संदेश

सितंबर 8, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुरेश कुमार महरिया स्वाभिमान कार्यालय कचोलिया रोड चोमू में योग प्रशिक्षण दिया

चित्र
 चोमू भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा चोमू में कार्यरत विकास अधिकारी श्री सुरेश कुमार महरिया स्वाभिमान कार्यालय कचोलिया रोड चोमू में योग प्रशिक्षण दिया

प्रॉपर्टी हड़पने का षड्यंत्र आशीष गुप्ता के षड्यंत्र का शिकार संगीता अग्रवाल तथा बच्चे

चित्र
 जयपुर सीकर रोड राधा गोविंद कॉलोनी के मकान नंबर 41 निवासी संगीता अग्रवाल के पति के मृत्यु के बाद घर प्रॉपर्टी हड़पने की नीयत से देवर आशीष गुप्ता द्वारा नाना प्रकार से परेशान  किया जा रहा है इस संबंध में विद्याधर नगर पुलिस थाना में F iR नंबर 304 दिनांक 23 जुलाई 2023 को दर्ज हो चुकी है लेकिन पुलिस थाना विद्याधर नगर द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं करने से आरोपी आशीष गुप्ता के घोसले बुलंद है संगीता अग्रवाल पत्नी संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरे पति की पति की मृत्यु होने के कारण मेरी प्रॉपर्टी जो कि पति के नाम से है उसे पर जबरदस्ती कब्जा करने की नीयत से मेरा देवर आशीष गुप्ता मुझे तथा मेरे बच्चों को कई तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है तथा मेरे पति की दुकान जे के इंक क्लब गोपाल जी का रस्ता जोहरी बाजार जयपुर मैं है जिस पर देवर आशीष गुप्ता द्वारा ताला लगाकर कब्जा कर लिया गया है तथा हमें वहां से भी वे दखल कर दिया गया है तथा दुकान का सारा सामान खुर्द कर दिया गया है तथा दुकान की सारी उगाई भी कर ली गई है और अब मकान जो कि मेरे पति के नाम से है उस पर कब्ज़ा में लेने की नीयत से हमें परेशान किय...