संदेश

अगस्त 27, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी*

चित्र
 *भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी* पश्चिम रेलवे के वडोदरा मण्डल पर ब्रिज संख्या 561 पर जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- *आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा दिनांक 28.08.24 को लालगढ से प्रस्थान की है वह रेल सेवा नोखा तक ही संचालित है अर्थात यह रेल सेवा नोखा-दादर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी । 2. गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.08.24 को जयपुर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।

भू माफियाओं के आगे नतमस्तक हुआ तहसील प्रशासन* *सरकारी जमीन पर खुलेआम अवैध कब्जा कर रहे हैं दबंग भूमि माफिया*

चित्र
 प्रतापगढ़* सुभाष तिवारी लखनऊ *भू माफियाओं के आगे नतमस्तक हुआ तहसील प्रशासन* *सरकारी जमीन पर खुलेआम अवैध कब्जा कर रहे हैं दबंग भूमि माफिया* *शिकायत के बाद भी राजस्व विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई*  *सूत्रों की मानें तो राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से हो रहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा* *राजस्व कर्मियों के प्रति ग्रामीणों में पनप रहा आक्रोश* *ग्राम प्रधान ने एसडीएम से शिकायत* *ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद भी नहीं पहुंचे राजस्वकर्मी* *कुंडा कोतवाली क्षेत्र के मौली गाँव का मामला*

जेण्डर संवेदनशीलता विषयक प्रशिक्षण संपन्न

चित्र
 जेण्डर संवेदनशीलता विषयक प्रशिक्षण संपन्न उदयपुर 27 अगस्त। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा जारी वार्षिक पंचांग की कार्यक्रम गतिविधि के तहत मंगलवार को डाइट संस्थान की जिला संदर्भ इकाई की ओर से जेण्डर संवेदनशीलता विषयक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में विभिन्न ब्लॉक के 35 शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में संदर्भ व्यक्ति तोषी सुखवाल एवं विजयलक्ष्मी पोरवाल द्वारा जेंडर संवेदनशीलता की आवश्यकता, लिंग भेद की पहचान का कौशल, किशोरावस्था में आक्रामकता, समाज में जेंडर का सामाजिकरण, जेंडर गैप कम करने में मीडिया व परिवार की भूमिका साथ ही विद्यालय में जेंडर संवेदनशीलता पर अध्यापक की भूमिका को रेखांकित किया गया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर संभागी खुशवेंद्र अधिकारी मंजूषा मूलचंदानी, रुकमण काबरा, ईश्वरी रैगर, गोपाल कृष्ण आमेटा आदि ने अपने अनुभव साझा किए। इससे पूर्व प्रभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश शर्मा व प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने प्रशिक्षण के परिचय के साथ उद्दे...

हरे कृष्ण मूवमेंट उदयपुर ने जोश के साथ मनाया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हरि नाम संकीर्तन से गूंज रहा था आंगन

चित्र
 हरे कृष्ण मूवमेंट उदयपुर ने जोश के साथ मनाया कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव  हरि नाम संकीर्तन से गूंज रहा था आंगन उदयपुर जनतंत्र की आवाज। हरे कृष्ण मूवमेंट उदयपुर ने भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव का 2 दो दिवसीय पर्व धूमधाम के साथ मनाया। हरे कृष्ण मूवमेंट के प्रभारी ऋषिकेश दास ने बताया कि प्रथम दिवस का कार्यक्रम शहर के एक निजी रिसोर्ट में आयोजित किया गया जहां भगवान गौर निताई के विग्रह का भव्य अभिषेकम किया गया। भगवान का फूलों के रस से, पंचामृत से, फलों के रस से बहुत ही मनोरम और आकर्षक अभिषेक किया गया। हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे कीर्तन से पूरा आंगन भक्तिमय हो रहा था। आयोजन में सर्वप्रथम अध्यात्म से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात मंदिर प्रभारी ऋषिकेश दास ने प्रवचन में भगवान श्री कृष्ण की कथा सुनाई। झूलन उत्सव रखा गया सभी भक्तों ने भगवान को झूला देकर भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया। रात 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के साथ ही महा आरती का आयोजन किया गया। दूसरे दिन एल रोड भूपालपुरा स्थित केंद्र पर ह...

रीजनल लेवल हस्तकला व वोकेशनल प्रशिक्षण शिविर में सीकर के रोवर व स्काउट भाग ले रहे हैं

चित्र
 रीजनल लेवल हस्तकला व वोकेशनल प्रशिक्षण शिविर में सीकर के रोवर व स्काउट भाग ले रहे हैं सीकर के चार स्काउट,रोवर राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के आदेश अनुसार रीजनल लेवल हस्तकला एवं वोकेशनल प्रशिक्षण शिविर भुसावल महाराष्ट्र में शिवांगी सक्सेना सहायक निदेशक भारत स्काउट गाइड के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पश्चिम क्षेत्र व मध्य क्षेत्र के स्काउट गाइड रोवर रेंजर सदस्य भाग ले रहे हैं ।             शिविर के दौरान जिला सीकर के स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलारा के राज्य पुरस्कार स्काउट उत्तम स्वामी व रोशन स्वामी , स्थानीय संघ सीकर के मरुधर ओपन रोवर कू जिला मुख्यालय सीकर से रोवर हरीश , स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल से रोवर रामलाल राजस्थान कुल 2रोवर, 2स्काउट प्रांत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शिविर के दौरान हस्तकला पेंटिंग लकड़ी कला पेपर कला, सजावटी सामान बनाना वेस्ट ऑफ वेस्ट फ्लावर मेकिंग, अनेक तरह के हुनर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

मल्हार’ में कलाकारों की सरगम से पसीजे मेघ शिल्पग्राम का मल्हार उत्सव शास्त्रीय संगीत की सच्ची सेवा करता है-बांसुरी वादक चेतन जोशी

चित्र
 ’मल्हार’ में कलाकारों की सरगम से पसीजे मेघ शिल्पग्राम का मल्हार उत्सव शास्त्रीय संगीत की सच्ची सेवा करता है-बांसुरी वादक चेतन जोशी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। वर्षा ऋतु में उदयपुर में आयोजित होने वाला यह मल्हार उत्सव शास्त्रीय संगीत की सेवा करता है। यह मल्हार का ही जादू है कि इस उत्सव में वाद्यों की सरगम से मेघ भी पसीजे हैं और बारिश के रूप में राहत दी है। यह बात पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम मल्हार में प्रस्तुति देने उदयपुर आए विश्व प्रसिद्ध बांसुरी वादक चेतन जोशी ने कही। उन्होंने कहा की बांसुरी भारत का ही नहीं अपितु पूरे विश्व का प्रसिद्ध वाद्य है। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत परंपरा के प्रसिद्ध बांसुरी वादक जोशी से उनके बांसुरी वादन विधा से जुड़ाव, अब तक के सफर, चुनौतियों, उपलब्धियों आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। सूजस उदयपुर के प्रतिनिधि से बातचीत के संपादित अंश...... सूजस : आपके पिता चाय के व्यापारी थे फिर आप बांसुरी वादन में कैसे आए ? जोशी : हां, ये सही बात है मेरे पिता चाय के व्यापारी रहे और मेरी जानकारी में कहूं तो पिता या माता की तरफ से पिछली सात पीढ़ियों ...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *54 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 125 डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो में अस्थाई बढोतरी* *54 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये 125 डिब्बे* जयपुर /उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 54 जोड़ी रेलसेवाओं में 125 श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.09.24 से 02.10.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान एवं 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.09.24 से 30.09.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.09.24 से 01.10.24 तक 01 सैकण्ड एसी, 01 द्वितीय शयनयान एवं 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 04.09.24 से 25.0...

भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियां जारी, आज से दिए जाएंगे निमंत्रण पत्र, मीडिया कवरेज के लिए उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को दिया पत्र

चित्र
 भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियां जारी, आज से दिए जाएंगे निमंत्रण पत्र, मीडिया कवरेज के लिए उपनिदेशक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को दिया पत्र मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए एनसीसी कैडेट्स व स्काउट ने शुरू किया अभ्यास उदयपुर जनतंत्र की आवाज। प्रदेश में पहली बार राजधानी से बाहर उदयपुर में होने जा रहे 28 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है । नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा महेंद्र कुमार जैन ने बताया कि भामाशाह सम्मान समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिए जाने के तहत रविवार एवं जन्माष्टमी के अवकाश के दिन भी विभिन्न समितियां ने अपना कार्य किया। बुधवार से निमंत्रण पत्र दिए जाएंगे। जैन ने बताया कि भामाशाहों एवं प्रेरकों को उनके आवास से कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है साथ ही अतिथियों एवं भामाशाहों व प्रेरकों के आवास के लिए आरटीडीसी होटल कजरी, सुखाड़िया विश्वविद्यालय गेस्ट हाउस ,होटल भगवत, होटल देवदर्शन अतिथि गृह में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक की बुकिंग कर ली गई है। निमंत्रण पत्र वितरण समिति के प्रभार...

अखिल भारतीय विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन 28 को आंचलिक कार्यालय उदयपुर में मुख्य खान नियंत्रक आज उदयपुर में

चित्र
 अखिल भारतीय विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन 28 को आंचलिक कार्यालय उदयपुर में मुख्य खान नियंत्रक आज उदयपुर में उदयपुर 27 अगस्त। महानियंत्रक, भारतीय खान ब्यूरो के अनुमोदन से भारतीय खान ब्यूरो मुख्यालय, नागपुर के तत्वाधान मे 28 अगस्त को उदयपुर आंचलिक कार्यालय में अखिल भारतीय विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय खान ब्यूरो मुख्यालय, नागपुर से पीयूष नारायण शर्मा, मुख्य खान नियंत्रक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. योगेश काले, खान नियंत्रक (मध्य) एवं राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय अग्रवाल, खान नियंत्रक (उत्तर) करेंगे । इस अवसर पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति उदयपुर के सचिव गिरीराज पालीवाल, भी उपस्थित रहेंगे । इस विशेष कार्यशाला में भारतीय खान ब्यूरो के सभी आंचलिक और क्षेत्रीय कार्यालयों से करीब तीस अधिकारी एवं कर्मचारी भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में राजभाषा नीति संबंधी दिशा-निदेश संसदीय राजभाषा समिति की नई निरीक्षण प्रश्नावली, ई ऑफिस में हिंदी टंकण एवं ऑनलाइन अनुवाद संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिभागियों को जानकारी प्र...

करुणा के संदेश को फैलाने में जुटा संस्थान वर्क चेरिटेबल ट्रस्ट, मनाया 37 वां स्थापना दिवस

चित्र
                                 देश में अमन चैन कायम रहे, देश खुशहाल बने    करुणा के संदेश को फैलाने में जुटा संस्थान वर्क चेरिटेबल ट्रस्ट, मनाया 37 वां स्थापना दिवस बीकानेर 26 अगस्त। वर्क (वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ रिलीजिन एंड नॉलेज‌) संस्था के 37 वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में आपसी सौहार्द, प्रेम, धर्म से उपर उठकर आपसी भाईचारा और पशु-पक्षियों के लिए प्रेम का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संभाग के सबसे बड़े अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.पी.डी. तंवर ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है जिसे पूरा करने हेतु यह संगठन अंगदान हेतु प्रेरित कर रहा है। मुख्य अतिथि डॉ. सुशीला ओझा ने कहा कि मानव को मानव बनाने हेतु समाज में अभी ऐसे संगठन की बहुत आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि यह संगठन निस्वार्थ भाव से असहाय, दीनदुखियों की सेवा बगैर किसी दिखावे के, बिना किसी प्रचार-प्रसार के गत 36 वर्षों से करता आ रहा है। मानवता के प्रति इसे भाव रखने व...

अहिंसा मानवता का उज्जवल प्रतिक है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 *अहिंसा मानवता का उज्जवल प्रतिक है-जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 27 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ उमरणा महावीर गौशाला स्थित भवन में सभा हुई।जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि अहिंसा की दष्टि विराट है। उसमे संर्कीणता की जरा भी गुंजाइश नहीं है। यह तो गंगा की उस विमल-विशाल धारा के सदश मुक्त व स्वतंत्र है। उसे बंधनप्रिय नहीं है। यदि अहिंसा को किसी प्रांत, भाषा, पंथ या सम्प्रदाय की शुद्ध परिधि में बंध कर दिया गया। तो उसकी वहीं स्थिति वही होगी। जो समुद के शुद्ध निर्मल जल को किसी गड्ढे में बंध कर देने पर होती है। यह तो विश्व का सर्वमान्य सिद्धांत है। अहिंसा का सिद्धांत अनोखा सिद्धांत है। इतने बड़े पैमाने पर विशेष कर इतनी बडी शक्ति के हाथों अंग्रेजो से स्वराज प्राप्त करने में उसका उपयोग और भी अनोखा था। अहिंसा का क्षेत्र काफी विस्तृत है वह विश्वव्यापी है। यह मानवता का उज्जवल प्रतिक है। इसके द्वारा ही जन समाज की सारी व्यवस्थायें व प्रवृत्तियाँ युग युग से सुचारू रूप से चली आ रही है। अहिंसा कायरता नहीं सिखलाती है। वह तो वीरता शीखलाती है। अहिंसा वीरों का धर्म है। अहिंसा का स्वर है । हे मानव । ...

रिमझिम बारिश में मैराथन के साथ राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आगाज

चित्र
 रिमझिम बारिश में मैराथन के साथ राष्ट्रीय खेल सप्ताह का आगाज उदयपुर। राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह के अंतर्गत आज प्रथम दिन प्रातः मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। रिमझिम बारिस और उदयपुर की शान फतहसागर की झील का नजारो के बीच खिलाडियो ने अपना दमखम दिखाया। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि मैराथन का शुभारम्भ अन्र्तराष्ट्रीय एथेलिट हमिदा बानू, समाजसेवी चन्दगुप्त सिंह, आकाश वागरेचा ने हरी झण्डी दिखाकर किया। इस अवसर पर अन्तराष्ट्रीय जूडो प्रशिक्षक डॉ. हिमांशु राजौरा, कैयाक निश्चय सिंह एवं तनिष्का पटवा का सम्मान किया गया। साथ ही फीट इण्डिया की शपथ दिलाई गयी। खेल विभाग से नियुक्त नोडल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि मैराथन में विजेता को पदक प्रदान किये गये। विजेता खिलाड़ियों में तीरंदाजी खेल से गतिक सुथार, श्रीपाल सिंह, अभिषेक गुजर, कार्यकिंग खेल से पार्थ चुण्डावत, देवेन्द्र, शगुन, एथेलेटिक खेल से नरेश, बलवीर, प्रमोद, कुश्ती खेल से अंकित, माही, पलक एवं बाक्सिंग खेल से मोह. जिसान, विश्वराज, परी, बास्केटबॉल ख...

आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचन की धूम जारी - प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान

चित्र
 आयड़ जैन तीर्थ में चातुर्मासिक प्रवचन की धूम जारी - प्रतिदिन जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन का हो रहा व्याख्यान उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि रविवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। वहीं सभी श्रावक-श्राविकाओं ने जैन महाभारत ग्रंथ की पूजा-अर्चना की। उन्होनें कहां कि रविवार को विजयानन्दसुरी गुण गौरव माला का अनुष्ठान धूमधाम से आयोजित किया गया।   महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने कहां कि भगवान महावीर स्वामी के 93वें पटï्टधर थे आचार्य विजय आनन्द सुरी जिनको आत्मारामजी के नाम से ज्यादा जाने व पहचाने जाते है। यह महापुरुष सत्य के चाहक, समर्थक एवं रक्षक थे। ऐसे संघर्ष सत्य की प्राप...

आयड़ तीर्थ में बीस विहरमान तप कर रहे 80 तपस्वियों का हुआ सामूहिक पारणा व बहुमान

चित्र
 आयड़ तीर्थ में बीस विहरमान तप कर रहे 80 तपस्वियों का हुआ सामूहिक पारणा व बहुमान उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि मंगलवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। उन्होने कहां कि मंगलवार को बीस विहरमान तप जो 40 दिन तक चला इस तप में 20 उपवास व 20 बियासने की साधना सम्पन्न की। बीस विहरमान तप के 80 तपस्वियों का सामूहिक पारणा करवाया एवं सभी तपस्वियों का बहुमान किया गया। महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन में बताया कि दुर्जन एवं सज्जन के बीच यही तो भेद है कि सज्जन कभी भी अपनी जुबान से पलटता नहीं और दुर्जन को जुबान से पलटने में चंद क्षण भी नहीं लगते है। युधिष्ठिर और दुर्...

कला मनुष्य को अच्छा इंसान बनाती हैः पद्मश्री रंजना गौहर विश्वविख्यात ओडिसी नृत्यांगना से बातचीत

चित्र
 कला मनुष्य को अच्छा इंसान बनाती हैः पद्मश्री रंजना गौहर विश्वविख्यात ओडिसी नृत्यांगना से बातचीत उदयपुर जनतंत्र की आवाज। विश्वविख्यात ओडिसी नृत्यांगना पद्मश्री रंजना गौहर का मानना है कि कला व्यक्ति को अच्छा इंसान बनाने में सहायक है, इसलिए हर व्यक्ति को कला से किसी न किसी माध्यम से जुड़ाव रखना चाहिए। ओडिसी, कत्थक, भारतनाट्यम् और छऊ नृत्य शैलियों पर समान अधिकार रखने वाली रंजना गौहर पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम मल्हार में प्रस्तुति देने के लिए उदयपुर आई। भारतीय शास्त्रीय नृत्य को देश-दुनिया में विशिष्ट पहचान दिलाने के कारण 2003 में पद्मश्री से सम्मानित रंजना गौहर के उदयपुर प्रवास के दौरान शिल्पग्राम स्थित दर्पण सभागार में उनके शास्त्रीय नृत्य विधा से जुड़ाव, अब तक के सफर, चुनौतियों, उपलब्धियों आदि पर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें गौहर ने संगीत और नृत्य के प्रति युवा पीढ़ी के बढ़ते रूझान पर संतोष व्यक्त किया, वहीं दूसरी ओर कला की साधना में समर्पण की कमी पर चिन्ता भी व्यक्त की। श्री गौहर की सहायक जनसंपर्क अधिकारी विनय सोमपुरा से हुई बातचीत के संपादित अंश...... सूजसः...

भीम हनुमान मंदिर से श्याम बाबा का निशान लेकर निकली पैदल यात्रा

चित्र
 भीम हनुमान मंदिर से श्याम बाबा का निशान लेकर निकली पैदल यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया बताया जाता है कि भीम के हनुमान मंदिर छोटी पेडलु पदयात्रा मैं भीम की संवाददाता जनतंत्र की आवाज पुष्पा सोनी श्याम बाबा का निशान लेकर उक्त पद यात्रा में उत्सव के साथ शामिल