संदेश

मार्च 12, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुस्लिम इदरीशी महासभा की बैठक में दर्ज़ी समाज के उत्थान और विकास पर विस्तार से की गयी चर्चा

चित्र
 *मुस्लिम इदरीशी महासभा की बैठक में दर्ज़ी समाज के उत्थान और विकास पर विस्तार से की गयी चर्चा *मया - बाजार (अयोध्या):-* मुस्लिम इदरीशी महासभा इदरीसिया (दर्ज़ी) समाज की वार्षिक बैठक उस्ताद देग की फातिहा के मुबारक़ मौके पर आज मया ब्लॉक के बेरासपुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का आगाज़ आयते कलामुल्लाह अल्लाह के मुकद्दस कलाम से शुरू हुआ। और नातिया कलाम पेश करते हुये बुजुर्ग मौलवी अब्दुल जब्बार ने हज़रते इदरीस अलैहिस्सलाम के बयानात पेश किये। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह के प्रतिनिधि एवं गोशाईगंज विधानसभा अध्यक्ष भानू प्रताप यादव जी ने समाज के लोगों की हर सम्भव मदद करने की बात कहीं। इसी कड़ी में मुस्लिम इदरीशी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रमुख महाराष्ट्र जनाब मसूद हक्कानी इदरीशी जी ने सभा को सम्बोधित करते हुये समाज को एकजुट करने आपसी मेल- मिलाप ,भाईचारा कायम रखने वा समाज को संगठित रहने की बात कहीं। ठीक इसी प्रकार नगर पंचायत सुरियावां भदोही प्रयागराज से आये रेनू बाबू इदरीशी जी ने समाज के लोगों से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और समाज के जरूरतमन्द लो...

विराट मेले में हुए सिन्धु संस्कृति के दर्शन*

चित्र
*विराट मेले में हुए सिन्धु संस्कृति के दर्शन* धूमधाम से चल रहें चेटीचण्ड पखवाड़े के अंतर्गत चेटीचण्ड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर और पूज्य सिंधी पंचायत समिति सेक्टर 12 अग्रवाल फार्म, मानसरोवर की ओर से सामुदायिक केन्द्र, SFS, अग्रवाल फार्म मानसरोवर में *शानदार विराट सिन्धु मेला* का आयोजन किया गया।मेले में संपूर्ण सिंधी संस्कृति की झलकियां दिखाई दी। जिसमें सिंध प्रांत की तर्ज पर 25 फुट के भगवान झूलेलाल का मंदिर,सिंध का गाँव, गाँव में सिंधी काको, सिंधी स्कूल, गांव में सिंधी व्यंजन, सिंध में अमरापुर दरबार, भगत कंवर राम साईं, सिंधी संस्कृति,सिंधी कार्यक्रम, नृत्य, छेज, शहनाई आदि आकर्षण के केन्द्र थे। मेले में रंग भरो प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और गेम्स से समस्त सिंधी समाज ने लुत्फ़ उठाया। अमरापूरा स्थान के महामंडलेश्वर श्री भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा झंडारोहण एवं ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम की भक्तिमय शुरुआत की गई। मेले में जादूगर ने शानदार मैजिक शो दिखाया तत्पश्चात बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से संपूर्ण मेले का माहौल...

डब्ल्यूपीएस का भव्य फागोत्सव समारोह संपन्न

चित्र
 डब्ल्यूपीएस का भव्य फागोत्सव समारोह संपन्न जयपुर । श्याम भजन संध्या एवं फागोत्सव होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य में गुलमोहर गार्डन वाटिका में आयोजित किया गया। जो बहुत ही भक्ति भाव , हर्षोल्लास भरा सराहनीय श्याम भक्ति मंडल द्वारा मानवता और समाज में प्रेम भक्ति की प्रेरणा से सराबोर रहा। जिसमें आमन्त्रित भजन प्रवाहक रीतू पांडेय, बालकिशन, दिनेश गौतम रहे, डब्ल्यूपीएस के सहयोगी आयोजक राकेश नीता दुबे के द्वारा संचालित किया गया, वूमेन पावर सोसायटी जयपुर से प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सूद,जिला महासचिव योगिता मीरवाल, जिला सामाजिक सलाहकार सुनिता मीरवाल, कार्यकर्ता मानसी मिरवाल एवंम सभी श्याम प्रेमी भक्त जनों की उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ ।

ट्रेलर से बैट्री चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
 ट्रेलर से बैट्री चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार कोटपूतली, 12 मार्च 2023  निकटवर्ती सरूण्ड थाना पुलिस ने ट्रेलर से बैट्री चोरी के अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। एसएचओ इन्द्राज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 11 मार्च को थाना क्षेत्र में हुई ट्रेलर से बैट्री चोरी की घटना के अभियुक्त राहुल (35) पुत्र गोकलेन्द्र शर्मा निवासी नलापुर वार्ड नं. 19, पुलिस थाना नारनौल सिटी जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा को गिरफ्तार कर चोरी हुई बैट्री को बरामद किया है।

यादव महासभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जमकर हुआ हंगामा लगभग 5 घण्टों तक आपस में उलझते रहे अलग-अलग गुट अपना-अपना अध्यक्ष चुने जाने का किया दावा

चित्र
 यादव महासभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जमकर हुआ हंगामा लगभग 5 घण्टों तक आपस में उलझते रहे अलग-अलग गुट अपना-अपना अध्यक्ष चुने जाने का किया दावा कोटपूतली, 12 मार्च 2023  वैसे तो जातियों के सामाजिक संगठन का निर्माण सामाजिक एकता, भाईचारा व आपसी बंधुत्व की भावना बनाकर समाज की प्रगति, आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक विकास के लिए किया जाता है। लेकिन जब यही सामाजिक संगठन राजनैतिक अड्डा बन जाते है तब इनमें फूट भी देखने को मिलती है। ऐसा ही कुछ नजारा रविवार को कस्बा स्थित श्री कृष्ण यादव छात्रावास में देखने को मिला। जहाँ यादव महासभा कोटपूतली के अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर लगभग 5 घण्टों तक जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान यादव समाज में जहाँ भारी फूट देखने को मिली। वहीं अलग-अलग पक्षों ने अपने-अपने अध्यक्ष चुने जाने का दावा भी ठोक दिया।  क्या रहा घटनाक्रम :- हुआ युं कि यादव महासभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सर्वसम्मति से बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें शुरूआत में तो एक अध्यक्ष का चुनाव किया जाना था। लेकिन इस दौरान 8 उम्मीदवारों के नाम भी सामने आ गये। जिनमें आपसी सहमति नहीं बनने पर यादव समाज क...

युवा जन जागृति सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन, 437 यूनिट संग्रहण की

चित्र
 युवा जन जागृति सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन, 437 यूनिट संग्रहण की पाटन।(के के धांधेला):-कस्बे के कोटपूतली रोड पर स्थित मदन मोहन मैरिज गार्डन में युवा जन जागृति सेवा समिति के तत्वाधान में पांचवा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 437 यूनिट ब्लड एकत्रित की गई। कोटपूतली से बीडीएम हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम एवं एस एम एस हॉस्पिटल की जनदाता ब्लड बैंक की टीम द्वारा ब्लड दाताओं का ब्लड संग्रह किया गया। शिविर में नांगल चौधरी विधायक डॉ अभय सिंह ने शिरकत की तथा समिति के संयोजक डॉ दिलीप यादव के 38 वें जन्मदिवस पर उनको बधाई देते हुए कहा कि जो व्यक्ति दूसरों की भलाई करता है भगवान हमेशा उसकी मदद करता हैं। डॉ यादव द्वारा किया जा रहा कार्य महान कार्य है जो दूसरों को जीवन दान देने का काम करता है। पाटन सरपंच मनोज चौधरी ने डॉ अभय सिंह यादव से नारनौल से नीमकाथाना बस चलाने की मांग करते हुए कहा अगर बसों का आना-जाना शुरू हो जाता है तो लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकती है। इस पर विधायक सिंह ने तुरंत प्रभाव से नारनौल डिपो प्रबंधक से बातचीत कर बस चलाने की बात कही। शिविर में...

बिजली संरक्षण और उससे होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के उपाय को प्रायोगिक रूप से डेमो दिखा कर बताया

चित्र
 आज एसएसजी पारीक पीजी कन्या महाविद्यालय चोमू में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर के पंचम दिवस पर प्रथम सत्र में गोद ग्राम बस्ती में सर्वे कराया गया और द्वितीय सत्र में श्री विनोद कुमार रिटायर्ड इंजीनियर द्वारा बिजली संरक्षण और उससे होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के उपाय को प्रायोगिक रूप से डेमो दिखा कर बताया अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कृष्णा जांगिड़ और श्री जितेंद्र वशिष्ठ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया

दिल्ली राजधानी में महिला शक्ति शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित हुई अर्पणा नाकु

चित्र
 दिल्ली राजधानी में महिला शक्ति शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित हुई अर्पणा नाकु  बांसवाडा/ चिकित्सा क्षेत्र के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण बेटियों में शिक्षा स्तर बढ़ाने और उसमें जागरूकता के बेहतरीन कार्य के लिए नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत महिला कार्मिक अर्पणा नाकु को 12 मार्च को द इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ वी के कृष्ण मेनन भवन दिल्ली में गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहायक डायरेक्टर डॉ मोहन चंद्र कनाडा एंबेसी की प्रतिनिधि स्ट्रेली श्रेयस डेजी राज्यपाल श्रीमती अनुलां मौर्य पूर्व कुलपति जगतगुरु रामानंदाचार्य नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा के द्वारा अर्पणा नाकू को नारी शक्ति शिरोमणि अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के दौरान महिला शक्ति शिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित कार्मिक अर्पणा नाकू के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए हौसला अफजाई की। वहीं उपस्थित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई हरियाणा पंजाब नई दिल्ली मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश राजस्थान मेघालय बिहार कर्नाटक से भी उत्कृष्ट कार्य करने वाली अलग-अलग क्षेत्...

कुंडा विधायक के कालेज में सामूहिक विवाह का आयोजन और समाज कल्याण विभाग ने राजा भैया को नहीं भेजा न्यौता!

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ कुंडा विधायक के कालेज में सामूहिक विवाह का आयोजन और समाज कल्याण विभाग ने राजा भैया को नहीं भेजा न्यौता! राजा भैया के ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह को प्रतापगढ़ के समाज कल्याण विभाग ने कर लिया हाइजैक! प्रत्येक साल कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया करवातें हैं निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह। राजा भैया का ट्रस्ट आयोजित  करता है गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह। जिला समाज कल्याण ने राजा भैया के समारोह को बताया सरकारी। राजा भैया के कालेज में आयोजित सामूहिक सामूहिक विवाह/निकाह का जारी कर दिया आमंत्रण। राजा भैया और बाबागंज विधायक विनोद सरोज को नहीं भेजा न्यौता! इस साल भी राजा भैया का ट्रस्ट आयोजित कर रहा 101 निर्धन परिवार की कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह। डीएम डॉ नितिन बंसल ने अपने पत्र में राजा भैया यूथ बिग्रेड द्वारा आयोजन का किया है जिक्र। राजा भैया ने अफसरों को सुनाई खरी-खोटी! समाज कल्याण विभाग की करतूतों का मुख्यमंत्री से शिकयत करेंगे राजा भैया। कुंडा में सामूहिक विवाह पर शुरू हुई सियासत!