संदेश

नवंबर 5, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान भारतवर्ष का सिरमौर सालवी बने तीसरी बार राष्ट्रीय विजेता*

चित्र
 *राजस्थान भारतवर्ष का सिरमौर सालवी बने तीसरी बार राष्ट्रीय विजेता* उत्तर प्रदेश - अयोध्या शहर के (गोंडा)  में आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में मेवाड़ ने जीते दो पदक उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी की अधिकारी रुक्मणि लोहार ने बताया कि उत्तर प्रदेश अयोध्या शहर के गोंडा में आयोजित पांचवीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोमांचक मुकाबलों में राजस्थान के ग्रेपलरों ने अपना गजब का प्रदर्शन करते हुए  चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा कर प्रथम स्थान हरियाणा दूसरे व गुजरात तीसरे स्थान पर रहे राजस्थान टीम में शामिल मेवाड़ के मांगीलाल सालवी व यश शर्मा ने रजत पदक प्राप्त कर पूरे भारत में मेवाड़ का नाम रोशन किया। उदयपुर लौटने पर उदयपुर ग्रैपलिंग कमेटी के महासचिव तुषार मेहता व अन्य अधिकारी कपिल टांक पायल मेहता मां आशापुरा संगठन प्रमुख चेतन सोनी ने खिलाड़ियों को मेडल व ओपड़ना पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया तुषार मेहता ने बताया कि सालवी तीसरी बार राष्ट्रीय विजेता बन कर पूरे मेवाड़ को गौरांवित किया है

करणी माता के मंदिर के पास गोवंश की दर्दनाक मौत का कारण, पीडब्ल्यूडी प्रशासन की लापरवाही*

चित्र
 *छतरगढ़ उपखंड से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोती गढ़ करणी माता के मंदिर के पास गोवंश की दर्दनाक मौत का कारण, पीडब्ल्यूडी प्रशासन की लापरवाही* ***** बीकानेर जिला से निकलने वाला स्टेट हाईवे बीकानेर से गंगानगर वाया अनूपगढ़ जिसके अंतर्गत मोतीगढ़ सत्तासर गांव और छतरगढ़ तहसीलें आती है । उक्त स्टेट हाईवे इन तहसीलों के अंदर से निकलता है।  छतरगढ़ से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोतीगढ़ करणी माता मंदिर के पास से जलदाय विभाग की पानी की पाइपलाइन , जो की लगभग 12 इंची मोटे  पेयजल की पाइपलाइन है। वह भी स्टेट हाईवे के साथ-साथ है। जलदाय विभाग , जिला बीकानेर की भी नाकामी है, की स्टेट हाईवे के सटाकर पानी की पाइपलाइन का कनेक्शन किन नियमों के तहत दिया गया या किसी जुगलबंदी से दिया गया। या किसी लोबी के दबाव से दिया गया।।। दिया तो गया है , तभी यहां पर आमजन और  निराश्रित गोवंश का जमावड़ा रहता है एक सिर्फ अपनी प्यास बुझाने के लिए । यदि इसकी निष्पक्ष जांच हो तो नतीजा सामने आएंगे । छतरगढ़ से निकलने के बाद इस रेगिस्तानी इलाके में जल के स्रोत नहीं के समान है, कोई एक आध जगह पर जल का स्रोत है वहां से आमजन और नि...

प्रसव के दौरान महिला की हुई दर्दनाक मौत*

चित्र
 *प्रसव के दौरान महिला की हुई दर्दनाक मौत* *सरकारी अस्पताल में प्रसव के बाद  हालात बिगड़ने पर निजी अस्पताल मे भर्ती महिला की हुई मौत* *एक बार फिर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या सरकारी अस्पतालों में प्रसव की जिम्मेदारी स्वास्थ्य कर्मियों को छोड़ दिया गया है*  सुभाष तिवारी लखनऊ  *नेवादा कौशाम्बी* नेवादा ब्लॉक के सरकारी अस्पताल में महिला के प्रसव के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी डॉक्टरों की मौजूदगी ना होने से प्रसव पीड़िता महिला को सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाया जिससे परिवार के लोग परेशान हो गए और महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन वहां भी सुधार न होने पर महिला को परिजन इलाहाबाद ले जा रहे थे जहां उसकी मौत हो गई है एक बार फिर स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है  जानकारी के मुताबिक पिपरी थाना के मखऊपुर निवासी शिवलोचन उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी धनंजय को 4 नवम्बर मंगलवार भोर मे प्रसव के लिए नेवादा पी एच सी मे भर्ती कराया गया जहां पर महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया उसके कुछ देर बाद महिला की अचानक हालत...

आवास पर किया गया अभिनन्दन

चित्र
 सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ । सिविल सेवा परीक्षा में आईएएस पद पर 28 वीं रैंक पर चयनित अमेठी के सोनारी गांव निवासी श्री आदर्श पाण्डेय जी को गत दिनों ब्रह्मदेव जागरण मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रतिभा सम्मान समारोह में न आ पाने के कारण आज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र नारायण तिवारी द्वारा जिलाध्यक्ष श्री प्रकाश दूबे जी के आवास पर किया गया अभिनन्दन । इस अवसर पर जय प्रकाश मिश्र प्रदेश प्रवक्ता, पंडित श्री प्रकाश दुबे जिला अध्यक्ष, पंडित लालता प्रसाद दुबे , पंडित विष्णु दुबे व विजय श्रीवास्तव अधिवक्ता फौजदारी रहे ।

स्थानीय संघ प्रशिक्षण केंद्र हसंनला में तीसरे दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में आयोजित राज्य पुरस्कार अभिशंषा शिविर स्थानीय संघ प्रशिक्षण केंद्र हसंनला में तीसरे दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्री बाबूलाल  गुर्जर द्वारा किया गया। श्रीमान गुर्जर ने स्काउटिंग का जीवन में महत्व के बारे में शिविरार्थियों को विस्तार से बताया। तीसरे दिन अभ्यर्थियों को ट्रेसल पायनियरिंग प्रोजेक्ट  गांठे राष्ट्रगान ध्वज संहिता प्राथमिक सहायता बीपी सिक्स पोशाक अनुमान लगाना नियम प्रतिज्ञा सहित विभिन्न वर्गों का प्रायोगिक परीक्षण एवं मौखिक परीक्षण करवाया गया। अभिशंषा शिविर में संचालक श्रीमान बसंत लाटा मुख्य परीक्षक शेर सिंह चौधरी कैलाश चंद शर्मा राधेश्याम शर्मा सुवालाल कुमावत भंवर लाल मीणा महेश कुमार योगी दिनेश कुमार शर्मा लखन राम प्रसाद भास्कर स्टाफ सहित 156 स्काउट भाग ले रहे हैं।

*रेलवे मनाएगा स्टेशनों के शताब्दी समारोह* *उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर स्टेशन पर मनाया जाएगा स्टेशन महोत्सव*

चित्र
 *रेलवे मनाएगा स्टेशनों के शताब्दी समारोह* *उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर स्टेशन पर मनाया जाएगा स्टेशन महोत्सव* भारत में रेल संचालन की शुरुआत हुए 172 वर्ष हो चुके हैं। इन वर्षों में धीरे धीरे पूरे भारतवर्ष में रेल का विकास हुआ है। कईं रेल मार्गों और स्टेशनों को बने सौ से अधिक वर्ष बीत चुके हैं। ये स्टेशन भवन अब हमारी विरासत बन चुके है। इन्हीं विरासतों को सहेजने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों के शताब्दी समारोह मनाने का निर्णय लिया है। इस क्रम उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव मनाया जाएगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार बीकानेर स्टेशन पर 07 से 13 नवंबर तक स्टेशन महोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर  बीकानेर स्टेशन के विकास के ऐतिहासिक सफर को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रथम दिन 07 नवंबर को प्रदर्शनी का अवलोकन करने मुख्य अतिथि के रूप में श्री अर्जुन राम मेघवाल, माननीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व संसदीय कार्य राज्यमंत्री, भारत सरकार , बीकानेर स्टेशन आयेंगे। श्री जेठानंद व्यास, ...

मंडावरा मे फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 और एकता दौड़ का आयोजन

चित्र
 मंडावरा मे फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 और एकता दौड़ का आयोजन  मंडावरा ग्राम पंचायत  के शिवलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0 अभियान के तहत  स्वच्छता से स्वच्छता की ओर थीम पर अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हुए  अपने परिवार और अपने आस पास के समुदाय के  नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है और युवाओं को खेल व स्वास्थ्य के प्रति आकर्षित कर स्वस्थ एवम् फिट भारत का निर्माण करना है । साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाई  साथ ही इस जागरूकता दौड़ का  प्रधानाचार्य  सीताराम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर  शुभारंभ किया ।   स्टाफ सदस्य  महावीर प्रसाद ललिता मीणा गणपत लाल सौकरिया, जयप्रकाश शर्मा, रामगोपाल,महेन्द्र यादव, लालाराम, सरोज जाखड़, पिंकी खीचड़, संगीता जोया, कमलेश कुमार सैनी , राकेश कुमार सैनी मुकेश कुमार, सुबोध दाधीच पूजा यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा अध्यापक सुरेश कुमार ने किया।