राजस्थान के पाली मारवाड़ के रडावास ग्राम पंचायत क्षेत्र में 2 साल से सफाई व्यवस्था नहीं*
*राजस्थान के पाली मारवाड़ के रडावास ग्राम पंचायत क्षेत्र में 2 साल से सफाई व्यवस्था नहीं*
*****
मारवाड़ के रडावास ग्राम पंचायत में 2 साल से सफाई नहीं हो रही है । जगह-जगह गंदगी और कचरो के ढेर लगे हैं । गंदगी कीचड़ से आमजन बुरी तरह से प्रभावित सभी ग्राम वासियों ने जताया आक्रोश।
एक और जहां राज्य और केंद्र सरकार स्वच्छता मिशन पर करोड़ों का बजट जारी कर रही है । और आमजन को जागरुक कर अभियान को चल रही है तो वहीं क्षेत्र के रड़ावास ग्राम पंचायत क्षेत्र में 2 सालों में एक बार भी सफाई नहीं करवाई गई जबकि जानकारी सूत्रों के अनुसार हर महीने डेढ़ लाख रुपए का बजट इस ग्राम पंचायत को दिया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की नालियां जाम होने से गांव में गंदगी कीचड़ फैली ही रहती है और अब कचरों का ढेर लगा ही रहता है। अनगिनत बीमारियां पैदा हो रही है ग्राम पंचायत के ग्रामीण चक्कर काटकर परेशान हो रहे हैं।
स्थानीय ग्राम वासीयों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी और सरपंच, ठेकेदार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इन गंदगी और कचरे के ढेर की वजह से गांव में हर कोई परेशान है । एक बार फिर स्थानीय प्रशासन की अनदेखी और मिली भगत के कारण ग्राम वासियों को भारी मुश्किलें उठानी पड़ रही है।
रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ इंडिया:: राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें