संदेश

अगस्त 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
 मुद्रक प्रकाशक संपादक गोपाल गुप्ता के लिए 12 महारानी प्रिंटर्स 12 वैष्णो कॉलोनी कालवाड़ रोड जयपुर से मुद्रित होकर प्लॉट नंबर 62 श्रीश्याम बिहार? नागल जैसा बोर झोटवाड़ा जयपुर से प्रकाशित संपादक गोपाल गुप्ता मोबाइल नंबर 9649086 558 RNINO2015\RAJHIN/65738

श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ (सीकरश्री भगवानदास तोदी पीजी महाविद्यालय में 79वां स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन

चित्र
 श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ (सीकर श्री भगवानदास तोदी पीजी महाविद्यालय में 79वां स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन लक्ष्मणगढ़ (सीकर) 15 अगस्त 2025 स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में 79वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा राष्ट्र सम्मान में एक परेड का आयोजन किया गया। एन.सी.सी. कैडेट निकिता सैन ने मंच का संचालन करते हुये बताया कि उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत और एन.सी.सी. अधिकारी ले. डॉ. नरेश कुमार वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान के माध्यम से देशभक्ति के जज्बे को अभिव्यक्त किया गया। इसके उपरान्त एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई और एन.सी.सी. गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में एन.सी.सी. अधिकारी ले. डॉ. नरेश कुमार वर्मा द्वारा उपस्थित महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों, रोवर्स रेंजर्स, एन एस एस छात्रों, व्याख्याताओं, कर्मचारियों व अतिथियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए नव...

ब्रह्मदेव जागरण मंच का पौधारोपण के साथ मनाया गया 79 स्वतंत्रता दिवस

चित्र
 ब्रह्मदेव जागरण मंच का पौधारोपण के साथ मनाया गया 79 स्वतंत्रता दिवस  पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती : सत्येन्द्र तिवारी  सुभाष तिवारी लखनऊ मान्धाता :  ब्रह्मदेव जागरण मंच ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर ब्रह्मदेव जागरण मंच ब्लॉक अध्यक्ष प्रभाकर पाण्डेय व महामंत्री राजकुमार मिश्र के संयोजकत्व में मांधाता ब्लॉक स्थित छतौना ग्राम सभा में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । 15 अगस्त सन 1947 को भारत ने ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त की यह दिन हमें न केवल हमारे पूर्वजों के संघर्ष और बलिदान को याद दिलाता है बल्कि देश के प्रति हमारे कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है इसी को आत्मसात करते हुए ब्रह्मदेव जागरण मंच का पौधारोपण के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है । इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने कहा कि पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है यदि पेड़ पौधे ना होते तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं इसलिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए और वृक्षारोपण कार्यक्रम चलात...

एमजीजीएस अहीरों की ढाणी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, भामाशाह ने किया सहयोग

चित्र
 एमजीजीएस अहीरों की ढाणी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, भामाशाह ने किया सहयोग पाटन। एमजीजीएस अहीरों की ढाणी विद्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश यादव एवं प्रधानाचार्य श्रीमती रेणु यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं – श्रीमती सुषमा रामा, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्रीमती पूजा सांगवान, श्रीमती नितिश यादव एवं श्रीमती सपना यादव की उपस्थिति में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अपने विचार व्यक्त की गई। कार्यक्रम का संचालन मेहर सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ भी की गईं। भामाशाह  सज्जन कुमार ने विद्यालय को एक कंप्यूटर व प्रिंटर भेंट करने की घोषणा की, वहीं ग्राम सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव ने विद्यालय को एक माइक सेट व विद्यार्थियों के लिए प्रसादी, मिठाई व विशिष्ट उपहार भेंट किए।  इस अवसर पर ग्राम के गण...

राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच चूरू के पदाधिकारी का हुआ स्वागत कार्यक्रम*

चित्र
 *राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण  मंच चूरू के पदाधिकारी का हुआ स्वागत कार्यक्रम* **** रतनगढ़ पोद्दार गेस्ट हाउस में किया गया भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित।  राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी का स्वागत कार्यक्रम बुधवार को पोद्दार गेस्ट हाउस में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के समक्ष हुआ । वंदे मातरम गायन के साथ मंचासीन अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वागत कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया ।।। स्वागत कार्यक्रम में शहर के कई सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य जनों ने संरक्षण मंच के नवनियुक्त जिला प्रभारी अरविंद इंदौरिया, जिला अध्यक्ष शिव भगवान सोनी, जिला महामंत्री अनूप पीपलवां ,जिला सचिव रामचंद्र प्रजापत ,राम अवतार पांडे ,भजन लाल पारीक, मधु श्रीमाली ,कालूराम तंवर विनय दाधिच, शंकर लाल धतरवाल का भी भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। समाजसेवी प्रकाश चंद्र पारीक ,मनीराम पवार , वरिष्ठ नेता सीताराम गुर्जर, दल्लू सिंह लुंछं भी मंचासीन अतिथि थे  !! इस अवसर पर जिला प्रभारी अरविंद इंदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर...

हमारे राष्ट्रीय यह प्रतीक की दुर्दशा

 *पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर तिरंगे झंडे पर अशोक चक्र की जगह अर्धचंद्र जी हां यही है आई एन आई ए गठबंधन ममता बनर्जी****** यह हमारे धर्मनिरपेक्ष भारत ,अखंड भारत के लिए धब्बा सा बन गया है। कोलकाता (पश्चिम बंगाल) ? सोचिए कि अगर आप एक भारतीय होने के नाते अपने आप अपने साथ हो रहे छल का विरोध नहीं कर पा रहे हैं । तो आप किस दिशा में जा रहे हैं  । 1947 में मेरे देश को मिली आजादी , हमारा संविधान और हमारे कानून सब इन दुष्ट ताकतों के नए-नए कानून के आगे बेअसर हो जाएंगे,, यह यह तय है ! इसलिए लिए हम भी कोशिश यही करें ,, कि हमारे सामने इस्राइल जैसी स्थिति में न आए ,, *इसके लिए भारत सरकार, दिल्ली वर्तमान केंद्र सरकार के अधीन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एवं वहां के डीजीपी और मुख्य सचिव ??? क्या हावड़ा ब्रिज के ऊपर एक नया ही यह तिरंगे का स्वरूप दिया जा रहा है??? क्या यह आपको आदेश दिया है, ममता बनर्जी ने या अपनी यह शिक्षा से लगा रहे हैं। *यह हमारे राष्ट्रीय प्रतीक के आन- बान - शान , यह तिरंगे का अपमान है*। इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त  नियमानुसार कानूनी कार्यवाही हो। इसके खिलाफ हम आश...

आदर्श नगर जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा की भ्रष्टाचारी आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल के पास गैर कानूनी अवैध निर्माण लाखों रुपए लेकर बनवाया

चित्र
 आदर्श नगर जोन उपायुक्त युगांतर शर्मा की भ्रष्टाचारी आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल के पास गैर कानूनी अवैध निर्माण लाखों रुपए लेकर बनवाया केशव सोलंकी की खास रिपोर्ट  जयपुर नगर निगम हेरिटेज आदर्श नगर जोन क्षेत्राधिकार के अंदर पराकोटे को तहस-नस कर छोटे-छोटे मासूम बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हुए सूरजपोल बाजार  आदर्श ज्ञान स्कूल के पास गैर कानूनी रूप से अवैध निर्माण कार्य लगातार किया जा रहा है और यह निर्माण एक जिम्मेदार अधिकारी जो भ्रष्टाचार से पूर्ण लिप्त है उनकी शह पर हो रहा है क्योंकि इन्होंने अवैध निर्माण के साथ-साथ छोटे-छोटे मासूम बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने का भी ठेका ले लिया ऐसा लगता है खबर विस्तार से अगले अंक में केशव सिंह की कलम से वरिष्ठ पत्रकार

डब्ल्यूपीएसएफ द्वारा स्पेशल बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

चित्र
 डब्ल्यूपीएसएफ  द्वारा स्पेशल बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस  समारोह  जयपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री राज कन्या , सचिव उमा सोनी, सलाहकार एड.सुदेश शर्मा के निर्देशानुसार  प्रदेश अध्यक्ष डॉ.माधुरी शर्मा ,कन्या जन्म गौरव स्वाभिमान की अनुशंसा और प्रदेश महासचिव डॉ.अंजलि सुनेजा की सहमती एवं कार्यक्रताओं के सहयोग से " उम्मीद संस्था स्पेशल स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र " जो की मानसिक , कमजोर , आर्टिज्म, डाउन सिंड्रोम, सेरेब्रल, पाल्सी, बोलने में असमर्थ, सीखने में धीमापन, शारीरिक दिव्यांगता, व अन्य सभी प्रकार के बच्चों  का स्कूल है। इस समारोह के अवसर पर बच्चों को खान पान, मिठाई सामग्री , बेस्ट टीचर , बेस्ट एक्टिविटी स्टूडेंट्स को गिफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र  वूमेन पावर सोशलिटी फांउडेशन जयपुर  की ओर से  सम्माननीय अतिथि  राजकन्या राष्ट्रीय अध्यक्ष  संतोष कुमार राष्ट्रीय संयोजक  , डॉ.नजमा खातून जोईया  एसोसिएट प्रोफेसर हेड ऑफ डिपार्टमेंट सोशल साइंस, श्री खुशाल दास यूनिवर्सिटी, हनुमानगढ़ जंक्शन , डॉ .माधुरी शर्मा प्रदेश अध्यक्ष कन्या जन्म...

नगर निगम जयपुर हेरिटेज चारदीवारी परकोटे मे मैन चौड़ा रास्ता पर कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव की मिलीभगत सांठ गांठ की संलिप्तता से आवासीय मकान 1812 पगड़ी बन्ध हाउस मे 2 महीने से चल रहा अवैध व्यावसायिक निर्माण कार्य*

चित्र
 नगर निगम जयपुर हेरिटेज चारदीवारी परकोटे मे मैन चौड़ा रास्ता पर कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव की मिलीभगत सांठ गांठ की संलिप्तता से आवासीय मकान 1812 पगड़ी बन्ध हाउस मे 2 महीने से चल रहा अवैध व्यावसायिक निर्माण कार्य* *अवैध निर्माणकर्ता अंकित अग्रवाल अभिषेक पाठक प्रतीक पाठक ने नगर निगम हेरिटेज से आवासीय मकान 1812 को सिर्फ मरम्मत करने के लिए ही ली थी मरम्मत की स्वीकृति* *इन तीनो अवैध निर्माणकर्ता द्वारा मरम्मत स्वीकृति की आड़ मे आवासीय हेरिटेज मकान को पूरा तोड़कर 2 महीने से कुसुम यादव की मिलीभगत सांठ गांठ मे संलिप्तता से किया जा रहा अवैध व्यावसायिक काम्प्लेक्स निर्माण कार्य* *मरम्मत की स्वीकृति के 6 पेरो की शर्तो के अनुसार स्वत: ही हो चुकी है दी गई स्वीकृति निरस्त* *तीनो अवैध निर्माणकर्ता महापौर कुसुम यादव के है खासम खास और कुसुम यादव इन अवैध निर्माणकर्ताओ को इस अवैध व्यावसायिक निर्माण कार्य करने के लिए सहयोग व शासकीय संरक्षण प्रदान मे अपने महापौर पद का कर रही है दुर-उपयोग* *अवैध निर्माणकर्ता व कुसुम यादव की आपसी मिलीभगत सांठ गांठ कर उड़ाई जा रही है कानूनो की धज्जियां और झाबर सिंह खर्रा...

उत्तर पश्चिम रेलवे ने उल्लासपूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस* *श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया मुख्यालय में ध्वजारोहण*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे ने उल्लासपूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस* *श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया मुख्यालय में ध्वजारोहण*  *उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, जयपुर में 79वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15.08.2025 को  आयोजित ध्वजारोहण समारोह में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने ध्वजारोहण किया।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने मुख्यालय जयपुर में ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान के पश्चात प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल की परेड का निरीक्षण किया तथा रेलकर्मियों के नाम संदेश पढ़ा। श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने रेलकर्मियों का अभिनन्दन करते हुये कहा कि हमारा देश आजादी के 78 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैै। आजादी के अमृत महोत्सव की इस कड़ी में हर घर तिरंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह हम सभी भारतवासियों के मन में आशा, स्फूर्ति व देशभक्ति की भावना का  संचार कर रहा है। साथ ही स्वतन्त्रता दिवस के पा...

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा*

चित्र
 *स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में शान से फहराया गया तिरंगा* *मया - बाज़ार (अयोध्या):-* बीना सबीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोशाईगंज में आज 79 वें स्वतंत्रता दिवस (आज़ादी के अमृत महोत्सव)के शुभ अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यक एम.ए. इदरीशी ने ध्वजारोहण किया । तथा देश की आज़ादी की लड़ाई में शहीद हुये वीर सपूतों एवं महापुरुषों के बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अनुशासित शिक्षक मास्टर राहत अली सलमानी, कुलसुम बानों, चन्द्रशेखर इन्टर कॉलेज गौहनियाँ बन्दनपुर के सम्मानित प्रबन्धक रामतिलक शर्मा,विनय कुमार, संदीप तिवारी, रामप्रकाश सिंह,रेशमा बानों, रुख्सार बानों, मनीषा, शमा बानों, हुसैना बानों, गौशिया बानों, शबीहा खातून,वा कृष्णा कुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक एवं शिक्षकायें वा कर्मचारीगण मौजूद रहें।

शहीद स्मारक पर किया ध्वजारोहण।

चित्र
 शहीद स्मारक पर किया ध्वजारोहण। शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा ऊ मा वि पापड़ा मे आज 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य श्री श्रवण कुमार एवं स्टाफ सदस्यों तथा ग्रामीण महानुभावों ने शहीद स्मारक पर जाकर ध्वजारोहण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भी ध्वजारोहण करके मां शारदे को दीप प्रज्वलित करके वंदना की गई ।प्राचार्य श्री श्रवण कुमार ने कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए विद्यालय विकास के बारे में बताया ओर नामांकन वृद्धि पर जोर देते हुए ग्रामीणों सै निवेदन किया ।उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में सफल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच संचालन श्री पप्पू मल जांगिड ने किया ओर विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक भाषण दिया। ग्रामीण महानुभावों में सरपंच साहिबा श्रीमती संगीता यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को माता पिता ओर गुरुजनों की सेवा करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। भामाशाहों में आज श्री राजेंद्र प्रसा...

तहसील स्तर पर सम्मानित

चित्र
 तहसील स्तर पर सम्मानित       आज देशभर में मनाये जा रहे 79वें स्वतन्त्रता दिवस पर उदयपुरवाटी तहसील स्तरीय समारोह में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचलंगी ब्लाक-उदयपुरवाटी, जिला झुन्झुनूं की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता को उनके द्वारा भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय विकास में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए एसडीएम उदयपुरवाटी श्रीमती सुमन सोनल के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है। प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने इस अवसर पर विधायक श्री भगवानाराम सैनी, एसडीएम साहिबा श्रीमती सुमन सोनल, तहसीलदार साहिबा श्रीमती रजनी यादव,नायब तहसीलदार श्रीमती नीरज वर्मा ,सीबीईओ श्री नरेश कुमार गुप्ता व  एसीबीओ श्री बृजलाल देवठिया का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि मैं सदैव विद्यालय विकास के लिए प्रयत्न करती रहूंगी।

उदयपुर में उत्साह व उमंग के साथ मनाया 79वां स्वाधीनता दिवस टीएडी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दी राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं

चित्र
 उदयपुर में उत्साह व उमंग के साथ मनाया 79वां स्वाधीनता दिवस टीएडी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर दी राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं मार्च पास्ट की सलामी ली सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जमाया रंग उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले भर में 79वां स्वाधीनता दिवस शुक्रवार को उत्साह, उमंग और हर्षाल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। उदयपुर जिला मुख्यालय पर गांधी ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण पश्चात मंत्री खराड़ी ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समारोह में एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार, विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम के पूर्व महापौर गोविन्द सिंह टांक, संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा...

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीम क्षेत्र में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन, 270 से अधिक आमजन हुए लाभान्वित*

चित्र
 *स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीम क्षेत्र में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन, 270 से अधिक आमजन हुए लाभान्वित* भीम, राजसमंद / पुष्पा सोनी 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति, भीम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भीम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का नेतृत्व पीएलवी पुष्पा सोनी ने किया। शिविर की शुरुआत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम से हुई। जहां छात्राओं को 15 अगस्त 1947 के ऐतिहासिक महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों और विधिक सेवाओं की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंपलेट भी वितरित किए गए। इसके पश्चात, उप कारागृह, भीम में 14 से अधिक कैदियों के बीच स्वतंत्रता दिवस का महत्व, विधि के शासन की आवश्यकता, नागरिक अधिकारों तथा न्याय की समान पहुंच के प्रति जागरूक किया गया और विधिक सहायता सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। इसके पश्चात, पंचायत सेवा समिति, भीम के बाहर, माननीय SDM, BDO, तहसीलदार सहित...

वन विभाग मुख्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न

चित्र
वन विभाग मुख्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न जयपुर, 15 अगस्त — वन विभाग के मुख्यालय अरण्य भवन, जयपुर में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक, राजस्थान सुश्री शिखा महेरा के मुख्य आतिथ्य में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन के साथ हुआ। इस अवसर पर विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 20 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें श्री अशोक कुमार जैन, श्री प्रदीप कुमार, श्री राजेश विशिष्ठ, डॉ. चन्द्रप्रकाश मीणा, श्रीमती वन्दना सिंह गुर्जर सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे। अपने संबोधन में सुश्री महेरा ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि हम अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों को भी न भूलें। उन्होंने वन एवं वन्यजीव संरक्षण, वृक्षारोपण की सफलता और वन अपराधों की रोकथाम में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का आह्वान किया। समारोह में श्री वेंकटेश शर्मा, श्री राजेश गुप्ता, श्री उदय शंकर, श्री के.स...