स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीम क्षेत्र में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन, 270 से अधिक आमजन हुए लाभान्वित*
*स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भीम क्षेत्र में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन, 270 से अधिक आमजन हुए लाभान्वित*
भीम, राजसमंद / पुष्पा सोनी
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति, भीम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को भीम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों का नेतृत्व पीएलवी पुष्पा सोनी ने किया।
शिविर की शुरुआत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, भीम से हुई। जहां छात्राओं को 15 अगस्त 1947 के ऐतिहासिक महत्व, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों और विधिक सेवाओं की भूमिका के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर पंपलेट भी वितरित किए गए।
इसके पश्चात, उप कारागृह, भीम में 14 से अधिक कैदियों के बीच स्वतंत्रता दिवस का महत्व, विधि के शासन की आवश्यकता, नागरिक अधिकारों तथा न्याय की समान पहुंच के प्रति जागरूक किया गया और विधिक सहायता सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इसके पश्चात, पंचायत सेवा समिति, भीम के बाहर, माननीय SDM, BDO, तहसीलदार सहित प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण संपन्न हुआ। तत्पश्चात 25 से अधिक स्थानीय नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, नागरिक कर्तव्य, स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और निःशुल्क विधिक सहायता योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
इसके पश्चात, तहसील रोड पर आयोजित शिविर में 15 से अधिक लोगों को स्वतंत्रता की रक्षा में नागरिकों की जिम्मेदारी, लोक अदालत और अन्य विधिक सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
अंतिम विधिक साक्षरता शिविर, पटिया, भीम में आयोजित किया गया, जहां ध्वजारोहण के बाद 50 से अधिक आमजन को स्वतंत्रता दिवस के महत्व, राष्ट्रीय एकता, नागरिक कर्तव्यों और निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया।
सभी शिविरों के माध्यम से पिएलवी पुष्पा सोनी द्वारा कुल 270 से अधिक आमजन को पंपलेट वितरित कर विधिक सेवाओं के प्रति जागरूक किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें