सलूंबर में 15 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन

 सलूंबर में 15 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस एवं राष्ट्र संत आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महामुनिराज के दीक्षा दिवस को समर्पित कार्यक्रम


सलूंबर/ उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जन्मदिवस तथा राष्ट्र संत आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महामुनिराज के दीक्षा दिवस के उपलक्ष में सलूंबर जिला केमिस्ट एलाइंस एवं सकल दिगंबर जैन समाज के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


यह शिविर 15 दिसंबर 2025, सोमवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जैन बोर्डिंग परिसर, सलूंबर में आयोजित होगा।


आयोजकों ने संदेश दिया—

“आपकी एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकती है।”


आयोजकों की ओर से दिलीप गांधी ने बताया कि यह शिविर ड्रग कंट्रोलर जयपुर के निर्देशन में तथा पेसिफिक कॉलेज उदयपुर की टीम द्वारा संचालित किया जाएगा। अधिक से अधिक लोगों को इस पुण्य कार्य में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया है।


बैठक में सुशील मंडा, रवि नागदा, गिरीश शर्मा, प्रदीप गांधी, गौरव गांधी सहित केमिस्ट एलाइंस एवं जैन समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा मंच, महिला मंडल एवं बाल मंडल की टीमें सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई