रीजनल लेवल हस्तकला व वोकेशनल प्रशिक्षण शिविर में सीकर के रोवर व स्काउट भाग ले रहे हैं

 रीजनल लेवल हस्तकला व वोकेशनल प्रशिक्षण शिविर में सीकर के रोवर व स्काउट भाग ले रहे हैं





सीकर के चार स्काउट,रोवर राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं


भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के आदेश अनुसार रीजनल लेवल हस्तकला एवं वोकेशनल प्रशिक्षण शिविर भुसावल महाराष्ट्र में शिवांगी सक्सेना सहायक निदेशक भारत स्काउट गाइड के नेतृत्व में आयोजित किया जा रहा है जिसमें पश्चिम क्षेत्र व मध्य क्षेत्र के स्काउट गाइड रोवर रेंजर सदस्य भाग ले रहे हैं ।

            शिविर के दौरान जिला सीकर के स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बलारा के राज्य पुरस्कार स्काउट उत्तम स्वामी व रोशन स्वामी , स्थानीय संघ सीकर के मरुधर ओपन रोवर कू जिला मुख्यालय सीकर से रोवर हरीश , स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा के राजकीय कला महाविद्यालय कटराथल से रोवर रामलाल राजस्थान कुल 2रोवर, 2स्काउट प्रांत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

शिविर के दौरान हस्तकला पेंटिंग लकड़ी कला पेपर कला, सजावटी सामान बनाना वेस्ट ऑफ वेस्ट फ्लावर मेकिंग, अनेक तरह के हुनर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला