युवा जन जागृति सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन, 437 यूनिट संग्रहण की
युवा जन जागृति सेवा समिति के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन, 437 यूनिट संग्रहण की
पाटन।(के के धांधेला):-कस्बे के कोटपूतली रोड पर स्थित मदन मोहन मैरिज गार्डन में युवा जन जागृति सेवा समिति के तत्वाधान में पांचवा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 437 यूनिट ब्लड एकत्रित की गई। कोटपूतली से बीडीएम हॉस्पिटल ब्लड बैंक की टीम एवं एस एम एस हॉस्पिटल की जनदाता ब्लड बैंक की टीम द्वारा ब्लड दाताओं का ब्लड संग्रह किया गया। शिविर में नांगल चौधरी विधायक डॉ अभय सिंह ने शिरकत की तथा समिति के संयोजक डॉ दिलीप यादव के 38 वें जन्मदिवस पर उनको बधाई देते हुए कहा कि जो व्यक्ति दूसरों की भलाई करता है भगवान हमेशा उसकी मदद करता हैं। डॉ यादव द्वारा किया जा रहा कार्य महान कार्य है जो दूसरों को जीवन दान देने का काम करता है। पाटन सरपंच मनोज चौधरी ने डॉ अभय सिंह यादव से नारनौल से नीमकाथाना बस चलाने की मांग करते हुए कहा अगर बसों का आना-जाना शुरू हो जाता है तो लोगों को इस समस्या से निजात मिल सकती है। इस पर विधायक सिंह ने तुरंत प्रभाव से नारनौल डिपो प्रबंधक से बातचीत कर बस चलाने की बात कही। शिविर में विधायक उम्मीदवार मंजू सैनी व शहीद वीरांगना कविता सामोता भी पहुंची तथा रक्त दान देकर समाज को संदेश दिया कि महिलाओं को भी इस तरह के प्रयोजन में भाग लेना चाहिए जिससे पीड़ित व्यक्ति की मदद हो सके। 57 वर्षीय कंवर सिंह यादव अध्यापक निवासी बेगा की नांगल, नांगल चौधरी हरियाणा के वरिष्ठ पत्रकार रामपाल फौजी, महेंद्र मांडिया ने भी बहुत उत्साह पूर्वक ब्लड डोनेट किया।शिविर में नीमकाथाना उपखंड अधिकारी राजवीर यादव, पीसीसी सदस्य सुमित मोदी, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर पूर्व पीएमओ आर पी यादव, विधायक उम्मीदवार श्रीमती मंजू सैनी, शहीद विरांगना कविता सामोता, महेंद्र मांडिया,समाजसेवी संजय यादव, पाटन सरपंच मनोज चौधरी , नांगल चौधरी हॉस्पिटल के एसएमओ डॉक्टर अशोक यादव, डॉक्टर चतर सिंह, बैंक अधिकारी सीएम यादव, पंचायत समिति सदस्य डी पी यादव, राकेश सिंह तंवर सरपंच ग्राम पंचायत हसामपुर सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग एवं समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। शिविर के दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक यादव नांगल चौधरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विक्रम यादव, राजकीय कपिल हॉस्पिटल नीम का थाना के हड्डी रोग विशेषज्ञ संजय यादव, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ दिलीप यादव, स्त्री रोग विशेषज्ञ सौभाग्यवती ने भी अपनी सेवाएं प्रदान की। ब्लड दाताओं को समिति द्वारा एक हेलमेट एवं समिति का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया वंही समिति के संयोजक डॉ दिलीप यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।नांगल चौधरी हरियाणा से भी ब्लड डोनेट करने पहुंचे
शिविर में रोचक बात देखने को मिली कि डॉ दिलीप यादव के 38 वें जन्म दिवस पर जहां बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा हुआ था वहीं नांगल चौधरी हरियाणा से पंचायत समिति के चेयरमैन कर्मपाल, जिला पार्षद प्रदीप शर्मा, सरपंच ग्राम पंचायत धोलेड़ा से देवेंद्र, सरपंच ग्राम पंचायत शहबाजपुर से विक्रम, प्रमुख समाज सेवी जसपाल भोजावास ने भी रक्तदान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें