हेमन्त कुमार मीणा को प्रधानाचार्य बनने पर मिशन 100 झुंझुनूं की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं

पापड़ा की शानदार पारी का हीरो और मिशन 100 झुंझुनूं के फाउंडर साथी श्री हेमन्त कुमार मीणा को प्रधानाचार्य बनने पर मिशन 100 झुंझुनूं की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं -कुछ लोग पद बढ़ने के साथ कद को नहीं घटने देते और इंसानियत जिंदा रख पाते हैं, उनमें से एक है भाई हेमंत -दिल की गहराइयों से आपको पुनः बधाई। मैं आशा करूंगा कि क्षेत्र को शीघ्र ही आपकी प्रतिभा का लाभ मिले