राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच चूरू के पदाधिकारी का हुआ स्वागत कार्यक्रम*

 *राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण  मंच चूरू के पदाधिकारी का हुआ स्वागत कार्यक्रम*


****

रतनगढ़ पोद्दार गेस्ट हाउस में किया गया भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित। 

राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी का स्वागत कार्यक्रम बुधवार को पोद्दार गेस्ट हाउस में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के समक्ष हुआ । वंदे मातरम गायन के साथ मंचासीन अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वागत कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया ।।। स्वागत कार्यक्रम में शहर के कई सामाजिक संगठनों एवं गणमान्य जनों ने संरक्षण मंच के नवनियुक्त जिला प्रभारी अरविंद इंदौरिया, जिला अध्यक्ष शिव भगवान सोनी, जिला महामंत्री अनूप पीपलवां ,जिला सचिव रामचंद्र प्रजापत ,राम अवतार पांडे ,भजन लाल पारीक, मधु श्रीमाली ,कालूराम तंवर विनय दाधिच, शंकर लाल धतरवाल का भी भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया।

समाजसेवी प्रकाश चंद्र पारीक ,मनीराम पवार , वरिष्ठ नेता सीताराम गुर्जर, दल्लू सिंह लुंछं भी मंचासीन अतिथि थे  !! इस अवसर पर जिला प्रभारी अरविंद इंदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर *एक पेड़ मां के नाम अभियान* को आगे बढ़ते हुए हम सभी मंच के कार्यकर्ता पेड़ लगाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मी नारायण आमेटा की प्रेरणा से पर्यावरण एवं खनिज संपदा को सुरक्षित करने की दिशा में संगठन के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ काम करते रहेंगे ।। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर आगामी समय में चरणबद्ध योजना बनाकर संगठन को आगे ले जाने का कार्य सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर करेंगे ,,जिला अध्यक्ष शिव भगवान सोनी ने जिला कार्यकारिणी सदस्यों की नियुक्ति पर सभी को बधाई देते हुए संगठन के लिए मजबूती के साथ जिले में काम करने का आवाहन किया।।

जिला अध्यक्ष शिव भगवान सोनी ने कहा कि पूरी जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को लक्ष्य बनाकर अपने क्षेत्र को हरा भरा बनाने का संकल्प लेकर कार्य करना चाहिए , जिससे कि हमारी धरती हरी भरी रहेगी! *क्योंकि धरती का श्रंगार यह पेड़ ही है* यदि वृक्ष नहीं बचेंगे तो हमारा पर्यावरण संतुलन बिगड़ जाएगा, और एक दिन हमारी पृथ्वी का तापमान 60 डिग्री से ज्यादा हो जाएगा ,यदि यही स्थिति रही तो⁉️ इसलिए प्रत्येक आदमी को पेड़ों के प्रति प्रेम भाव और उनका लगभग 5 वर्ष तक संरक्षण करें तभी वह वृक्ष का रूप लेगा, तो ही यह धरती हरी भरी रहेगी ,और समय पर वर्षा होगी। और पर्यावरण भी प्रकृति के अनुकूल और संरक्षित रहेगा।

कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता रमेश कुमार पारीक मदनलाल सैनी, मदन दाधिच, भारत सैनी आदि ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर शंकर लाल कम्मा ,राधेश्याम शर्मा ,मनोज हरित नारायण दायमा ,विमल पारीक ,हनुमान बारवाल ,रामधन महर्षि ,पूरणमल पोद्दार सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन पार्षद रामकिशन मटोलिया ने किया। 

रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान 

शिंभूसिंह  शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार