संदेश

नवंबर 7, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फर्जी तत्वों के आधार पर मणिपाल हॉस्पिटल ने ली फर्जी एन ओ सी मरीजों की जान खतरे में

चित्र
  उप आयुक्त मुरलीपुरा जॉन द्वारा दी गई रिपोर्ट  अग्निशमन विभाग द्वारा अधिकारी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट की  प्रतिलिपि  जयपुर विश्वकर्मा रोड नंबर  एक मणिपाल हॉस्पिटल की फायर एनओसी की फर्जी रिपोर्ट के आधार पर एन ओ सी फायर ब्रिगेड से ले ली गई है जबकि पूर्व में इस अस्पताल के पास फायर ब्रिगेड एनएससी नहीं थी जानकारी के मुताबिक फायर एनओसी के संबंध में उदयपुर निवासी मंजू चोधरी एक लिखित शिकायत अग्नि शमशन विभाग जयपुर तथा एक शिकायत उप आयुक्त मुरलीपुरा जॉन जयपुर को दी गई थी जिसमें दोनों विभाग द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट में अलग-अलग तत्वों के आधार पर जांच कर रिपोर्ट को मेंशन किया गया लेकिन दोनों रिपोर्ट मिली भगत कर बनवाई गई है जिसके कारण मणिपाल हॉस्पिटल में फायर एनओसी उपकरण संबंधित कोई भी संतोष जनक रिपोर्ट नहीं है इसके बावजूद भी मौके पर हमारे संवाददाता द्वारा की गई जांच में अलग ही तत्व सामने आए हैं जिसमें विभाग की रिपोर्ट कुछ और है और जमीन हकीकत कुछ और है जिसको इस समाचार के माध्यम से माध्यम से आम जनता तक सूचनार्थ हेतु प्रकाशित किया जा रहा है जिससे  मणिपाल हॉस्पिटल में आने ...

वार्ड वासियों की तरफ से छठ पूजा का प्रोग्राम

चित्र
 जयपुर  रिपोर्टर रोहित कुमार  आज सभी वार्ड वासियों की तरफ से छठ पूजा का प्रोग्राम रखा गया था जिसमें नेमीचंद नई महिला मोर्चा मंजू जी शर्मा की फोटो रोहित कुमार सिंधी सभी बिहार समाज की तरफ से छठ पूजा की तरफ से स्वागत किया गया था जिसमें अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे छठ पूजा की बहुत बढ़िया प्रोग्राम किया गया था जिसमें कलाकार भी मौजूद थे सभी वार्ड वासियों शहर वासियों का पूरा सहयोग था छठ मां की पूजा अर्चना

मिर्जापुर मझवां गांव में फ़न ए सिपहगिरी का प्रोग्राम हुआ जिसमें बनारस बजरडीहा इकबाल अहमद खलिफा को पहला स्थान प्राप्त हुआ

चित्र
 मिर्जापुर मझवां गांव में फ़न ए सिपहगिरी का प्रोग्राम हुआ जिसमें बनारस बजरडीहा इकबाल अहमद खलिफा को पहला स्थान प्राप्त हुआ  प्रबंधक मेला कमेटी  बजरंग अखाड़ा  जिला मिर्ज़ापुर थाना चुनार मझवां गांव में विगत 80 वर्षों से पहले से चली आ रही लाठी-डंडे का प्रोग्राम तलबा के कला प्रदर्शन के मेले का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित विभिन्न अखाड़ों के कलाकार अपने अपने कला का प्रदर्शन किया जिसमें बनारस बजरडीहा इकबाल अहमद खलिफा के शागिर्दों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया इस प्रोग्राम में सामिल अखाड़ों में सामिल हुसैन कमेटी अदलपुरा लल्ली खलिफा कुशहा सिद्दीक खलिफा वाराणसी, वाराणसी बजरडीहां इकबाल अहमद खलिफा के शागिर्दों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया इस मौके पर खिलाड़ी उपस्थित इम्तियाज अहमद गामा वसीम अहमद पुर्व मिडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश मोहसिन अहमद नेसार उस्ताद एजाज अहमद जावेद अहमद सोऐब रेहान इरफ़ान रज़ा तौसीफ अहमद नेसार अहमद तस्लीम अंसारी फ़ैज़ अहमद  एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे 

आशीष कटारिया मरुधरा किसान यूनियन के जयपुर संभाग युवा अध्यक्ष नियुक्त

चित्र
 आशीष कटारिया मरुधरा किसान यूनियन के जयपुर संभाग युवा अध्यक्ष नियुक्त  मरुधरा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान ने समस्त प्रदेश कार्यकारिणी की सहमति से जयपुर निवासी समाजसेवी आशीष कटारिया को जयपुर संभाग युवा अध्यक्ष नियुक्त किया व संगठन विस्तार व गरीब किसान मजदूर छात्र की मदद करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के प्रयास करने के लिए निर्देश दिए आशीष कटारिया पिछले कई वर्षों से विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुडकर आम जनता गरीब मजदूर की सेवा करते रहे हे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 एवं विशेष प्रि-लिटिगेशन लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैंक, बीमा एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ बैठक

चित्र
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 14.12.2024 एवं विशेष प्रि-लिटिगेशन लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैंक, बीमा एवं प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ बैठक         श्रीमान सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 14.12.2024 को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु श्री राघवेन्द्र काछवाल, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द के निर्देशानुसार श्री संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारी, बैंक, बीमा, बिजली, जलदाय एवं बीएसएनएल विभाग के साथ बैठक का आयोजन दिनांक 14.12.2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र) राजसमन्द में किया गया।         श्री संतोष कुमार अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमन्द ने बैठक मंे उपस्थित सभी अधिकारीगण वर्ष 2024 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 14.12.2024 सफल आयोजन एवं संचालन हेतु विस्तृत चर्चा की गई। सा...

भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर सीकर जिले के स्काउट गाइड सदस्यों को बधाई- मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर

चित्र
 भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस पर सीकर जिले के स्काउट गाइड सदस्यों को बधाई- मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर स्काउट गाइड सीकर जिले के गांव-गाव में सहयोग प्रदान करें- जिला कलेक्टर राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आज भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया गया कलेक्ट्रेट सभागार में स्थापना दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्काउट गाइड के विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किया और स्काउट गाइड को और मजबूत करने पर बल दिया गया । कलेक्ट्रेट सभागार में ही भारत स्काउट गाइड के डायमंड जुबली वर्ष फ्लैग स्टिकर का विमोचन किया गया। विमोचन श्रीमान मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर सीकर श्रीमान शीशराम कुल्हरि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त स्काउट ,मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड सीकर ने किया। इस अवसर पर मुकुल शर्मा जिला कलेक्टर ने कहा कि स्काउट गाइड जिला सीकर के गांव गांव में सेवा के नए-नए आयाम स्थापित करें और आगे बढ़े । स्काउट गाइड सदस्यों को अधिक से अधिक सहयोग प्रदान किया जाएगा और समय-समय पर सहयोग लिया जाएगा। शीशराम ...

ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी*

 *ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित/रीशड्यूल/रेगुलेट रहेगी* रेलवे द्वारा बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा रेलखण्ड के मध्य ऑटोमेटिंग ब्लाक सिगनलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शषि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पष्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः- *रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 09630, फुलेरा-जयपुर रेलसेवा दिनांक 10.11.24 को रद्द।  2. गाडी संख्या 09629, जयपुर- फुलेरा रेलसेवा दिनांक 10.11.24 को रद्द।  3. गाडी संख्या 09635, जयपुर-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 10.11.24 को रद्द।  4. गाडी संख्या 09636, रेवाडी- जयपुर रेलसेवा दिनांक 10.11.24 को रद्द।  5. गाडी संख्या 14813, जोधपुर-भोपाल रेलसेवा दिनांक 08.11.24 व 10.11.24 को रद्द।  6. गाडी संख्या 14814, भोपाल- जोधपुर रेलसेवा दिनांक 09.11.24 व 11.11.24 को रद्द।  *आंशिक रद्द रेलेसवाएं* 1. गाडी सं...

