भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी*

*भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं आंशिक रद्द रहेगी* पश्चिम रेलवे के वडोदरा मण्डल पर ब्रिज संख्या 561 पर जल भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:- *आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 14707, लालगढ-दादर रेलसेवा दिनांक 28.08.24 को लालगढ से प्रस्थान की है वह रेल सेवा नोखा तक ही संचालित है अर्थात यह रेल सेवा नोखा-दादर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी । 2. गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा दिनांक 28.08.24 को जयपुर से प्रस्थान की है वह रेलसेवा अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।