ग्रीन बेल्ट में बिना परमिशन हो रहा है कमर्शियल मकान में दुकान का निर्माण कार्य
जयपुर जगतपुरा रोड खो नगरिया थाना कांटे के पास मकान और दुकान बनाई जा रही है बिना अनुमति जिसकी शिकायत नगर निगम और जेडीए को दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई अब देखना है कि जेडी अधिकारी और नगर निगम कब तक ऐसे अवैध चल रहे निर्माण पर लगाम लगाते हैं जबकी यह एरिया ग्रीन बेल्ट में आता है यहां बिना परमिशन के कुछ भी बिल्डिंग का काम नहीं कर सकते मकान मालिक बिना डर के बिल्डिंग बनाईं जा रही है और जेडीए के अधिकारी आंखबद कर निर्माण को होने दे रहे ह बतायाजता है कि
ग्रीन बेल्ट मे बिना अनुमति के कोईभी निर्माण नहीं कर सकता है लेकिन यहां पर खुलेआम निर्माण दुकान व मकानका चल रहा है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें