्रतियोगिता, विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता, एकल गायन प्रतियोगिता, सामूहिक गायन प्रतियोगिता एवं नृत्य प्रतियोगिता रखी गई* प्रशासनिक अधिकारी *डॉ़ रेखा शर्मा ने महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों को अपने उद्बोधन में कहा कि इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर प्रशिक्षणार्थी अपने अंदर छुपे हुनर को पहचान कर जीवन में सफल हो सकते हैं और अपने जीवन को...

इको क्लब सदस्यों ने स्मृति वन का भ्रमण किया व प्रदर्शनी का अवलोकन किया

चित्र
इको क्लब सदस्यों ने स्मृति वन का भ्रमण किया व प्रदर्शनी का अवलोकन किया माधव सागर पर किया श्रमदान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड वह नेशनल ग्रीनकोर के तत्वावधान में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से जिला स्तरीय प्रकृति अध्ययन शिविर का आयोजन स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर आयोजित किया जा रहा है l स्काउट एवं इको क्लब सदस्यों ने बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर के नेतृत्व में राजीव गांधी स्मृति वन का भ्रमण किया एवं वहां पर पर्यावरण चेतना प्रकृति संरक्षण वन्य जीव संरक्षण की लगी हुई शानदार प्रदर्शनी का अवलोकन किया ।    शिविर के दौरान सभी स्काउट्स को टी-शर्ट ,पेन ,कॉपी कैप, बैग , पानी की बोतल, शिविर की ओर से निशुल्क प्रदान की गई । क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें इको क्लब सदस्य में स्काउट गाइड ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । अलीताब धोबी , देवी लाल जाट, नरेश कुमार ने परिंडा अभियान के बारे में बहुत ही शानदार जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर गौरैया चिड़िया के लिए अधिक से अधिक घोसले लगाने व प्रकृति को बचाने का सभी स्काउट गाइड सदस्यों ने संकल्...

शेखावाटी सन्मार्ग- पाक्षिक पत्रिका के वार्षिक अंक “धरती धोरां री” विशेषांक का विमोचन समारोह सम्पन्न*

चित्र
 *शेखावाटी सन्मार्ग- पाक्षिक पत्रिका के वार्षिक अंक “धरती धोरां री” विशेषांक का विमोचन समारोह सम्पन्न* नीमकाथाना।      सम्पादक श्री शशिकान्त जोशी लक्ष्मणगढ़ की “धरती धोरा री” पुस्तक का लोकार्पण ज्योतिर्विद पं. हनुमान प्रसाद जोशी की अध्यक्षता एवं आचार्य प्रवर श्री नटवर लाल जी जोशी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित विशेष समारोह में नीम का थाना में सम्पन्न हुआ।     "धरती धोरां री" पुस्तक शेखावाटी के आंचलिक पर्यटन के वास्तविक स्वरूप एवं संभावनाओं को समर्पित है। इस अवसर पर शेखावाटी तोरावाटी पर्यटन विकास विषयक जनपदीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृत विद्वान, वरिष्ठ शिक्षाविद् , साहित्यकार, कवि आचार्य श्री नटवरलाल जी जोशी ने पुस्तक के साहित्यिक एवं सामयिक महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री विष्णु चेतानी, अरावली शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य साहित्यकार श्री कल्याण प्रसाद जी मीणा, श्री दौलतराम जी गोयल, सीडीपीओ श्री संजय जी चेतानी, आयकर अधिकारी श्री श्रीराम जी मीणा, प्रो. श्री भंवर लाल जी शर्मा...

सांसद और विधायक के नाम का घंट बांधकर जताया विरोध*

चित्र
 *सांसद और विधायक के नाम का घंट बांधकर जताया विरोध*  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं की पांच दिनों से चल रही तालाबंदी शनिवार को भी जारी रही। इस दौरान तहसील के अधिवक्ताओं ने सांसद संगम लाल गुप्ता व सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के नाम का घंट तहसील गेट पर बांधकर सिर के बाल बनवाते हुए प्रतीकात्मक विरोध जताया। तहसील क्षेत्र के 124 गांव को काटकर सदर तहसील में शामिल किए जाने से आक्रोशित हैं। अधिवक्ताओं का मंगलवार से तहसील में तालाबंदी का कार्यक्रम चल रहा है। शनिवार को तहसील गेट पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधारमण मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष नारायण सिंह, बार के अध्यक्ष सुरेश सिंह, विपिन सिंह, चंदन सिंह, वरुण पाण्डेय, अमरजीत शर्मा सहित दर्जनों अधिवक्ता तहसील गेट पर एकत्रित हुए। अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर नारेबाजी करते हुए सांसद व विधायक के नाम का घंट बनवाया और बाद में कुर्सी लगाकर सिर के बाल भी बनवाए गए। अब 13 दिन बाद अन्य क्रिया कर्म भी किया जाएगा। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधारमण मिश्र ने बताया कि तालाबंदी प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल न किए जाने तक जारी रहेगी।

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद पड़ोसी जिलों में सघन तालशी अभियान!

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद पड़ोसी जिलों में सघन तालशी अभियान! प्रतापगढ़ जिले की सीमा पर सक्रिय हुई पुलिस। हाइवे समेत लिंक मार्गों पर एक्टिव हुई पुलिस। हत्या के बाद से ही हाइवे पर सघन नाकाबंदी। अमेठी -कोहड़ौर सीमा क्षेत्र पर पुलिस की सघन चेकिंग। प्रयागराज सीमा पर सघन चेकिंग। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर कोहड़ौर बॉर्डर पर छीड़ा में थाना प्रभारी अजीत शुक्ल भारी पुलिस बल के साथ कर रहे चेकिंग। पुलिस की नाकेबंदी से हाइवे पर अलर्ट!