जेण्डर संवेदनशीलता विषयक प्रशिक्षण संपन्न

 जेण्डर संवेदनशीलता विषयक प्रशिक्षण संपन्न



उदयपुर 27 अगस्त। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा जारी वार्षिक पंचांग की कार्यक्रम गतिविधि के तहत मंगलवार को डाइट संस्थान की जिला संदर्भ इकाई की ओर से जेण्डर संवेदनशीलता विषयक प्रशिक्षण संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में विभिन्न ब्लॉक के 35 शिक्षकों ने भाग लिया। इस प्रशिक्षण में संदर्भ व्यक्ति तोषी सुखवाल एवं विजयलक्ष्मी पोरवाल द्वारा जेंडर संवेदनशीलता की आवश्यकता, लिंग भेद की पहचान का कौशल, किशोरावस्था में आक्रामकता, समाज में जेंडर का सामाजिकरण, जेंडर गैप कम करने में मीडिया व परिवार की भूमिका साथ ही विद्यालय में जेंडर संवेदनशीलता पर अध्यापक की भूमिका को रेखांकित किया गया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

इस अवसर पर संभागी खुशवेंद्र अधिकारी मंजूषा मूलचंदानी, रुकमण काबरा, ईश्वरी रैगर, गोपाल कृष्ण आमेटा आदि ने अपने अनुभव साझा किए। इससे पूर्व प्रभागाध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश शर्मा व प्रभारी अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने प्रशिक्षण के परिचय के साथ उद्देश्यों के बारे में बताते हुए प्राप्त जानकारी से अपने विद्यालय को लाभान्वित करने का आह्वान भी किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला