संदेश

मई 23, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीगंगानगर सहायक अभियन्ता(ग्रामीण) से मिला इंटक प्रतिनिधिमंडल....

चित्र
श्रीगंगानगर सहायक अभियन्ता(ग्रामीण) से मिला इंटक प्रतिनिधिमंडल.... बिजलीघर मजदूर यूनियन इंटक का प्रतिनिधिमंडल आज जिलाध्यक्ष सुनील गिरी के नेतृत्व में सहायक अभियंता श्री पुनीत जी कुलश्रेष्ठ से मिला.... गत दिनों श्रीगंगानगर जिले में किए गए कार्य समिति विस्तार में ग्रामीण से दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें भूपेंद्र जी झोरड़ को अध्यक्ष और रणवीर जी सुथार को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया था सबसे पहले उन्हीं का परिचय सहायक अभियंता से करवाया गया इसके बाद ग्रामीण से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में सहायक अभियंता से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, जिसमें सहायक अभियंता श्री पुनीत जी कुलश्रेष्ठ ने आश्वस्त किया कि आपकी जो भी जायज समस्याएं होंगी उनके त्वरित समाधान के लिए मैं दिल से आपके लिए तैयार रहूंगा अंत में जिला महामंत्री कश्मीरी लाल जी और लक्ष्मण जी ने पुनीत जी को को धन्यवाद दिया,

राजस्थान सेल्स एसोसियेशन के वार्षिक उत्सव व प्रतिभोज समारोह का आयोजन

चित्र
 राजस्थान सेल्स एसोसियेशन के वार्षिक उत्सव व प्रतिभोज समारोह का आयोजन  पाटन। (के के धांधेला ):-राजस्थान सेल्स एसोसियेशन ने अपना वार्षिक उत्सव 2023 नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष छात्र नेता मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में मनाया प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रुप मे राज्यमंत्री सुशिल पारीक ,NSUI प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चोधरी ,कांग्रेस विधायक प्रत्याशी दौलत मीना , राष्ट्रीय फूले बिग्रेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी, दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनील शर्मा ,संगठन संरक्षक मयंक त्यागी ,आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ट धर्मेन्द्र राठौड़ ,जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल जी ,FMCG डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के सचिव प्रवीण व्यास ,युवा नेता लोकेंद्र सिंह रायथलिया, राजस्थान महाविद्यालय के अध्यक्ष लक्ष्यराज लुहारिया,पुर्व अध्यक्ष महाराजा महाविद्यालय रोहित शर्मा, कॉमर्स महाविद्यालय सचिव विजय शर्मा, छात्रनेता मोहित यादव,छात्रनेता अभिषेक चौधरी, छात्रनेता कोमल मोहनपुरिया, छात्रनेता राहुल महला,छात्र नेता विनोद भूदोली ,छात्र नेता रिंकू मीणा ,आप नेता अर्च...

दर्जनों लोगों को बंदर द्वारा काटे जाने के बाद बंदर को पकड़ कर अन्यत्र छोड़ने की हुई मांग

 चंद्रशेखर शर्मा थांवला(नागौर) उत्पाती बंदर से परेशान दर्जनों महिला पुरुषों ने वन विभाग थांवला को दिया ज्ञापन दर्जनों लोगों को बंदर द्वारा काटे जाने के बाद बंदर को पकड़ कर अन्यत्र छोड़ने की हुई मांग थांवला कस्बे में गत 2 महीनों से एक लाल मुंह का उत्पाती बंदर गोपाल कुटिया और रविदास कॉलोनी मैं जमकर उत्पात मचा रहा है। इसी के साथ पास में ही चल रही आंगनवाड़ी केंद्र मैं छोटे बच्चों को काट चुका है। कस्बे के इस क्षेत्र में दर्जनों महिला पुरुषों को अपना शिकार बना चुका यह बंदर घर का सारा सामान बिखेरने में पीछे नहीं रहता। बच्चों को घर से बाहर निकलना मुश्किल कर चुका है। रास्तों में भी पैदल राहगीरों को वह बाइक सवारों को पटक कर काट चुका है। आखिरकार तंग आकर सोमवार रात्रि को दर्जनों महिला-पुरुष वन विभाग कार्यालय थांवला पहुंचे। जहां वनपाल यशोदा चौधरी को अपनी व्यथा सुना कर उचित समाधान की मांग की। उत्पाती बंदर को यहां से पकड़कर कहीं अन्यत्र छोड़ने के लिए उच्च अधिकारियों के नाम ज्ञापन भी दिया गया। इसी के साथ डेगाना विधायक विजयपाल मिर्धा से बात करते हुए इस समस्या से अवगत करवा कर रिया बड़ी उपखंड अधिकारी...

युवा सेवा समिति भरतपुर का एक ही उद्देश है हर घर शिक्षा ।

चित्र
 युवा सेवा समिति भरतपुर का एक ही उद्देश है हर घर शिक्षा । हर घर शिक्षा का उजियारा फ़ैलाने के लिए युवा सेवा समिति भरतपुर ने बीड़ा उठाया है | युवा सेवा समिति के पदाधिकारी अब भरतपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर जरूरतमंद परिवारों के बच्चो को शिक्षित करने का काम कर रहे है ,जिससे वह समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके | युवा सेवा समिति की ओर से सपेरा बस्ती,बड़ा मोहल्ला एवं सिरोही जिले में बच्चो को शिक्षा देने की व्यवस्था की गई है | युवा सेवा समिति से जुड़े युवा प्रतिदिन बच्चो को पढ़ाने के लिए यहाँ पहुच रहे है | युवा सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित मित्तल का कहना है कि बहुत बच्चे अपने घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी शिक्षा पूर्ण नहीं कर पा रहे है । आज युवा सेवा समिति भरतपुर द्वारा बड़ा मोहल्ला भरतपुर में चल रही निशुल्क क्लासेज में बच्चो का इंग्लिश का टेस्ट लिया गया । जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । वर्तमान समय में इंग्लिश का क्षेत्र में बहुत नाम है । बिना इंग्लिश के बच्चे को अनपढ़ समझा जाता है । इंग्लिश की फ्री क्लासेज परिणाम क्लासेज के टीचर रूपेंद्र जी के द्वारा युवा सेवा समित...

प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी ने किया कौशल विकास व जल सेवा शिविर का निरीक्षण

चित्र
 प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी ने किया कौशल विका । राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ पाटन के तत्वाधान में चल रहे कौशल विकास शिविर व ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर का प्रभारी कमिश्नर गाइड श्रीमती निर्मला देवी ने निरीक्षण किया तथा उन्होंने बताया की कौशल विकास के द्वारा छात्र-छात्राएं ग्रीष्मकालीन छुट्टियों का सदुपयोग करें तथा अपने हुनर को निखारे ।उन्होंने इस शिविर को स्थानीय पाटन में शुरुआत करने पर प्रशिक्षक दल को बधाई दी इस अवसर पर शा. शिक्षक श्री शिव कुमार सैनी ने प्रशिक्षणार्थियों को योग करवाया । शिविर प्रभारी अमर सिंह मीणा व ओमप्रकाश चौधरी ने बताया किस शिविर में श्रीमती मुकेश यादव महेश कुमार योगी दीपिका योगी शिशपाल सैनी महेश कुमार यादव और रमेश चंद गुर्जर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है दूसरी ओर बस स्टैंड पाटन में श्री हजारीलाल देहरान के नेतृत्व में चल रहे ग्रीष्मकालीन जल सेवा शिविर में श्री बलराम गिराटी सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत डोकन के द्वारा शरबत पिलाया गया। प्रभारी कमिश्नर ने बताया की पाटन में भामाशाहों की कमी नहीं है भामाशाह जल सेवा में ...

ग्रीष्मकालीन,कौशल विकास शिविर में कलात्मक हुनर सीख रहे हैं बालक बालिकाएं

चित्र
ग्रीष्मकालीन,कौशल विकास शिविर में कलात्मक हुनर सीख रहे हैं बालक बालिकाएं  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 17 मई से 25 जून तक ग्रीष्मकालीन अभिरुचि कौशल विकास , लघु उद्योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राधाकृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें बालक बालिकाओं स्काउट गाइड को तरह-तरह के हुनर सिखाने का प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कार्य किया जा रहा है शिविर में रितु सैनी मेहंदी का शानदार प्रशिक्षण प्रदान कर रही है , आर्टिस्ट संदीप माथुर पेंटिंग का कार्य सिखा रहे हैं । शिक्षक मनीष पारीक बालक और बालिकाओं को कंप्यूटर का गहन प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं । स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण मुकेश सोनी प्रदान कर रहे हैं इसके साथ साथ बालक बालिकाओं को अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाना, स्केटिंग संगीत स्पोकन इंग्लिश सिलाई बुनाई कढ़ाई साजसज्जा विद्युत कार्य कैनिंग बुक बाइंडिंग , ताइक्वांडो योगा सहित अनेक हुनर सिखाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें बालक बालिकाएं ने बड़ी तन्मयता के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा ल...