गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव ‘मिस पनिहारिन’ का शुभारंभ”
“गुरु नानक कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव ‘मिस पनिहारिन’ का शुभारंभ”
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।
गुरु नानक स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव ‘मिस पनिहारिन’ का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। मीडिया प्रभारी डॉ सिम्मी सिंह ने बताया वार्षिकोत्सव के प्रथम दिवस पर रंगोली, मेहंदी तथा केश-सज्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था सचिव श्री अमरपाल सिंह पाहवा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राचार्य प्रो. अनिल कोठारी ने छात्राओं को प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया।
सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. विनीता वर्मा ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में जूली रेगर, अनन्या सनाढ्य और प्रियांशी पंवार ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, वहीं नेहा श्रोत्रीय और तनीषा कंवर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मेहंदी प्रतियोगिता में नाज़ खानम, ज्योति जोगी और भूमिका समर ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी सर्जनात्मकता से प्रभावित किया तथा माहे तलत और प्रिया पालीवाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। केश-सज्जा प्रतियोगिता में एलनाज खान, कल्पना रेगर और माहे तलत विजेता रहीं, जबकि तस्लीम हजरा और सानिया बानो को सांत्वना पुरस्कार मिला।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक डॉ. स्वाति भाटी, डॉ. अनुराधा मालवीय, डॉ. श्वेता जैन, उमियानी हीतावाला, डॉ. अलका जैन, डॉ. पूर्वी भुतलिया, डॉ. अंजना पुरोहित, मनदीप कौर और डॉ. सिम्मी सिंह रही। मिस पनिहारिन के द्वितीय दिवस में मांडना प्रतियोगिता, कुकिंग प्रतियोगिता और सोलो सॉन्ग प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
वार्षिकोत्सव दो चरणों में आयोजित किया जाएगा—पहला चरण दिसंबर में तथा दूसरा चरण मार्च माह में। कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति के सदस्य डॉ. रश्मि मनोज, डॉ. भावना शर्मा, डॉ. भगवती नागदा, परमवीर कौर, डॉ. डिंपल कौर, तस्लीम, डॉ. मीना नागदा, डॉ. अनिल साहू, डॉ. सत्येंद्र बारबर तथा हीरामणि सोनी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें