जोधपुर के पाल रोड पर नगर निगम ने हटाई अवैध झूग्गियां, अतिकर्मियों ने विरोध जताते हुए लगाई आग।
जोधपुर के पाल रोड पर नगर निगम ने हटाई अवैध झूग्गियां, अतिकर्मियों ने विरोध जताते हुए लगाई आग।
रिपोर्टर :: शिंभू सिंह शेखावत जोधपुर शहर के पाल रोड पर शुक्रवार को नगर निगम ने अवैध झुग्गी झोपड़ी हटाने के लिए बड़ी कार्यवाही की। निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने के दौरान सड़क पर लंबे समय से बैठे अति कर्मियों की झुगियों को ध्वंस कर दिया । इस कार्यवाही के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस का भारी बल तैनात किया गया था। सुबह नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता जेसीबी और बुलडोजर लेकर पाल रोड पहुंचा । यहां पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था । और झुग्गी झोपड़ियां बना रखी थी। निगम दस्ते ने पहले उन्हें सामान हटाने को कहा , फिर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । हालांकि गुस्साए अतिकर्मियों ने कार्यवाही के खिलाफ प्रतिरोध करते हुए आगजनी की घटना को अंजाम दिया , लेकिन पुलिस और निगम की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थिति को काबू में कर लिया ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें