संदेश

अगस्त 3, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन संपन्न

चित्र
राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य आयोजन संपन्न आज राजवाड़ा पैलेस, वैशाली नगर में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यशाला** का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर देशभर से पधारे 51 विशिष्ट शिक्षकों को शिक्षा जगत में उनके अद्वितीय योगदान हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को सम्मान प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें नवीनतम शैक्षणिक उपकरणों, तकनीकी नवाचारों और प्रयोगात्मक शिक्षण विधियों से अवगत कराना था। इस दिशा में आयोजित प्रशिक्षण सत्र एवं रॉकेट वर्कशॉप ने प्रतिभागी शिक्षकों को STEM शिक्षा व वैज्ञानिक सोच के वास्तविक प्रयोगों से जोड़ने का कार्य किया। संस्था प्रमुख डॉ. कमल शर्मा ने मंच से सभी शिक्षकों का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें तकनीक-संपन्न शिक्षक बनने हेतु प्रेरित किया**। उन्होंने रॉकेट वर्कशॉप के माध्यम से प्रतिभागियों को उन्नत विज्ञान शिक्षण के व्यावहारिक पहलुओं से भी अवगत कराया।  डॉ. शर्मा ने कहा  सम्मान केवल एक औपचारिकता नहीं, यह हमारे गुरुओं को सशक्त करने और आने वाली पीढ़ी के निर्माण में उनकी भूमिका को स...

वृद्धजनों की सेवा कर मनाया रविवार सेवा दिवस

चित्र
 वृद्धजनों की सेवा कर मनाया रविवार सेवा दिवस  राकेश जैन राजस्थान सारथी यूथ फाउंडेशन के संस्थापक व अध्यक्ष देवेन्द्र गहलोत ने बताया की रविवार सेवा दिवस उद्देश्य से आज जोधाणा वृद्धाश्रम मे वृद्धजनों को भोजन प्रसादी कराकर रविवार सेवा दिवस मनाया गहलोत ने बताया की फाउंडेशन द्वारा पिछले 3-4 सालों से लगातार महिने की 5 से 7 गौसेवा, पक्षी सेवा, वानर सेवा, वृद्धाश्रम मे वृद्धजनों की सेवा, संतो की सेवा, अनाथ, नेत्रहीन, विकलांग, निराश्रित, दिव्यांगजन बच्चों व छात्रों की सेवा, वस्त्रदान आदि अलग अलग क्षेत्र मे सेवा कार्य किए जा रहें है  फाउंडेशन जिलाध्यक्ष पुजा सुराणा ने बताया की इस दौरान आज जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस.के.पुरोहित, राधिका कानुंगा, ललित अवस्थी, विजयलक्ष्मी हर्ष, जयप्रकाश हरवानी, ब्रदीनारायण हर्ष, सुमन अवस्थी, रामनारायण थिरोदा, चंद्रप्रकाश मेघवाल, तनुश्री सुराणा, गौरव थिरोदा, हिमत्रेय थिरोदा, आदि उपस्थित थे।

हमीर खुर्द जिला झुंझुनू का आकाश रॉयल पुत्र विजेंद्र रॉयल ने जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा जी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए

चित्र
 हमीर खुर्द जिला झुंझुनू का आकाश रॉयल पुत्र विजेंद्र रॉयल ने  जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा जी की प्रेरणा से पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच पेड़ लगाए और उनकी देखभाल माता कृष्णा रॉयल एवं बहन प्रिया रॉयल करते हैं

पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए

चित्र
 विजयपुरा -जिला-चुरु का विकास कुमार राहड़/पुत्र मन्दरुप राहड़  जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा की प्रेणना से पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए इनकी देखभाल माता-मीरा एवम् भाई-राजकुमार राहड़ (बाली राहड़) देखभाल करेंगे

माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने एक साथ तीन नई ट्रेनों की सौगात दी*

चित्र
*माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने एक साथ तीन नई ट्रेनों की सौगात दी*  *रीवा से हड़पसर (पुणे) एवं जबलपुर से रायपुर नई ट्रेन सेवा प्रारंभ*  *मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के यात्रियों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी*     जबलपुर 03 अगस्त। रविवार 03 अगस्त 2025 को माननीय केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने पश्चिम रेलवे के भावनगर रेलवे स्टेशन से एक साथ तीन नई ट्रेनों की सौगात दी। भावनगर टर्मिनस से अयोध्या एक्सप्रेस, रीवा से पुणे (हड़पसर) साप्ताहिक सुपरफास्ट एवं जबलपुर से रायपुर इण्टरसिटी नई एक्सप्रेस रेल सेवाओं को माननीय रेल मंत्री द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया गया।      इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय,  गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल सहित राज्यों के माननीय मंत्रीगण, माननीय सांसदगण, माननीय विधायकगण , अन्य गणमान्य नागरिक तथा आमजन भी व...

प्रस्तावित बड़वा चौराहे पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ की घोषणा से बड़वा स्मृति संस्थान मैं हर्ष की लहर

चित्र
 प्रस्तावित बड़वा चौराहे पर शीघ्र कार्य प्रारम्भ की घोषणा से बड़वा स्मृति संस्थान मैं हर्ष की लहर  सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान उदयपुर यू डी ए आयुक्त राहुल जैन व शहर विधायक ताराचंद जैन द्वारा शनिवार को दौरा कर जुडीओ के सामने प्रस्तावित ठा अमर चंद बड़वा चौराहे का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने की घोषणा पर ठा अमरचंद बड़वा स्मृति संस्थान कार्यकारिणी सदस्यो ने चौराहे स्थल पर जयघोश कर प्रसन्नता व्यक्त की है | संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने सम्बोधित करते हुए बताया की 5 जून 2018 को तत्कालीन यू आई टी की साधारण सभा मे शोभागपुरा से यूनिवर्सिटी रोड़ पर अशोका पैलेस के सामने प्रस्तावित चौराहे का नामकरण ठा. अमरचंद बड़वा चौराहा करने का निर्णय लिया गया | उदयपुर विकास प्राधिकरण की स्थापना के बाद से ही आयुक्त श्री राहुल जैन की पहल व समझाइश से भूमि अधिग्रहण कर तिराहा बनाने का मार्ग प्रशस्त कर उसे मूर्त रूप दिया | कल पुनः अतिक्रमण हटाने, डिवाइडर मैं कट बंद कर दुर्घटना को रोकने व सुगम नक्शा बना कार्य शीघ्र प्रारम्भ के निर्देश से अब चौराहा भी शीघ्र मूर्त रूप लेगा | संस्थान के संरक्षक डॉ उमाशंक...

राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड एवं रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

चित्र
 राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड एवं रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन           राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं रोवर, रेंजर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान मे एक अगस्त पच्चीस से स्काउट व गाइड  प्रशिक्षण केंद्र हंसनला बालाजी धाम गुहाला पर आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र के तृतीय दिवस को दैनिक कार्यक्रमों के साथ वीपी व्यायाम अभ्यास व सेवा कार्य से प्रशिक्षण की शुरूआत शिविर संचालक हरफूल सिंह  व सहायक सहायक शिविर संचालक गिरधारीलाल डांसर ध्वजारोहण से की।             प्रशिक्षण सत्र मे आज कलर  पार्टी अभ्यास, बंधन ,तृतीय सोपान की गांठे, प्राथमिक चिकित्सा,विभिन्न स्टेचर,आदि  का प्रशिक्षण  व अभ्यास दिया गया। कैलाश चन्द शर्मा द्वारा कलर पार्टी का प्रशिक्षण  व अभ्यास करवाया गया।                प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण व अभ्यास भंवर लाल द्वारा दिया गया। दोपहर अवकाश अभ्यास दौरान  विभिन्न प्रशिक्षणों का अभ्यास...

ग्रीन बेल्ट में बिना परमिशन हो रहा है कमर्शियल मकान में दुकान का निर्माण कार्य

चित्र
 जयपुर जगतपुरा रोड खो नगरिया थाना कांटे के पास मकान और दुकान बनाई जा रही है बिना अनुमति जिसकी शिकायत नगर निगम और जेडीए को दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अब देखना है कि जेडी अधिकारी और नगर निगम कब तक ऐसे अवैध चल रहे निर्माण  पर लगाम लगाते हैं जबकी यह एरिया ग्रीन बेल्ट में आता है यहां बिना परमिशन के कुछ भी बिल्डिंग का काम नहीं कर सकते मकान मालिक बिना डर के बिल्डिंग बनाईं जा रही है और जेडीए के अधिकारी आंखबद कर निर्माण को होने दे रहे ह बतायाजता है कि ग्रीन बेल्ट मे बिना अनुमति के कोईभी निर्माण नहीं कर सकता है लेकिन यहां पर खुलेआम निर्माण दुकान व मकानका चल रहा है 

जयपुर राजधानी के अंदर खो नागोरियान जगतपुरा रोड गांधी विहार जेडीओ के पट्टे लेने के बावजुद भी बिना अनुमति के अवेध तरिके से निर्माण किया जा रहा है

चित्र
 जयपुर राजधानी के अंदर खो नागोरियान जगतपुरा रोड गांधी विहार जेडीओ  के पट्टे लेने के बावजुद भी बिना अनुमति के अवेध तरिके से काम किया जा रहा है जहां पर ग्रामीणों ने बताया की गांधी विहार..प्लांट नंबर.32. मकान मालिक ने बेसमेंट का कोई परमिशन नहीं लिया और ना ही कोई मकान बनाने का परमिशन लिया, बिना परमिशन के बिना अनुमति के काम चल रहा है बिल्डिंग की जीने (सिडियो) की बात करें तो अंदर जाने का रास्ता रोड पर से बना दिया गया है जिससे आने जाने वाले वहान वालों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह होगा कि नगर निगम.इन चीजों पर कब तक लगाम लगाते हैं और नगर निगम अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया लेकिन दोनो की ही लापरवाही से  खो नागोरियान जगतपुरा रोड  ग्रीन बेल्ट में आता है लोगो द्वारा जेडीओ अधिकारियों को पत्र दिया गया है ऊपर दूसरी मंजिल का काम चालू कर दिया गया। मकान मालिक.S.l.रिटायरमेंट व्यक्ति है जो खुलेम नियम कानून की धज्जियां उड़ा रहा है और ठेकेदार दादागिरी से काम कर रहे हैं।फिर भी बिल्डिंगों का काम चल रहा है  नगर निगम का कोई अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है