संदेश

मार्च 31, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हेमन्त कुमार मीणा को प्रधानाचार्य बनने पर मिशन 100 झुंझुनूं की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं

चित्र
 पापड़ा की शानदार पारी का हीरो और मिशन 100 झुंझुनूं के फाउंडर साथी श्री हेमन्त कुमार मीणा को प्रधानाचार्य बनने पर मिशन 100 झुंझुनूं की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं -कुछ लोग पद बढ़ने के साथ कद को नहीं घटने देते और इंसानियत जिंदा रख पाते हैं, उनमें से एक है भाई हेमंत -दिल की गहराइयों से आपको पुनः बधाई। मैं आशा करूंगा कि क्षेत्र को शीघ्र ही आपकी प्रतिभा का लाभ मिले

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दयाल की नांगल में पर्यावरण संरक्षण हेतु यूथ एंड इको क्लब के तहत पौधारोपण का कार्य किया

चित्र
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दयाल की नांगल में पर्यावरण संरक्षण हेतु यूथ एंड इको क्लब के तहत पौधारोपण का कार्य किया गया जिसमें 7 अशोक के पेड़ लगभग 7 फीट ऊंचाई के व 125 ग्रीन केनर के पौधों का रोपण पंक्तिबध तरीके से किया गया इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आशा रानी सरपंच मालीराम बड़सरा पंच श्री हजारी लाल गुर्जर यूथ एंड इको क्लब प्रभारी श्री मनोज कुमार यादव व्याख्याता एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इस मौके पर श्री मनोज कुमार यादव व्याख्याता ने 5500 रुपए की लागत का एक बड़ा लोहे का संदूक विद्यालय को भेंट किया जिस पर विद्यालय परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया विद्यालय परिवार द्वारा समय-समय पर पौधारोपण कर विद्यालय को हरा-भरा करने का संकल्प लिया

पोषण पखवाड़े के तहतकार्यक्रम आयोजित

चित्र
 आज दिनांक 31 मार्च 2023 को पोषण पखवाड़े के तहत सेक्टर किशन मानपुरा में महिला पर्यवेक्षक श्रीमती विद्या शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटे अनाज बाजरा चना जो मूंग मोठ हरी पत्तेदार सब्जियां उनके बारे में समझाया और जन जन तक यह संदेश दिया गया कि सही पोषण देश रोशन कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की प्रदर्शनी ओऐलगाई गई और श्रीमती विद्या शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर के रैली का आयोजन किया गया कार्यक्रम में ग्राम किशनपुरा के गणमान्य लोग उपस्थित हुए कार्यक्रम में अल्पाहार की व्यवस्था भी की इस कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित रही

अनुसूचित जाति जनजाति स्काउट गाइड शिविर सीकर में आयोजित

चित्र
 अनुसूचित जाति जनजाति स्काउट गाइड शिविर सीकर में आयोजित  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति स्काउट गाइड शिविर का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जा रहा है जिसमें स्काउट्स को स्काउट व गाइड आंदोलन का इतिहास, स्काउट गाइड आंदोलन का सिद्धांत नियम प्रतिज्ञा ध्वज गीत प्रार्थना दोहराना, ध्वज की जानकारी समाज सेवा सामुदायिक सेवा, प्रकृति अवलोकन , परिंडा अभियान स्वच्छता अभियान, सिटी के संकेत हाथ के इशारे, प्राथमिक सहायता अनुमान लगाना,सहित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिले भर के स्काउट्स भाग ले रहे हैं शिविर के संचालन में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड, सुनीता जोशी, मोहनलाल सुखाड़िया प्यारेलाल नायक, देवी लाल जाट सहित अनेक स्टाफ सदस्य पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं ।