*पेंशनर्स समाज के वार्षिक अधिवेशन को लेकर बैठक

 *पेंशनर्स समाज के वार्षिक अधिवेशन को लेकर बैठक


*


*अधिकाधिक संख्या में पेंशनर्स उपस्थित होवें - भंवर सेठ*


उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।

राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा उदयपुर का वार्षिक अधिवेशन 17 दिसंबर को उदयपुर में नाइयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। अधिवेशन के सफल आयोजन हेतु जिला अध्यक्ष भंवर सेठ की अध्यक्षता में उदयपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक कलेक्टरेट परिसर के पेंशनर्स कक्ष में हुई। बैठक में अधिवेशन में होने वाले कार्यक्रमों की खुली चर्चा व सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां दी गई। 

"मंच की बैठक एवं सजावट" समिति के प्रभारी कृष्ण चन्द्र श्रीमाली, "पंजीयन, स्वागत, तथा 70 वर्षीय सदस्य के आवेदन जाँच" हेतु जगदीश पालीवाल, "हॉल की बैठक ब्यवस्था तथा प्रतिनिधि कार्ड एवं बैज व पत्रकार" हेतु ऋषभ जैन, "मोमेंटो वितरण व्यवस्था" के लिए कन्हैयालाल पारीख, "अल्पहार एवं भोजन व्यवस्था" हेतु नरेन्द्र सेठ, "सम्मान व्यवस्था, भामाशाह भूषण, रत्न, गौरव, स्मृति चिन्ह बनवाना" के लिए भंवर सिंह राठौड़ को प्रभारी बनाए गए। 

  बाबूलाल जैन ने अधिवेशन में मिनिट टू मिनिट होने वाले कार्यक्रमों की रुपरेखा प्रस्तुत की। जिलाध्यक्ष सेठ ने बताया कि इस अधिवेशन में पेंशनर्स हितार्थ अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श व मंथन कर सरकार के ध्यान में लाया जाएगा। मुख्य रूप से इस सम्मेलन में भारत सरकार द्वारा गठित 8 वे वेतन आयोग पर पूर्ववत मिलते रहे लाभों एवं वेतन श्रृंखलाओं में 7 वें वेतन आयोग निर्धारण के टर्म्स एवं रेफरेंस पर वेतन निर्धारण व्यवस्था पर वेतनमान में  फेर बदल करने के निर्णय पर चिंता व्यक्त की ओर कहा कि  मूल्य सूचनांक एवं बराबर बढ़ती जा रही महंगाई पर ध्यान देते हुए पुराने वेतनमान में महंगाई भत्ते को जोड़कर बढ़ते हुए इंडेक्स के आधार पर  निश्चित प्रतिशत के आधार पर ही पूर्ववत  बढ़ोतरी की जावे।  राज्य सेवा से सेवानिवृत उदयपुर जिले के पेंशनर्स को अधिकाधिक संख्या में अधिवेशन में उपस्थित होने का आवहान किया। अधिवेशन में पेंशनर्स के स्वास्थ्य जांच हेतु निःशुल्क मेडिकल केम्प भी रखा जाएगा जिसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अधिवेशन स्थल पर मौजूद रहेगी।

बैठक में कृष्ण चन्द्र श्रीमाली बाबूलाल जैन, कोषाध्यक्ष वरदान मेहता, मुरलीधर गट्टानी, भंवर सिंह राठौड़, नरेन्द्र सेठ, वैध जयंत व्यास, महिला मंत्री कुसुम माहेश्वरी, विजय सारस्वत सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई