हमारे राष्ट्रीय यह प्रतीक की दुर्दशा

 *पश्चिम बंगाल के हावड़ा ब्रिज पर तिरंगे झंडे पर अशोक चक्र की जगह अर्धचंद्र जी हां यही है आई एन आई ए गठबंधन ममता बनर्जी******

यह हमारे धर्मनिरपेक्ष भारत ,अखंड भारत के लिए धब्बा सा बन गया है। कोलकाता (पश्चिम बंगाल) ?

सोचिए कि अगर आप एक भारतीय होने के नाते अपने आप अपने साथ हो रहे छल का विरोध नहीं कर पा रहे हैं । तो आप किस दिशा में जा रहे हैं  । 1947 में मेरे देश को मिली आजादी , हमारा संविधान और हमारे कानून सब इन दुष्ट ताकतों के नए-नए कानून के आगे बेअसर हो जाएंगे,, यह यह तय है ! इसलिए लिए हम भी कोशिश यही करें ,, कि हमारे सामने इस्राइल जैसी स्थिति में न आए ,, *इसके लिए भारत सरकार, दिल्ली वर्तमान केंद्र सरकार के अधीन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एवं वहां के डीजीपी और मुख्य सचिव ??? क्या हावड़ा ब्रिज के ऊपर एक नया ही यह तिरंगे का स्वरूप दिया जा रहा है??? क्या यह आपको आदेश दिया है, ममता बनर्जी ने या अपनी यह शिक्षा से लगा रहे हैं। *यह हमारे राष्ट्रीय प्रतीक के आन- बान - शान , यह तिरंगे का अपमान है*। इसमें दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त  नियमानुसार कानूनी कार्यवाही हो। इसके खिलाफ हम आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी करते हैं ,, 

कि आप हमारे राष्ट्रीय यह प्रतीक की दुर्दशा


नहीं होने देंगे।।

इसका यह मतलब नहीं है,, कि ममता बनर्जी की पार्टी अलग है, जब हमारे भारत में एम एल ए और एमपी शपथ लेते हैं । और अन्य जनप्रतिनिधि तो वह संविधान के अनुरूप ही लेते हैं । *संविधान से ऊपर कोई नहीं है*। हमारा भारत का संविधान यह तिरंगे का अपमान ,दुर्दशा और नया रूप अपनी मनमर्जी, सरेआम नियमों की अवमानना हो रही है । जो की न्याय संगत नहीं है, यह अति निन्दनीय है ।और इसके लिए भारत के राज्य पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल महोदय  नियमानुसार उचित कार्यवाही कर वहां की वर्तमान मुख्यमंत्री को नोटिस देवें, जिससे उन्हें आभास हो,, कि यहां लोकतंत्र है ।और भारत के राष्ट्रीय धरोहर का अपमान करने की हिम्मत कोई भविष्य में न करें।।।

रिपोर्टर:::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

वंदे मातरम, वंदे मातरम, वंदे मातरम।।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई