फर्जी तत्वों के आधार पर मणिपाल हॉस्पिटल ने ली फर्जी एन ओ सी मरीजों की जान खतरे में

उप आयुक्त मुरलीपुरा जॉन द्वारा दी गई रिपोर्ट अग्निशमन विभाग द्वारा अधिकारी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट की प्रतिलिपि जयपुर विश्वकर्मा रोड नंबर एक मणिपाल हॉस्पिटल की फायर एनओसी की फर्जी रिपोर्ट के आधार पर एन ओ सी फायर ब्रिगेड से ले ली गई है जबकि पूर्व में इस अस्पताल के पास फायर ब्रिगेड एनएससी नहीं थी जानकारी के मुताबिक फायर एनओसी के संबंध में उदयपुर निवासी मंजू चोधरी एक लिखित शिकायत अग्नि शमशन विभाग जयपुर तथा एक शिकायत उप आयुक्त मुरलीपुरा जॉन जयपुर को दी गई थी जिसमें दोनों विभाग द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट में अलग-अलग तत्वों के आधार पर जांच कर रिपोर्ट को मेंशन किया गया लेकिन दोनों रिपोर्ट मिली भगत कर बनवाई गई है जिसके कारण मणिपाल हॉस्पिटल में फायर एनओसी उपकरण संबंधित कोई भी संतोष जनक रिपोर्ट नहीं है इसके बावजूद भी मौके पर हमारे संवाददाता द्वारा की गई जांच में अलग ही तत्व सामने आए हैं जिसमें विभाग की रिपोर्ट कुछ और है और जमीन हकीकत कुछ और है जिसको इस समाचार के माध्यम से माध्यम से आम जनता तक सूचनार्थ हेतु प्रकाशित किया जा रहा है जिससे मणिपाल हॉस्पिटल में आने ...