छठ पूजा के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन* *वापसी में लौटने के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न स्थानों से ट्रेनों का संचालन*

चित्र
 *छठ पूजा के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन* *वापसी में लौटने के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न स्थानों से ट्रेनों का संचालन* रेलवे द्वारा छठ पूजा के उपरांत वापसी में यात्रियों के कार्यस्थल की ओर लौटने के लिएके दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा निम्न ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। दिनांक 08.11.2024 (शुक्रवार) 1. 09626, दौंड -अजमेर स्पेशल, 23.10 बजे। 2. ⁠04822, हरिद्वार-भगत की कोठी स्पेशल, 05.00 बजे। 3. ⁠04830, गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल, 23.25 बजे। 4. ⁠04714, वलसाड-जोधपुर स्पेशल 13.05 बजे। 5. ⁠07115, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल 20.28 Each। 6. ⁠05097, टनकपुर -दोराई स्पेशल 18.25 बजे। 7. 09425, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल 18.45 बजे। 8. 06587, बेंगलुरु-भगत की कोठी स्पेशल 17.45 बजे 9. 04720, बरौनी-हिसार स्पेशल 14.00 बजे  दिनांक 09.11.24 (शनिवार) 1. 07053, काचीगुड़ा-लालगढ़ स्पेशल 21.30 बजे  2. 05537, डिब्रूगढ़-दोराई स्पेशल 13.15 बजे  दिनांक 10.11.24 ...

स्व मनोहर लाल चंडालिया के पार्थिक शरीर का देह दान मेडिकल कॉलेज को

चित्र
 स्व मनोहर लाल चंडालिया के पार्थिक शरीर का देह दान मेडिकल कॉलेज को  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। मनोहर लाल चंडालिया पिता स्व कालूराम चंडालिया निवासी मेहता जी की खिड़की,उदयपुर का देहावसान 6 नवंबर को सायंकाल हो जाने से दिवंगत की इच्छानुसार उनके पार्थिक शरीर को देहदान के रूप में रविन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कालेज उदयपुर के एनाटोमी विभाग को भेंट किया जाए ।  दिवंगत की इच्छानुसार उनके चारो पुत्रो दिलीप ,दिनेश,सुरेश एवम अनिल चंडालिया ने मेहता जी की खिड़की निवास से स्व मनोहर लाल चंडालिया के पार्थिक शरीर को मोक्ष रथ में ला कर एनाटोमी विभाग,रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कालेज उदयपुर की विभागाध्यक्ष डॉ प्रवीण ओझा एवम डॉ सुनील शर्मा को परिवार,समाज गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में भेंट किया । इस अवसर पर डा प्रवीण ओझा ने उपस्थित परिवार जनों,गणमान्य बंधुओ को संबोधित करते हुए कहा की की परिवारजनों की अच्छी सोच की वजह से स्व चंडालिया जी का पार्थिक शरीर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के किए मिल का पत्थर साबित होगा,आपने परिवारजनों के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा चारो पुत्रो के नाम स्व चंडालि...

पूरे शहर में मनाया शहर विधायक ताराचंद जैन का जन्म दिवस

चित्र
 पूरे शहर में मनाया शहर विधायक ताराचंद जैन का जन्म दिवस उदयपुर जनतंत्र की आवाज । भारतीय जनता पार्टी शहर जिला एवं सभी मंडलों के कार्यकर्ता एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने शहर विधायक ताराचंद जैन का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। गणेश नगर स्थित कालकामाता मंदिर में जैन ने मातारानी की आरती कर देश में सुख शांति एवं अमन चेन की कामना की। इस अवसर पर कालकामाता मित्र मंडल के कार्यकर्ताओं ने जैन से केक कटवा मिठाई का वितरण किया गया। प्रवक्ता केके कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर पुजारी देवेन्द्र सिंह गौड, पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जोशी, पूर्व पार्षद रामलाल वैष्णव, गैराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी, नरेश वैष्णव, हिम्मत सिंह दुग्गड, विजय शर्मा रोहित जोशी, ओम प्रकाश चितौडा, हरीश बागोरा, भरत मेघवाल, ललित सनाढय सहित कार्यकर्ताओं ने जैन का माला, उपरणा पहना कर सम्मान किया।

बालश्रम के विरूद्ध कार्यवाही

चित्र
 बालश्रम के विरूद्ध कार्यवाही उदयपुर जनतंत्र की आवाज। जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा बालश्रम की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिस पर हितेष मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध एवं अनुसंधान प्रकोष्ठ, उदयपुर के सुपरविजन में श्रीमती रेखा सउनि, प्रभारी मानव तस्करी विरोधी युनिट, उदयपुर मय टीम द्वारा गुरुवार को महादेव टी एण्ड ज्यूश सेन्टर, देवाली रोड, फतहपुरा चौराहा, अम्बामाता पर एक बालश्रमिक को मुक्त करा बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर शेल्टर होम में दाखिल करवाया एवं सम्बन्धित नियोक्ता पृथ्वीराज डांगी के विरुद्ध थाना अम्बामाता पर प्रकरण दर्ज कराया गया।

उदयपुर की धरोहर, कला, और संस्कृति को संरक्षित करने में योगदान दे युवा- सिंघवी

चित्र
 उदयपुर की धरोहर, कला, और संस्कृति को संरक्षित करने में योगदान दे युवा- सिंघवी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। युवा समाजसेवी गौरव सिंघवी को भारतीय राष्ट्रीय कला और सांस्कृतिक धरोहर ट्रस्ट (इंटैक) के उदयपुर चैप्टर का संयोजक नियुक्त किया गया है, वे 2006 से संगठन से जुड़े हैं। उनके साथ सुशील दशोरा सह-संयोजक के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इंटैक के सदस्य सचिव एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी रविन्द्र सिंह ने इन दोनों पदाधिकारियों को नियुक्त पत्र सौंपते हुए उदयपुर चैप्टर की जिम्मेदारी सौंपी है। नर्द जिम्मेदारी मिलने के बाद गौरव ने कहा कि अपने रूचि क्षेत्रों में युवा सदस्य बनकर इस कार्य में योगदान दे सकते हैं और साथ ही उदयपुर की समृद्ध संस्कृति, कला और धरोहरों जैसे प्राकृतिक धरोहर, निर्मित धरोहर, सांस्कृतिक धरोहर, लोक नृत्य, संगीत, भोजन, परिधान, वाद्ययंत्र, लुप्त होती शिल्पकला, परंपराओं इत्यादि को बचाने, संरक्षित करने और दस्तावेज करने का अनमोल अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। सिंघवी ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे इंटैक से जुड़ें और उदयपुर की धरोहर, कला, और संस्कृति को संरक्ष...

डेहर के बालाजी स्टेशन पर टिकट बाबू नहीं यात्री बिना टिकट चलने को मजबूर

चित्र
 जयपुर डहर के बालाजी रेलवे स्टेशन की बुकिंग खिड़की टिकट आए दिन बंद रहने के कारण आम जन्म यात्रियों को अपनी यात्रा हेतु टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण यात्रियों में आक्रोश होने की वजह से डहर के बालाजी स्टेशन मास्टर से जब इसकी शिकायत में पूछताछ की गई तो दहर  के बालाजी स्टेशन मास्टर ने यात्रियों से कहा कि आप सब बिना टिकट यात्रा कर सकते हैं क्योंकि यहां पर बुकिंग बाबू नहीं है जिसके कारण आपको टिकट उपलब्ध करवाना असमर्थ है

उदयपुर में 9 नवंबर को सिंगर्स का मेगा टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन-2 का ऑडिशन*

चित्र
 *उदयपुर में 9 नवंबर को सिंगर्स का मेगा टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन-2 का ऑडिशन* अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता का ऑडिशन लेने राजस्थान की लता मरु कोकिला सीमा मिश्रा आयेगी उदयपुर/जयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। जयपुर में 28 दिसंबर 24 को देश का सबसे बड़ा ऑफ लाइन टेलेंट हंट ‘स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2’ (स्वर साधकों की खोज) आयोजित किया जाएगा। इस राष्ट्र व्यापी संगीत प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान की मरु कोकिला सीमा मिश्रा जिन्हें राजस्थान की लता मंगेशकर भी कहा जाता है स्वंय आ रही है। इनके द्वारा स्थापित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत- कला अकादमी का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी लोक संगीत- कला, और संस्कृति एवं साहित्य के संरक्षण संवर्धन एवं सृजन है। अपने उद्देश्यों के लिए कृत संकल्पित सीमा मिश्रा राजस्थान लोक संगीत-कला अकादमी द्वारा आडिशन स्वर माधुरी 2024 सीजन- 2 (स्वर साधकों की खोज) आयोजित किया जा रहा है। श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट उदयपुर के अध्यक्ष और प्रतियोगिता के संभाग संयोजक एस. के खेतान एवं सह संयोजक अशोक पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया की अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता एक ऐसा मंच ह...