स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की कार्यकारिणी बैठक आयोजित निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करने पर जोर
ँ स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा की कार्यकारिणी बैठक आयोजित
निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करने पर जोर
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा जिला सीकर की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन दिनांक 12 दिसंबर 2025 को डाइट सीकर में श्रीमती दुर्गा प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली सीकर की अध्यक्षता में किया गया। नवनियुक्त प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट श्री राजेंद्र प्रसाद मील के सानिध्य एवं उपस्थिती में कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया। नव नियुक्त प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व गाइड का कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा स्कार्फ पहनाकर सम्मान एवं स्वागत किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सर्व सम्मति से संगठन की सक्रिय प्रगति , निष्क्रिय ग्रुपों को सक्रिय करना, कोटा मनी स्टीकर राशि ,उद्योग पर्व राशि एकत्र कर जमा करवाना, पंजीकृत ग्रुपों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश प्रदान करना, अपंजीकृत ग्रुपों का पंजीकरण करना वार्षिक शिविरों व जांच शिविर शीघ्र आयोजित कर स्काउट, गाइड रोवर ,रेंजर ,कब ,बुलबुल की योग्यता अभिवृद्धि करनेका प्रस्ताव लेने के साथ-साथ सर्व सम्मति से वार्षिक अधिवेशन के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया और वार्षिक अधिवेशन के प्रस्तावानुसार स्थानीय संघ की कार्यकारिणी बैठक में अध्यक्ष पद पर पदेन प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट व गाइड स्थानीय संघ में वरीयतानुसार मनोनीत किए जाने का वार्षिक अधिवेशन में लिए गए प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। स्थानीय संघ के प्रति सक्रियता एवं कार्य शैली को देखते हुए स्थानीय संघ के नियुक्त पदाधिकारियो को यथावत रखे जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया एवं वार्षिक अधिवेशन के प्रस्तावो का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें