संदेश

मार्च 5, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह आयोजित

चित्र
 कुशलगढ़ 5 मार्च पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह आयोजित  कुशलगढ़- आइडियल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह आयोजित हुआ। संस्था निदेशक सम्राट सिंह झाला ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने विद्यार्थियों को आत्मविश्वास के साथ अध्ययन कर श्रेष्ठ परिणाम हेतु प्रोत्साहित किया। वहीं संस्था प्रधान हंसमुख लाल जोशी ने सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। वर्ष भर होने वाली साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधि में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार प्राप्त कर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी हर्षित एवं प्रफुल्लित हुए। कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को उपहार भेंट कर स्नेह भोज के साथ विदाई दी गई। विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों सबका मन मोह लिया वही विदाई के अवसर पर भावुक पलों ने सबकी आंखें नम कर दी। कार्यक्रम का संचालन राशि पंड्या, गुंजन चौहान, अक्षिता नाहटा, हर्षित सोनी एवं ऋषिराज भाटी ने किया।

महावीर मेटरनिटी हॉस्पिटल में निशुल्क जांच चिकित्सा केंद्र में 289 लोगों ने लाभ लिया

चित्र
 कुशलगढ़  *ललित गोलेछाब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* महावीर मेटरनिटी हॉस्पिटल में निशुल्क जांच चिकित्सा केंद्र में 289 लोगों ने लाभ लिया   *निशुल्क चिकित्सा कैंप के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा विधायक रमिला खड़िया* रविवार को स्थानीय महावीर मेटरनिटी हॉस्पिटल परिसर में निशुल्क चिकित्सा कैंप आयोजित किया गया कैंप के उद्घाटन *समारोह की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक जनजाति आयोग उपाध्यक्ष रमिला खड़िया* ने कहा कि हॉस्पिटल द्वारा हमारे ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार के निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाकर शिविर में निशुल्क जांच दवाइयां और परामर्श दीजा रही है जहां डायबिटीज और ब्लड प्रेशर व अन्य बीमारियों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दी जाएगी उन्होंने कहा कि इस प्रकार के हॉस्पिटल की क्षेत्र में आवश्यकता थी हमारे ग्रामीणों को उपचार हेतु मरीजों को उपचार हेतु महानगरों में जाना होता था ऐसे में उनके *आर्थिक मानसिक नुकसान होता था* खड़िया ने कहा कि *मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना राजस्थान में लागू की है जहां पूर्व में 10 लाख तक का उपचार मरीजों का किया जा रहा था वर्तम...

अखिल भारतीय कलवार का लाल कलर महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन अमरावती में संपन्न हुआ जहां *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजस्थान के हरिश्चंद्र कलाल* *सेनावासा ने भाग लिया*

चित्र
 कुशलगढ़  ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट अखिल भारतीय कलवार का लाल कलर महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन अमरावती में संपन्न हुआ जहां *राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजस्थान के हरिश्चंद्र कलाल* *सेनावासा ने भाग लिया* अखिल भारतीय कलवार कला कला राष्ट्रीय अधिवेशन एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन संत ज्ञानेश्वर संस्कृतिक भवन अमरावती महाराष्ट्र में कलाल रत्ना दीपक गोविंद प्रसाद जायसवाल नागपुर ने अध्यक्षता कि एवं माननीय देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री महाराष्ट्र मुख्य अतिथि रहे  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर भाई पटेल अहमदाबाद महासचिव किशोर भगत देहली कोषाध्यक्ष मनीष राय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र कलान राजस्थान राष्ट्रीय सचिव ललित समदुकर रहे राजस्थान प्रभारी भेरूलाल कलाल उदयपुर रहे कार्यक्रम के प्रभारी एवं महाराज महासभा के अध्यक्ष कमल मालवीय ने बताया कि कार्यक्रम में पूरे भारत से सैकड़ों पदाधिकारिओं के सानिध्य में कार्यक्रम शुरू करते हुए सर्वप्रथम आराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ क...

*होली पर अश्लील, फूहड़ गीत कतई न बजें,न होने पाए माहौल खराब, त्योहारों के लिए CM योगी की गाइडलाइन*

चित्र
 *होली पर अश्लील, फूहड़ गीत कतई न बजें,न होने पाए माहौल खराब, त्योहारों के लिए CM योगी की गाइडलाइन*  सुभाष तिवारी लखनऊ  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहार होली,चैत्र नवरात्र, रामनवमी, शब-ए-बारात, रमजान, नवरोज आदि पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन की तैयारियों की समीक्षा बैठक की।बैठक में सीएम ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि त्योहारों में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाए। होली में अश्लील और फूहड़ गीत भी न बजने पाए।आस्था का सम्मान किया जाए और अराजकता पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। सीएम योगी ने कहा कि शोभायात्रा/जुलूस में ऐसी कोई भी गतिविधि न हो जो दूसरे सम्प्रदाय के लोगों को उत्तेजित करे। होली में अश्लील/फूहड़ गीत न बजे।कोई घटना छोटी नहीं, सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचें। सीएम ने लोगों से अपील की कि पर्व-त्योहारों पर अफवाह से सावधान रहें।प्रशासनिक अधिकारी धर्मगुरुओं, प्रबुद्धजन से संवाद करें। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि शोभायात्रा/जुलूस के रूट पर विशेष साफ-सफाई हो। संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल...

सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने उभरते हुए फैशन डिजाइनरों के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

चित्र
 सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने उभरते हुए फैशन डिजाइनरों के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस     सुभाष तिवारी लखनऊ  नोएडा: महिलाएं समाज की प्रेरक शक्ति हैं और यह समय है उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के जश्न मनाने का। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में, सैक्टर-62 नौएडा स्थित सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट ने "ट्रिप्टिक 2023" वार्षिक फैशन शो आयोजित किया, जिसमें टेक्सटाइल डिजाइन, फैशन डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, पीजीडीएफडी और लाइफस्टाइल एक्सेसरीज से संबंधित 61 छात्राओं ने15 थीम्स पर आधारित अलग-अलग कलेक्शन पेश किए गए, जो महिलाओं के विभिन्न भूमिकाओं और संदर्भों से संबंधित थे। सत्यम संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती स्नेह सिंह और सेक्रेटरी श्री प्रदीप गुप्ता ने छात्रों के जोश और रचनात्मकता की प्रशंसा की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। वार्षिक फैशन शो ट्रिप्टिक 2023 का शानदार आयोजन सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ वंदना जगलान और वाईस प्रिंसिपल डॉ नीतू मल्होत्रा की निगरानी में किया गया। सत्यम फैशन इन्सटीट्यूट की उभरती डिज़ाइनर छात्राओं ने अपनी जिन 15 क्रिएटिव थीम्स से दर्शक...

गोविंदपुर गांव में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी, आगजनी की घटना से पुलिस हुई हलाकान*

चित्र
 *गोविंदपुर गांव में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी, आगजनी की घटना से पुलिस हुई हलाकान*       सुभाष तिवारी लखनऊ  पट्टी। पट्टी कोतवाली थाना अंतर्गत चर्चित गांव गोविंदपुर में दो पक्षों में जमकर ईंट और पत्थर चलें तथा आगजनी की घटना पर दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत गोविंदपुर और धुई गांव 2 साल पहले दो गुटों के बीच में मारपीट के लिए चर्चा में आया था । शनिवार को दोपहर 11:00 बजे इसी गांव में दो गुटों में मारपीट हो गई जिसमें ईट और पत्थर चलने लगे गांव के रहने वाले राकेश कुमार वर्मा की पत्नी सीता देवी ने आरोप लगाया कि जमीनी विवाद को लेकर उसके पड़ोसी 10 लोग उसकी बाउंड्री की दीवाल गिराने लगे। विरोध करने पर गाली गलौज करते हुए उसे निर्वस्त्र कर दिया तथा छप्पर में आग लगा दिया फोन के द्वारा पुलिस अधीक्षक को सूचना दिए जाने पर पट्टी कोतवाली तथा आसपुर देवसरा पुलिस मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया पुलिस एक पक्ष की तहरीर पर सभी बिंदुओं पर जांच कर रह...

गरीब असहाय को निःशुल्क न्याय दिलाने के ब्रह्मदेव जागरण मंच अधिवक्ता प्रकोष्ठ का हुआ गठन

चित्र
 गरीब असहाय को निःशुल्क न्याय दिलाने के ब्रह्मदेव जागरण मंच अधिवक्ता प्रकोष्ठ का हुआ गठन  पंडित घन श्याम शुक्ल अध्यक्ष व पंडित विनय कुमार मिश्र बने महामंत्री  सुभाष तिवारी लखनऊ  प्रतापगढ़ | ब्रह्मदेव जागरण मंच के तत्वाधान में संगठन का विस्तार देने के उद्देश्य से ब्रह्मदेव जागरण मंच अधिवक्ता प्रकोष्ठ का गठन किया गया । शनिवार को कलेक्ट्रेट प्रांगण में आयोजित बैठक में बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि अन्य प्रकोष्ठ के भांति ही अधिवक्ता प्रकोष्ठ के गठन हो जाने से अधिवक्ता समाज की अनदेखी व उपेक्षा को दूर करने का काम किया जाएगा साथ ही समाज के कमजोर व असहाय लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता भी उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा । इस मौके पर उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ता संरक्षक मार्गदर्शक ब्रह्मदेव जागरण मंच पंडित श्याम शरण पाण्डेय ने कहा कि अधिक से अधिक ज्ञान अर्जित करना प्रत्येक अधिवक्ता का कर्तव्य है उस ज्ञान का उपयोग गरीब असहाय को न्याय दिलाने में किया जाना चाहिए । इस दौरान ब्रह्मदेव जागरण मंच अधिवक्ता का गठन करते...

भारत स्काउट गाइड के स्टेट पदाधिकारियों ने किया खाटूश्यामजी मेला सेवा शिविर का निरीक्षण

चित्र
 भारत स्काउट गाइड के स्टेट पदाधिकारियों ने किया खाटूश्यामजी मेला सेवा शिविर का निरीक्षण स्काउटिंग गाइडिंग जीवन जीने की कला: - पीसी जैन सीकर जिले के खाटू श्याम जी श्री श्याम फाल्गुनी लक्खी मेले में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मेला सेवा शिविर का राज्य सचिव पीसी जैन, राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पूरण सिंह शेखावत, राज्य संगठन आयुक्त सुयश लोढ़ा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड नीता शर्मा एवं सीओ गाइड सीकर प्रियंका कुमारी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया । निरीक्षण करने पहुंचे स्टेट के पदाधिकारियों ने ड्यूटी पाँइंटों पर पंहुचकर स्काउट गाइड द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य को देखकर पीठ थपथपाई । शिविर संचालक एवं सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि चार पारियों में लगातार 24 घंटे श्याम भक्तों के बीच में अग्रणी सेवा कार्यो को अंजाम दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड द्वारा खाटूश्यामजी तोरण द्वार से नया तिराहा से लामिया तिराहा , जिक जैक, मोदी ग्राउंड , लखदातार ग्राउंड ,श्याम चौक ,श्याम कुंड ,मंदिर परिसर, मंदिर के सामने मेला मजिस्ट्रेट , कबूतर चौक, एवं मेला परिक्षेत्र में अ...

*जनता जनार्दन हितार्थ होलिका दहन भद्रापुच्छ में रात्रि 12.48 से 02.00 बजे तक ही श्रेयस्कर है।

चित्र
 . *होलिका दहन निर्णय मीमांसा*                   *जनता जनार्दन हितार्थ होलिका दहन भद्रापुच्छ में रात्रि 12.48 से 02.00 बजे तक ही श्रेयस्कर है।*        *06 मार्च 2023 हुताशनी पूर्णिमा को ढुण्डा राक्षसी की पूजा कर भद्रा के अशुभ समय को छोड़ते हुए मध्यरात्रि भद्रापुच्छ काल (72 मिनट) में होलिका दहन करना सर्वविध सर्वत्र श्रेयस्कर होगा। इस वर्ष फाल्गुनी पूर्णिमा अपराह्न 4.18 से प्रारम्भ हो रही है। इसी के साथ भद्रा भी प्रारम्भ होगी जो सायाह्न प्रदोषकाल (सूर्यास्त से लगभग 144 मिनट तक का समयमान) को स्पर्श करती हुई सुबह 5.15 बजे तक व्याप्त रहेगी। भद्रापुच्छ को छोड़कर शेष भद्रा में होलिका दहन महा अशुभ कहा गया है। अतः होलिका दहन प्राणिमात्र के लिए हितकर हो ऐसा चिन्तन कर विद्वज्जनों को अशुभ भद्राकाल में होलिका दहन नहीं करना चाहिए।*        पुरुषार्थ चिन्तामणि (पृष्ठ 309) में भविष्यत् पुराण का वचन ढुंढा के लिए कहा गया है -      *ढुंढा नामेति विख्याता राक्षसी मालिन: सुता।*   ...