शहीद स्मारक पर किया ध्वजारोहण।

 शहीद स्मारक पर किया ध्वजारोहण।


शहीद सुरेश कुमार बड़सरा एवं लांस नायक लादू राम रा ऊ मा वि पापड़ा मे आज 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य श्री श्रवण कुमार एवं स्टाफ सदस्यों तथा ग्रामीण महानुभावों ने शहीद स्मारक पर जाकर ध्वजारोहण किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भी ध्वजारोहण करके मां शारदे को दीप प्रज्वलित करके वंदना की गई ।प्राचार्य श्री श्रवण कुमार ने कार्यक्रम कि अध्यक्षता करते हुए विद्यालय विकास के बारे में बताया ओर नामांकन वृद्धि पर जोर देते हुए ग्रामीणों सै निवेदन किया ।उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में सफल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मंच संचालन श्री पप्पू मल जांगिड ने किया ओर विद्यार्थियों को प्रेरणात्मक भाषण दिया।

ग्रामीण महानुभावों में सरपंच साहिबा श्रीमती संगीता यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों को माता पिता ओर गुरुजनों की सेवा करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

भामाशाहों में आज श्री राजेंद्र प्रसाद यादव,मालीराम,अमर सिंह, करन सिंह,प्रवीण कुमार, नागर मल, कमलेश कुमार, रणजीत सिंह पापडाथे

विद्यालय स्टाफ सदस्यों में मुकेश कुमार, विद्याधर सिंह,श्री मति अनीता,राजेश कुमार, बसंतराज, कमलेश कुमार, देशराज,पंकज कुमार, देशराज,तारा चंद,मामन राम,अरविंद कुमार,नरेंद्र सिंह थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार