श्रीगंगानगर सहायक अभियन्ता(ग्रामीण) से मिला इंटक प्रतिनिधिमंडल....

श्रीगंगानगर सहायक अभियन्ता(ग्रामीण) से मिला इंटक प्रतिनिधिमंडल.... बिजलीघर मजदूर यूनियन इंटक का प्रतिनिधिमंडल आज जिलाध्यक्ष सुनील गिरी के नेतृत्व में सहायक अभियंता श्री पुनीत जी कुलश्रेष्ठ से मिला.... गत दिनों श्रीगंगानगर जिले में किए गए कार्य समिति विस्तार में ग्रामीण से दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी जिसमें भूपेंद्र जी झोरड़ को अध्यक्ष और रणवीर जी सुथार को जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया था सबसे पहले उन्हीं का परिचय सहायक अभियंता से करवाया गया इसके बाद ग्रामीण से संबंधित समस्याओं के संदर्भ में सहायक अभियंता से विस्तार पूर्वक चर्चा की गई, जिसमें सहायक अभियंता श्री पुनीत जी कुलश्रेष्ठ ने आश्वस्त किया कि आपकी जो भी जायज समस्याएं होंगी उनके त्वरित समाधान के लिए मैं दिल से आपके लिए तैयार रहूंगा अंत में जिला महामंत्री कश्मीरी लाल जी और लक्ष्मण जी ने पुनीत जी को को धन्यवाद दिया,