तहसील स्तर पर सम्मानित
तहसील स्तर पर सम्मानित
आज देशभर में मनाये जा रहे 79वें स्वतन्त्रता दिवस पर उदयपुरवाटी तहसील स्तरीय समारोह में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, पचलंगी ब्लाक-उदयपुरवाटी, जिला झुन्झुनूं की प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता को उनके द्वारा भामाशाहों को प्रेरित कर विद्यालय विकास में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए एसडीएम उदयपुरवाटी श्रीमती सुमन सोनल के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है। प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने इस अवसर पर विधायक श्री भगवानाराम सैनी, एसडीएम साहिबा श्रीमती सुमन सोनल, तहसीलदार साहिबा श्रीमती रजनी यादव,नायब तहसीलदार श्रीमती नीरज वर्मा ,सीबीईओ श्री नरेश कुमार गुप्ता व एसीबीओ श्री बृजलाल देवठिया का आभार व्यक्त किया एवं कहा कि मैं सदैव विद्यालय विकास के लिए प्रयत्न करती रहूंगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें