मुस्लिम इदरीशी महासभा की बैठक में दर्ज़ी समाज के उत्थान और विकास पर विस्तार से की गयी चर्चा

*मुस्लिम इदरीशी महासभा की बैठक में दर्ज़ी समाज के उत्थान और विकास पर विस्तार से की गयी चर्चा *मया - बाजार (अयोध्या):-* मुस्लिम इदरीशी महासभा इदरीसिया (दर्ज़ी) समाज की वार्षिक बैठक उस्ताद देग की फातिहा के मुबारक़ मौके पर आज मया ब्लॉक के बेरासपुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का आगाज़ आयते कलामुल्लाह अल्लाह के मुकद्दस कलाम से शुरू हुआ। और नातिया कलाम पेश करते हुये बुजुर्ग मौलवी अब्दुल जब्बार ने हज़रते इदरीस अलैहिस्सलाम के बयानात पेश किये। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के विधायक अभय सिंह के प्रतिनिधि एवं गोशाईगंज विधानसभा अध्यक्ष भानू प्रताप यादव जी ने समाज के लोगों की हर सम्भव मदद करने की बात कहीं। इसी कड़ी में मुस्लिम इदरीशी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रमुख महाराष्ट्र जनाब मसूद हक्कानी इदरीशी जी ने सभा को सम्बोधित करते हुये समाज को एकजुट करने आपसी मेल- मिलाप ,भाईचारा कायम रखने वा समाज को संगठित रहने की बात कहीं। ठीक इसी प्रकार नगर पंचायत सुरियावां भदोही प्रयागराज से आये रेनू बाबू इदरीशी जी ने समाज के लोगों से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और समाज के जरूरतमन्द लो...