डब्ल्यूपीएसएफ द्वारा स्पेशल बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह जयपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री राज कन्या , सचिव उमा सोनी, सलाहकार एड.सुदेश शर्मा के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष डॉ.माधुरी शर्मा ,कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान की अनुशंसा और प्रदेश महासचिव डॉ.अंजलि सुनेजा की सहमती एवं कार्यक्रताओं के सहयोग से " उम्मीद संस्था स्पेशल स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र " जो की मानसिक , कमजोर , आर्टिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल, पाल्सी, बोलने में असमर्थ, सीखने में धीमापन, शारीरिक दिव्यांगता, व अन्य सभी प्रकार के बच्चों का स्कूल है। इस समारोह के अवसर पर बच्चों को खान पान, मिठाई सामग्री , बेस्ट टीचर , बेस्ट एक्टिविटी स्टूडेंट्स को गिफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र वूमेन पावर सोशलिटी फांउडेशन जयपुर की ओर से सम्माननीय अतिथि राजकन्या राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार राष्ट्रीय संयोजक , डॉ.नजमा खातून जोईया एसोसिएट प्रोफेसर हेड ऑफ डिपार्टमेंट सोशल साइंस, श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी, हनुमानगढ़ जंक्शन , डॉ .माधुरी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष कन्या जन्म...