राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड एवं रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

 राज्य पुरस्कार स्काउट व गाइड एवं रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 




         राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड एवं रोवर, रेंजर का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वावधान मे एक अगस्त पच्चीस से स्काउट व गाइड  प्रशिक्षण केंद्र हंसनला बालाजी धाम गुहाला पर आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र के तृतीय दिवस को दैनिक कार्यक्रमों के साथ वीपी व्यायाम अभ्यास व सेवा कार्य से प्रशिक्षण की शुरूआत शिविर संचालक हरफूल सिंह  व सहायक सहायक शिविर संचालक गिरधारीलाल डांसर ध्वजारोहण से की।

            प्रशिक्षण सत्र मे आज कलर  पार्टी अभ्यास, बंधन ,तृतीय सोपान की गांठे, प्राथमिक चिकित्सा,विभिन्न स्टेचर,आदि  का प्रशिक्षण  व अभ्यास दिया गया। कैलाश चन्द शर्मा द्वारा कलर पार्टी का प्रशिक्षण  व अभ्यास करवाया गया।

               प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण व अभ्यास भंवर लाल द्वारा दिया गया। दोपहर अवकाश अभ्यास दौरान  विभिन्न प्रशिक्षणों का अभ्यास  व संशोधन किया गया। 

                 संध्याकाल सत्र मे विभिन्न खेलो का अभ्यास करवा गया। प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी बसंती लाल सैनी जानकारी देते हुए बताया कि शिविर व्यवस्थित व गुणात्मक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  शिविर ज्वाल सत्र मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ,मान सभा आयोजन  किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार