करणी माता के मंदिर के पास गोवंश की दर्दनाक मौत का कारण, पीडब्ल्यूडी प्रशासन की लापरवाही*

 *छतरगढ़ उपखंड से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोती गढ़ करणी माता के मंदिर के पास गोवंश की दर्दनाक मौत का कारण, पीडब्ल्यूडी प्रशासन की लापरवाही*


*****

बीकानेर जिला से निकलने वाला स्टेट हाईवे बीकानेर से गंगानगर वाया अनूपगढ़ जिसके अंतर्गत मोतीगढ़ सत्तासर गांव और छतरगढ़ तहसीलें आती है । उक्त स्टेट हाईवे इन तहसीलों के अंदर से निकलता है। 

छतरगढ़ से लगभग 25 किलोमीटर दूर मोतीगढ़ करणी माता मंदिर के पास से जलदाय विभाग की पानी की पाइपलाइन , जो की लगभग 12 इंची मोटे  पेयजल की पाइपलाइन है। वह भी स्टेट हाईवे के साथ-साथ है। जलदाय विभाग , जिला बीकानेर की भी नाकामी है, की स्टेट हाईवे के सटाकर पानी की पाइपलाइन का कनेक्शन किन नियमों के तहत दिया गया या किसी जुगलबंदी से दिया गया। या किसी लोबी के दबाव से दिया गया।।। दिया तो गया है , तभी यहां पर आमजन और  निराश्रित गोवंश का जमावड़ा रहता है एक सिर्फ अपनी प्यास बुझाने के लिए । यदि इसकी निष्पक्ष जांच हो तो नतीजा सामने आएंगे ।

छतरगढ़ से निकलने के बाद इस रेगिस्तानी इलाके में जल के स्रोत नहीं के समान है, कोई एक आध जगह पर जल का स्रोत है वहां से आमजन और निराश्रित गोवंश को अपनी प्यास बुझाने का अवसर मिलता है। 

ऐसा ही है वाक्या मोतीगढ़ करणी माता मंदिर के ठीक सामने किसी नालायक ड्राइवर की नाकामी से अपने वाहन की गति तेज होने से  एक ही समय में एक साथ तीन तीन गोवंश को एक ही समय में एक साथ ऐसे ही असमय ही मौत क्यों मुंह में पहुंचा दिया , इसका मुख्य कारण जल स्रोत है । इस जल स्रोत पर जब से यह मंदिर बना है तब से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में आमजन व गोवंश और अन्य मवेशी अपनी प्यास बुझाते थे। वहां निराश्रित गोवंश अपनी प्यास बुझाने के चक्कर में इस मुख्य स्टेट हाईवे पर आ जाते हैं  । और अपनी जान गंवा बैठते हैं ।

बीकानेर जिले के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी प्रशासन की अनदेखी के कारण यह तीन ही नहीं यहां और भी अन्य दुर्घटनाएं होती रहेगी   , जब स्टेट हाईवे का नवीनीकरण किया जा रहा था । उस समय आदि शक्ति मां करणी माता के मुख्य मंदिर से स्टेट हाईवे को लगभग 200 मीटर दूर यदि हो जाता ,, तो यह हमेशा हमेशा के लिए गंभीर और सनातन धर्म का आधार सर्व देवमयी गौ माता का यूं ही  असमय काल के मुंह में जानें   से रूकेंगे ,और अखबार ,न्यूज़ चैनल इत्यादि की आए दिन खबरें बनती रहेगी । यदि इसका एकमात्र कारण है , जो की मां आदिशक्ति करणी माता मंदिर से  दूर मुख्य स्टेट हाईवे को 200 मीटर दूर कर दिया जाए , तो यह समस्या कभी होगी ही नहीं ??? और मां आदि शक्ति करणी माता के प्रति श्रद्धालु भक्त ही मंदिर में जाएंगे और अपना दर्शन लाभ करेंगे । इस प्रकार की जैसा की फोटो में दिख रहा है । कि निराश्रित गोवंश का इस कदर और सनातन धर्म के सर्वोच्च स्थान रखने वाली मां आदिशक्ति करणी माता के मंदिर के सामने गोवंश  की ऐसी दर्दनाक मौत होना , संपूर्ण बीकानेर जिले की मानवता के लिए  कलंक है । बीकानेर की गौ रक्षक टीम जो कि विश्व हिंदू परिषद बीकानेर का एक अंग है। को भी इस भीषण दुर्घटनाग्रस्त  मौके की स्थिति का निराकरण करने हेतु माननीय जिला कलेक्टर  बीकानेर को ज्ञापन देना अनिवार्य और आवश्यक कार्यवाही हेतु सुनिश्चित हो, और इस गंभीर समस्या का निराकरण अविलंब हो।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया:: राजस्थान 

जय गौ माता 🙏🏼 🙏🏼 🙏🏼

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई