सांसद और विधायक के नाम का घंट बांधकर जताया विरोध*

 *सांसद और विधायक के नाम का घंट बांधकर जताया विरोध*


 सुभाष तिवारी लखनऊ


पट्टी तहसील के अधिवक्ताओं की पांच दिनों से चल रही तालाबंदी शनिवार को भी जारी रही। इस दौरान तहसील के अधिवक्ताओं ने सांसद संगम लाल गुप्ता व सदर विधायक राजेंद्र मौर्य के नाम का घंट तहसील गेट पर बांधकर सिर के बाल बनवाते हुए प्रतीकात्मक विरोध जताया। तहसील क्षेत्र के 124 गांव को काटकर सदर तहसील में शामिल किए जाने से आक्रोशित हैं। अधिवक्ताओं का मंगलवार से तहसील में तालाबंदी का कार्यक्रम चल रहा है।

शनिवार को तहसील गेट पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधारमण मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता हर्ष नारायण सिंह, बार के अध्यक्ष सुरेश सिंह, विपिन सिंह, चंदन सिंह, वरुण पाण्डेय, अमरजीत शर्मा सहित दर्जनों अधिवक्ता तहसील गेट पर एकत्रित हुए। अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर नारेबाजी करते हुए सांसद व विधायक के नाम का घंट बनवाया और बाद में कुर्सी लगाकर सिर के बाल भी बनवाए गए। अब 13 दिन बाद अन्य क्रिया कर्म भी किया जाएगा। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधारमण मिश्र ने बताया कि तालाबंदी प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल न किए जाने तक जारी रहेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला