संदेश

दिसंबर 12, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान करेगा विख्यात संगीत कलाकारों की स्मृति में शास्त्रीय निशुल्क एकल संगीत प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन

चित्र
 अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान करेगा विख्यात संगीत कलाकारों की स्मृति में शास्त्रीय निशुल्क  एकल संगीत प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन   भारतीय शास्त्रीय संगीत गायन वादन नृत्य की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता प्रतिमाह होगी आयोजित तबला सितार सारंगी संतूर कथक भरतनाट्यम गिटार हारमोनियम बांसुरी विषय रहेंगे प्रतियोगिता के चार आयु वर्ग के नवोदित कलाकारों को मिलेगा उत्कृष्ट मंच जनवरी माह में शास्त्रीय हारमोनियम वादन से शुरू होगी प्रतिस्पर्धा  उदयपुर। भारतीय शास्त्रीय संगीत भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा है इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रति जागरूकता  के लिए कार्यरत अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान की ओर से जनवरी 2026 से भारतीय शास्त्रीय  संगीत प्रतिस्पर्धा का आयोजन संगीत के प्रत्येक विषय को लेकर प्रति माह किया जाएगा। भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रत्येक विषय में यह प्रतिस्पर्धा चार आयु वर्गों में आयोजित होगी। अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान की  निदेशक  निकिता अग्रवाल ने बताया कि इसके अंतर्गत जनवरी माह में ...

सांसद डॉ रावत की पहल पर राजस्थान के मरीजों को भी अब आयुष्मान कार्ड से गुजरात के अस्पतालों में मिलेगा केशलेस निशुल्क ईलाज

चित्र
 सांसद डॉ रावत की पहल पर राजस्थान के मरीजों को भी अब आयुष्मान कार्ड से गुजरात के अस्पतालों में मिलेगा केशलेस निशुल्क ईलाज -सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखा था पत्र -15 दिसंबर से राजस्थान वासियों को मिल पाएगा योजना का लाभ उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान के मरीजों को अब गुजरात के अस्पतालों में भी निःशुल्क उपचार का लाभ मिलेगा। सांसद डॉ रावत ने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया है जिनके प्रयासों से राजस्थान के हजारों मरीजों का इसका सीधा लाभ मिलेगा। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बताया कि राजस्थान के हजारों मरीजों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है। अब गुजरात के मान्य अस्पतालों में भी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कैशलेस उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय से विशेष रूप से कैंसर, किडनी, हृदय आदि गंभीर रोगों से जुझ रहे मरीजों को बड़ा लाभ मिलेगा, जिन्हें वर्षों से गुजरात में इलाज के दौरान आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। राज्य सरकार द्वारा तत्...

आपकी पूंजी आपका अधिकार भारत सरकार का अभियान****

चित्र
 *आपकी पूंजी आपका अधिकार भारत सरकार का अभियान**** भारत सरकार के वित्तीय क्षेत्र में फंसी हुई पूंजी के लिए अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक विशेष राष्ट्रीय अभियान प्रारंभ किया गया है । इस अभियान का उद्देश्य जनता की वर्षों से अटकी पूंजी को उनके वास्तविक हकदारों तक सुरक्षित सरल और समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है अभियान का मुख्य उद्देश्य **आपकी पूंजी आपका अधिकार ***देशभर में व्यापक रूप से प्रभावित किया प्रसारित किया जाएगा सरकार ने स्पष्ट किया है कि लोगों की पूंजी को लौटाना उच्च प्राथमिकता है । ताकि कोई भी नागरिक अपनी जमा पूंजी, बीमा दावे,बैंक खातों, फंड या किसी भी अन्य वित्तीय संपत्ति से वंचित न रहे।  अभियान देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ चलाया जाएगा । जिसमें जागरूकता सुगमता और प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया जाएगा। संभाग विभागों ,बैंकों ,बीमा कंपनियों और वित्तीय संस्थानों को निर्देश जारी किए गए हैं । कि वह नागरिकों की दावेदारी की स्वीकृति शीघ्र निपटाएं और और प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी व आसान बनाएं।अभियान के माध्यम से सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक लोग अपनी जमा ...

केशवरायपाटन के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में समाज उत्थान सेवा कार्य के पांच दिवसीय शिविर का समापन हुआ**

चित्र
 *केशवरायपाटन के राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में समाज उत्थान सेवा कार्य के पांच दिवसीय शिविर का समापन हुआ** ** रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत :: बूंदी जिले के केशवरायपाटन राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय आजन्दा में समाज उत्पादन सेवा कार्य के पांच दिवसीय शिविर का समापन किया गया । इस अवसर पर पांच दिवसीय शिविर में चार दल बनाए गए थे। और छात्र-छात्राओं ने इन पांच दिवस में विभिन्न गतिविधियों की जैसे तेल बनाना, साबुन बनाना ,विद्यालय की रंग रोगन करना और करना चित्रकला प्रतियोगिता और श्लोक वाचन प्रतियोगिता की आदि का आयोजन भव्य तरीके से संपन्न हुआ । इस समापन समारोह पर मुख्य अतिथि स्थानीय ग्राम सदस्य शांतिलाल मीना रहे। कार्यवाहक प्रधानाचार्य परमानंद मीणा ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से बच्चों में सामाजिक सद्भाव बढ़ता है ।और बच्चों में विभिन्न कलाओं का प्रदर्शन का जज्बा पैदा होता है। बच्चों की प्रतिभा इस शिविर  के माध्यम से निकलकर आती है ।इसलिए यह समझ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया जाता है ।इस समापन समारोह में समस्त छात्र-छात्राएं  परमानंद मीणा, बनवारी ल...

जोधपुर के पाल रोड पर नगर निगम ने हटाई अवैध झूग्गियां, अतिकर्मियों ने विरोध जताते हुए लगाई आग।

चित्र
 जोधपुर के पाल रोड पर नगर निगम ने हटाई अवैध झूग्गियां, अतिकर्मियों ने विरोध जताते हुए लगाई आग। रिपोर्टर :: शिंभू सिंह शेखावत जोधपुर शहर के पाल रोड पर शुक्रवार को नगर निगम ने अवैध झुग्गी झोपड़ी हटाने के लिए बड़ी कार्यवाही की। निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर लंबे समय से बैठे अति कर्मियों की झुगियों को ध्वंस कर दिया । इस कार्यवाही के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस का भारी बल तैनात किया गया था। सुबह नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता जेसीबी और बुलडोजर लेकर पाल रोड पहुंचा । यहां पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था । और झुग्गी झोपड़ियां बना रखी थी। निगम दस्ते ने पहले उन्हें सामान हटाने को कहा , फिर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । हालांकि गुस्साए अतिकर्मियों ने कार्यवाही के खिलाफ प्रतिरोध करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया , लेकिन पुलिस और निगम की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थिति को काबू में कर लिया ।

सविना पार्श्वनाथ मंदिर में पोश दशमी का मेला व ध्वजा परिवर्तन का आयोजन 14 दिसम्बर को

चित्र
 सविना पार्श्वनाथ मंदिर में पोश दशमी का मेला व ध्वजा परिवर्तन का आयोजन 14 दिसम्बर को   उदयपुर। श्री जैन श्वेतांबर महासभा के तत्वावधान में 108 पार्श्वनाथ की श्रृंखला में मणि समान चमकता सविना पार्श्वनाथ मंदिर में पोश दशमी का मेला रविवार 14 दिसंबर को आयोजित होगा। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि रविवार 14 दिसंबर को सविना पार्श्वनाथ मंदिर में पोश दशमी का मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रातः 9 बजे से सत्तरभेदी पूजा एवं ध्वजा ओर उसके बाद सविना वाटिका में दोपहर 11 से 3:30 बजे तक स्वामीवत्सलय का आयोजन होगा। नाहर ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर मुख्य संयोजक अंकुर मुर्डिया को बनाया गया वही सह सहयोजक रविन्द्र जैन पंजाबी एवं नरेश चौधरी को बनाया गया। आयोजन में सभी से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर शासन की शोभा बढ़ाने का आह्वान किया।

प्रदेश में अवैध मदिरा पर कार्यवाही हजारों लीटर वॉश एवं भट्टियां नष्ट

चित्र
 प्रदेश में अवैध मदिरा पर कार्यवाही हजारों लीटर वॉश एवं भट्टियां नष्ट उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भण्डारण, परिवहन एवं विक्रय पर रोकथाम के लिए निरोधात्मक अभियान के तहत नाकाबंदी, गश्त, रेड की प्रभावी कार्यवाही कर अभियोग दर्ज किए गए। आबकारी आयुक्त श्री नकाते के निर्देशानुसार अतिरिक्त आबकारी आयुक्त प्रशासन ओपी जैन एवं अतिरिक्त आबकारी आयुक्त पॉलिसी प्रदीप सिंह सांगावत के सुपरविजन में निरोधात्मक अभियान के तहत जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए अन्य राज्य की शराब की तस्करी, अवैध मदिरा के परिवहन व विक्रय पर आबकारी निरोधक टीमों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसके तहत जयपुर में आबकारी निरोधक दल व आरपीएफ थाना फुलेरा द्वारा ट्रेन में अन्य राज्य की शराब परिवहन के विरूद्ध की संयुक्त कार्रवाई करते हुए हरियाणा की 12 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियोग दर्ज किया। जयपुर में गुरूवार रात्रि कार्रवाई में होटल पार्क अरेका में अवैध लवली क्लब बार पर कार्रवाई कर 70 बीयर, 19 ब्रीजर फ्लेवर सहित 5 विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब क...

खुदरा व्यापारियों के लिए राहत , अब निगम ऑफलाइन आवेदन करेगा स्वीकार। खुदरा व्यापार संघ की अपील पर आयुक्त ने लिया निर्णय।

चित्र
 खुदरा व्यापारियों के लिए राहत , अब निगम ऑफलाइन आवेदन करेगा स्वीकार। खुदरा व्यापार संघ की अपील पर आयुक्त ने लिया निर्णय। उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। शहर के खुदरा व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। अब उदयपुर नगर निगम में व्यवसायिक लाइसेंस एवं नवीनीकरण से संबंधित समस्त प्रक्रियाओं के लिए खुदरा व्यापारी ऑफलाइन आवेदन भी प्रस्तुत कर सकेंगे। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि शहर के खुदरा व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अनुज्ञा आवेदन सहित अन्य अनुमतियों के लिए ऑफलाइन आवेदन स्वीकार करने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत करवाया कि शहर के अधिकांश छोटे व्यापारी अभी भी कंप्यूटर या ऑनलाइन प्रणाली के सुचारू उपयोग से अनभिज्ञ हैं। तकनीकी जानकारी के अभाव में अनेक व्यापारी ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करने में असहज रहते हैं, जिससे उनके कार्य प्रभावित होते हैं। कई व्यापारी अनुज्ञा हेतु आवेदन करना चाहते है लेकिन ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण अभी तक आवेदन करने से वंचित है। व्यापारियों ने कहा कि ...

सृजन द स्पार्क एवं हिंदुस्तान ज़िंक के तत्वावधान में होगी इण्डियन आइडल फेम ‘पीयूष पंवार नाइट’,प्रसिद्ध ड्रमर पद्मश्री आनन्दम शिवमणि को मिलेगा सृजन हिनदुस्तान जिंक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

चित्र
 सृजन द स्पार्क एवं हिंदुस्तान ज़िंक के तत्वावधान में होगी इण्डियन आइडल फेम ‘पीयूष पंवार नाइट’,प्रसिद्ध ड्रमर पद्मश्री आनन्दम शिवमणि को मिलेगा सृजन हिनदुस्तान जिंक लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। देश-विदेश में संगीत और कला के लिये समर्पित प्रतिष्ठित संस्था ‘सृजन द स्पार्क’ व हिंदुस्तान ज़िंक के सहयोग से 15 दिसंबर को संगीत प्रेमियों के लिए एक विशेष संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हिन्दुस्तान ज़िंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा कि राजस्थान की सांस्कृतिक भावना अतीत की बात नहीं है। यह एक जीवंत, विकसित होती हुई परंपरा है, जिसे हर दिन वे लोग आकार देते हैं जो इसे आगे बढ़ा रहे हैं। ’सृजन द स्पार्क’ इस विरासत का एक प्रतीक है, जो सदाबहार परंपराओं को रचनात्मकता की समकालीन अभिव्यक्तियों में बदल रहा है। यह ’ज़िंक सिटी’ की बढ़ती पहचान को भी मजबूत करता है, एक ऐसी सिटी जिसकी सांस्कृतिक और सामाजिक-आर्थिक यात्रा ने पीढ़ियों से समुदायों को प्रेरित किया है। हिन्दुस्तान ज़िंक के लिए, कलाओं को प्रोत्साहित करना भारत के रचनात्मक भविष्य में  निवेश है। ’सृजन’ जै...

संसद में मेवाड: सांसद डॉ रावत ने रेलवे स्टेशन से जुडे गांव-कस्बों तक पहुंचने के लिए पक्की सडक के निर्माण की मांग रखी -ऋषभदेव रोड़, पाड़ला व सेमारी रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर जाने पक्की सडक ही नहीं

चित्र
 संसद में मेवाड: सांसद डॉ रावत ने रेलवे स्टेशन से जुडे गांव-कस्बों तक पहुंचने के लिए पक्की सडक के निर्माण की मांग रखी -ऋषभदेव रोड़, पाड़ला व सेमारी रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर जाने पक्की सडक ही नहीं उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने देश भर में यात्रियों की सुगमता के लिए रेलवे स्टेशन से जुडे गांव-कस्बों तक पहुंचने पक्की सडक का निर्माण करवाने की मांग संसद में रखी। सांसद डॉ रावत ने संसद में नियम 377 के अधीन सूचना के तहत बताया कि देशभर में अनेक ऐसे ग्रामीण क्षेत्र के रेलवे स्टेशन हैं, जहां से निकटवर्ती गांव-कस्बों तक पहुंचने के लिए स्थायी पक्की सड़क उपलब्ध नहीं है। इसके कारण हजारों रेल यात्रियों एवं स्थानीय ग्रामवासी रेलवे स्टेशन तक आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करते हैं। रात्रि के दौरान यात्रियों के लिए यह समस्या और भी दुभर हो जाती है। सांसद डॉ रावत ने बताया कि उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में भी ऋषभदेव रोड़, पाड़ला व सेमारी रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों से निकटस्थ गांव को जोड़ने वाली कोई पक्की सड़क नहीं है, जिसके कारण आम यात्रियों विशेष तौर पर बुजुर्गों, महिलाओं व ...

पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शोक जताया

चित्र
 पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर शोक जताया उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने पूर्व गृहमंत्री शिवराज पाटिल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शर्मा ने कहा कि पाटिल संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार में देश के गृहमंत्री रहे। इसके साथ ही वे पंजाब के राज्यपाल तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में भी अपनी महत्वपूर्ण सेवाएँ दे चुके थे। उनके निधन से देश ने एक अनुभवी, सरल स्वभाव के और कुशल प्रशासक को खो दिया है, जो एक अपूरणीय क्षति है।

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता -पंकज शर्मा

चित्र
 प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर चिंता -पंकज शर्मा उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने भाजपा सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह दो वर्ष राजस्थान के लिए विकास, विश्वास और सुशासन के नहीं, बल्कि अपराध, अव्यवस्था और असुरक्षा के वर्ष साबित हुए हैं। शुक्रवार को यूनिवर्सिटी रोड स्थित जोशी भवन के यहां शर्मा ने ब्लेक पेपर जारी कर कहा कि राजस्थान, जो अपनी मर्यादा, संस्कृति और वीरता के लिए जाना जाता है, आज भाजपा सरकार की नीतिगत नाकामियों के कारण अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। जनता जिस “सुशासन” की उम्मीद लेकर बैठी थी, उसे भय, निराशा और खोखले आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव में पंगु हो चुका है। शहरों से लेकर गांवों तक अपराध तेजी से फैला है, लेकिन सरकार का नियंत्रण नाममात्र का दिख रहा है। गंभ...

सलूंबर में 15 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन

चित्र
 सलूंबर में 15 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस एवं राष्ट्र संत आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महामुनिराज के दीक्षा दिवस को समर्पित कार्यक्रम सलूंबर/ उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस तथा राष्ट्र संत आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महामुनिराज के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में सलूंबर जिला केमिस्ट एलाइंस एवं सकल दिगंबर जैन समाज के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 15 दिसंबर 2025, सोमवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जैन बोर्डिंग परिसर, सलूंबर में आयोजित होगा। आयोजकों ने संदेश दिया— “आपकी एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकती है।” आयोजकों की ओर से दिलीप गांधी ने बताया कि यह शिविर ड्रग कंट्रोलर जयपुर के निर्देशन में तथा पेसिफिक कॉलेज उदयपुर की टीम द्वारा संचालित किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को इस पुण्य कार्य में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है। बैठक में सुशील मंडा, रवि नागदा, गिरीश शर्मा, प्रदीप गांधी, गौरव गांधी सहित केमिस्ट एलाइंस एवं जैन समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक...

स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की कार्यकारिणी बैठक आयोजित निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करने पर जोर

चित्र
 ँ स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की कार्यकारिणी बैठक आयोजित  निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करने पर जोर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा  जिला सीकर की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन दिनांक 12 दिसंबर 2025 को डाइट सीकर में श्रीमती दुर्गा प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली सीकर की अध्यक्षता में किया गया। नवनियुक्त प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट श्री राजेंद्र प्रसाद मील के सानिध्य एवं उपस्थिती में कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। नव नियुक्त प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व गाइड का कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा स्कार्फ पहनाकर सम्मान एवं स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से संगठन की सक्रिय प्रगति , निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करना, कोटा मनी स्टीकर राशि ,उद्योग पर्व राशि एकत्र कर जमा करवाना, पंजीकृत ग्रुपों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश प्रदान करना, अपंजीकृत ग्रुपों का पंजीकरण करना वार्षिक शिविरों व जांच शिविर  शीघ्र आयोजित कर स्काउट, गाइड रोवर ,रेंजर ,कब ,बुलबुल की योग्यता अभिवृ...

*पेंशनर्स समाज के वार्षिक अधिवेशन को लेकर बैठक

चित्र
 *पेंशनर्स समाज के वार्षिक अधिवेशन को लेकर बैठक * *अधिकाधिक संख्या में पेंशनर्स उपस्थित होवें - भंवर सेठ* उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा उदयपुर का वार्षिक अधिवेशन 17 दिसंबर को उदयपुर में नाइयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु जिला अध्यक्ष भंवर सेठ की अध्यक्षता में उदयपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक कलेक्टरेट परिसर के पेंशनर्स कक्ष में हुई। बैठक में अधिवेशन में होने वाले कार्यक्रमों की खुली चर्चा व सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां दी गई।  "मंच की बैठक एवं सजावट" समिति के प्रभारी कृष्ण चन्द्र श्रीमाली, "पंजीयन, स्वागत, तथा 70 वर्षीय सदस्य के आवेदन जाँच" हेतु जगदीश पालीवाल, "हॉल की बैठक ब्यवस्था तथा प्रतिनिधि कार्ड एवं बैज व पत्रकार" हेतु ऋषभ जैन, "मोमेंटो वितरण व्यवस्था" के लिए कन्हैयालाल पारीख, "अल्पहार एवं भोजन व्यवस्था" हेतु नरेन्द्र सेठ, "सम्मान व्यवस्था, भामाशाह भूषण, रत्न, गौरव, स्मृति चिन्ह बन...

गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव ‘मिस पनिहारिन’ का शुभारंभ”

चित्र
 “गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव ‘मिस पनिहारिन’ का शुभारंभ” उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव ‘मिस पनिहारिन’ का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ सिम्मी सिंह ने बताया वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस पर रंगोली, मेहंदी तथा केश-सज्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था सचिव श्री अमरपाल सिंह पाहवा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य प्रो. अनिल कोठारी ने छात्राओं को प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।     सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. विनीता वर्मा ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में जूली रेगर, अनन्या सनाढ्य और प्रियांशी पंवार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं नेहा श्रोत्रीय और तनीषा कंवर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में नाज़ खानम, ज्योति जोगी और भूमिका समर ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी सर्जनात्मकता से प्रभ...

रेलवे ने पार्सल लोडिंग के नियमों में सुधार कर आसान बनाया*

चित्र
 *रेलवे ने पार्सल लोडिंग के नियमों में सुधार कर आसान बनाया*  *व्यापारियों के लिए सरल और सुगम पार्सल लोडिंग की सुविधा उपलब्ध होगी* रेलवे द्वारा विगत समय में पार्सल लोडिंग के माध्यम से व्यापारियों के बिज़नस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नियमों में सुधार का उन्हें सरल और आसान बनाया गया है, जिससे व्यापारी रेलवे के माध्यम से आसानी से अपना सामान गंतव्य स्थान पर भेज सकते हैं। हाल ही में जम्मू कश्मीर तक रेल परिवहन की शुरुआत होने से जम्मू-कश्मीर में पार्सल बिज़नेस को बढ़ावा मिला है।  जम्मू कश्मीर में भारतीय रेल द्वारा पार्सल सेवा शुरू होने के बाद छोटे किसानों और कृषि उत्पादों से जुड़े व्यापारियों को इससे जोड़ने के लिए बड़े सुधार किए गए हैं। पहले कुछ मानक नियमों के कारण छोटे व्यापारी ‘एग्रीगेटर’ के रूप में पंजीकरण नहीं करा पा रहे थे, लेकिन अब नियमों में ढील देकर उन्हें पार्सल नेटवर्क से जोड़ने का रास्ता आसान बना दिया गया है। वर्तमान में जम्मू डिवीजन में 20 से अधिक एग्रीगेटर पंजीकृत हैं। पार्सल कार्गो एक्सप्रेस की उपलब्धि:  13 सितंबर से जम्मू-कश्मीर के बडगाम से दिल्ली के आदर्श ...

चुनौतियों के बीच सुरक्षित मातृत्व, नयी जिंदगी का आगमन- गीतांजली हॉस्पिटल की सराहनीय सफलता*

चित्र
 *चुनौतियों के बीच सुरक्षित मातृत्व, नयी जिंदगी का आगमन- गीतांजली हॉस्पिटल की सराहनीय सफलता* *_मल्टीडिसिप्लिनरी अप्प्रोच ने गढ़ा सुरक्षित मातृत्व का अनोखा उदाहरण_* उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली हॉस्पिटल ने जटिल परिस्थितियों में सुरक्षित मातृत्व का एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश करते हुए 35 वर्षीय सिरोही निवासी गर्भवती महिला और उसके प्री-टर्म शिशु को सफलतापूर्वक जीवनदान दिया। यह सफलता डॉ. अर्चना शर्मा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), न्यूरो सर्जन डॉ. गोविंद मंगल तथा नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. सुशील गुप्ता, एनेस्थिसियोलोजिस्ट डॉ अलका छाबड़ा, डॉ पूजा व टीम के समन्वित प्रयासों से संभव हुई । 23 सप्ताह की गर्भावती में सिर में गंभीर चोट लगने के बाद महिला को एक बड़े स्थानीय निजी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार दिया गया, वहाँ से परिजनों ने उन्हें अहमदाबाद के निजी हॉस्पिटल ले गये। महिला की गंभीर अवस्था को देखते हुए वहाँ परिजनों को बच्चे को टर्मिनेट करने की सलाह दी गई। लेकिन परिवार अजन्मे बच्चे को इस दुनिया में लाने के अपने दृढ़ निश्चय के साथ आशा लेकर गीतांजलि हॉस्पिटल पहुँचा—और यह...

दिल्ली सांसद चांदोलिया ने दी भट्ट को श्रद्धांजलि*

चित्र
 *दिल्ली सांसद चांदोलिया ने दी भट्ट को श्रद्धांजलि* *भट्ट का समाजोत्थान में योगदान एवं समर्पण यादगार* भीम / उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। 12 दिसंबर शहर से जुड़े सामाजिक सरोकारों के प्रणेता दशरथ भट्ट की श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश राजधानी दिल्ली एवं जयपुर के विभिन्न शहरों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ताओं ब्यूरोक्रेट्स एवं जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। दिल्ली लोक लोक सभा सदस्य योगेंद्र चांदोलिया ने शोक सन्देश भेजकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वही गुजरात के पूर्व डीजीपी आईपीएस जीएच रैगर पूर्व आईआरएस सीएम चांदोलिया पूर्व ड्रग कमिश्नर केजी नोगिया ज्ञानगढ़ भीलवाड़ा के उद्योगपति गोपी लाल कुड़िया भारतीय नौसेना के रिटायर्ड करनल जीएच बालोटिया आदि ने अंबिका शिवशक्ति मित्र मंडल के फाउंडर दशरथ भट्ट भीम अजमेर ब्यावर सहित मगरा क्षेत्र से अहमदाबाद शहर में प्रवास करने वाले परिवारों के साथ ही अहमदाबाद के विभिन्न चिकित्सालयों में चिकित्सा हेतु जाने वाले प्रवासियों की सेवा के विभिन्न प्रकल्प में सक्रिय भागीदारी को याद कर श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि...

रेलवे सुरक्षा रिकॉर्ड ऊंचाई पर: वार्षिक दुर्घटनाएं 2004-14 के औसत 171 से घटकर 2025-26 में अब तक 11 रह गई हैं।*

चित्र
 *रेलवे सुरक्षा रिकॉर्ड ऊंचाई पर: वार्षिक दुर्घटनाएं 2004-14 के औसत 171 से घटकर 2025-26 में अब तक 11 रह गई हैं।* *सुरक्षा बजट लगभग तीन गुना बढ़कर 2013-14 के ₹39,463 करोड़ से चालू वित्त वर्ष में ₹1,16,470 करोड़ हो गया है।* *कोहरे से बचाव के उपकरणों की संख्या 288 गुना बढ़ी है — 2014 के 90 से बढ़कर 2025 में 25,939 हो गई है: अश्विनी वैष्णव* *पिछले चार महीनों में 21-21 स्टेशनों पर केंद्रीकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग और ट्रैक-सर्किटिंग का कार्य पूरा हुआ।* भारतीय रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। किसी भी असामान्य घटना की रेलवे प्रशासन द्वारा गहन जांच की जाती है। तकनीकी कारणों के अलावा किसी अन्य कारण की आशंका होने पर राज्य पुलिस की सहायता ली जाती है। कुछ मामलों में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से भी मार्गदर्शन लिया जाता है। हालांकि, जांच का प्राथमिक माध्यम राज्य पुलिस ही है। यह संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप है, जिसके तहत आपराधिक गतिविधियों की जांच, कानून व्यवस्था बनाए रखना और रेलवे के बुनियादी ढांचे, जैसे कि पटरियों, पुलों, ...

एमपीयूएटी का 19वां दीक्षान्त समारोह 22 दिसम्बर सोमवार को

चित्र
 *एमपीयूएटी का 19वां दीक्षान्त समारोह 22 दिसम्बर सोमवार को उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । एमपीयूएटी का 19वां दीक्षान्त समारोह 22 दिसम्बर, 2025 (सोमवार) को आयोजित किया जायेगा। दीक्षान्त समारोह में सत्र 2024-25 में उत्तीर्ण स्नातक एवं 11 नवम्बर, 2024 से 22 नवम्बर, 2025 के मध्य उत्तीर्ण स्नात्तकोतर (निष्णात्) व विद्यावाचस्पति छात्रों को उपाधियां व योग्य छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेगें। इस दीक्षान्त समारोह में कृषि, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, सामुदायिक विज्ञान, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी और मत्स्य पालन सहित विभिन्न संकायों में उत्तीर्ण छात्र-छात्रों को उपाधियाँ और स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएँगे। दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए माननीय कुलगुरु डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे विश्वविद्यालय का दीक्षान्त समारोह एक महत्वपूर्ण आयोजन है। दीक्षान्त समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया हैं। डॉ. सिंह ने  सभी समितियों के संयोजकों, सह-संयोजकों एवं सदस्यों के साथ दीक्षान्त समारोह की तैयारी की समीक्षा एवं प्...

राजस्थान के पाली मारवाड़ के रडावास ग्राम पंचायत क्षेत्र में 2 साल से सफाई व्यवस्था नहीं*

चित्र
 *राजस्थान के पाली मारवाड़ के रडावास ग्राम पंचायत क्षेत्र में 2 साल से सफाई व्यवस्था नहीं* ***** मारवाड़ के रडावास ग्राम पंचायत में 2 साल से सफाई नहीं हो रही है । जगह-जगह गंदगी और कचरो के ढेर लगे हैं  । गंदगी कीचड़ से आमजन बुरी तरह से प्रभावित सभी ग्राम वासियों ने जताया आक्रोश।  एक और जहां राज्य और केंद्र सरकार स्वच्छता मिशन पर करोड़ों का बजट जारी  कर रही है । और आमजन को जागरुक कर अभियान को चल रही है तो वहीं क्षेत्र के रड़ावास ग्राम पंचायत क्षेत्र में 2 सालों में एक बार भी सफाई नहीं करवाई गई जबकि जानकारी सूत्रों के अनुसार हर महीने डेढ़ लाख रुपए का बजट इस ग्राम पंचायत को दिया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की नालियां जाम होने से गांव में गंदगी कीचड़ फैली ही रहती है और अब कचरों का ढेर लगा ही रहता है। अनगिनत बीमारियां पैदा हो रही है ग्राम पंचायत के ग्रामीण चक्कर काटकर परेशान हो रहे हैं।  स्थानीय ग्राम वासीयों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच, ठेकेदार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इन गंदगी और कचरे के ढेर की वजह से गांव में हर कोई परेशान है ...