श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ (सीकरश्री भगवानदास तोदी पीजी महाविद्यालय में 79वां स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन
श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ (सीकर
श्री भगवानदास तोदी पीजी महाविद्यालय में 79वां स्वतन्त्रता दिवस का आयोजन
लक्ष्मणगढ़ (सीकर) 15 अगस्त 2025
स्थानीय श्री भगवानदास तोदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ (सीकर) में 79वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा राष्ट्र सम्मान में एक परेड का आयोजन किया गया। एन.सी.सी. कैडेट निकिता सैन ने मंच का संचालन करते हुये बताया कि उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत और एन.सी.सी. अधिकारी ले. डॉ. नरेश कुमार वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात् राष्ट्रगान के माध्यम से देशभक्ति के जज्बे को अभिव्यक्त किया गया। इसके उपरान्त एन.सी.सी. कैडेट्स के द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई और एन.सी.सी. गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में एन.सी.सी. अधिकारी ले. डॉ. नरेश कुमार वर्मा द्वारा उपस्थित महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों, रोवर्स रेंजर्स, एन एस एस छात्रों, व्याख्याताओं, कर्मचारियों व अतिथियों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए नवयुवकों को देश के प्रति समर्पण हेतु जागरूक किया गया। स्वतन्त्रता_दिवस के इस पुनीत अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों को "हर घर तिरंगा" अभियान के बारे में बताया गया और उपस्थित विद्यार्थियों एवं महानुभावों को मिठाई वितरित की गयी। इस अवसर पर रेंजर रोवर्स अधिकारी डॉ. जितेन्द्र कांटिया एव सभी स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें