करुणा के संदेश को फैलाने में जुटा संस्थान वर्क चेरिटेबल ट्रस्ट, मनाया 37 वां स्थापना दिवस

            


                    देश में अमन चैन कायम रहे, देश खुशहाल बने 


  करुणा के संदेश को फैलाने में जुटा संस्थान वर्क चेरिटेबल ट्रस्ट, मनाया 37 वां स्थापना दिवस



बीकानेर 26 अगस्त। वर्क (वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ रिलीजिन एंड नॉलेज‌) संस्था के 37 वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में आपसी सौहार्द, प्रेम, धर्म से उपर उठकर आपसी भाईचारा और पशु-पक्षियों के लिए प्रेम का संदेश दिया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संभाग के सबसे बड़े अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.पी.डी. तंवर ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा होती है जिसे पूरा करने हेतु यह संगठन अंगदान हेतु प्रेरित कर रहा है। मुख्य अतिथि डॉ. सुशीला ओझा ने कहा कि मानव को मानव बनाने हेतु समाज में अभी ऐसे संगठन की बहुत आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि कवि-कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि यह संगठन निस्वार्थ भाव से असहाय, दीनदुखियों की सेवा बगैर किसी दिखावे के, बिना किसी प्रचार-प्रसार के गत 36 वर्षों से करता आ रहा है। मानवता के प्रति इसे भाव रखने वाले संगठन की सर्वत्र प्रसंशा होनी चाहिए। इस सम्बन्ध में स्वर्णकार ने अपनी समसामयिक रचना ‘जिन्दगी के मर्म को अब तक समझ पाया नहीं, आधा जीवन जी लिया पर हाथ कुछा आया नहीं’ सुनाकर तालियाँ बटोरी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ.नासिर जैदी ने वर्क ऑर्गनाइजेशन संस्थान की टीम भावना को उद्घाटित किया। विशिष्ट अतिथि डॉ.सोफिया जैदी ने मानव सेवा के साथ पर्यावरण एवं पशु पक्षियों की सेवा करने हेतु सभी का ध्यान आकर्षित किया। 


कार्यक्रम की प्रारम्भ में डॉ.शाहना ने स्वागत भाषण देते हुए वर्क फाउंडेशन की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ.शहनाज ने बताया की संस्था के 37 वें स्थापना दिवस पर भारतवर्ष के 400 से अधिक वालंटियरस ने अंग दान की शपथ लेकर एक मिसाल कायम की है। यह संगठन पूरे देश में दीनदुखियों की सेवा निस्वार्थ भाव से, बग़ैर किसी दिखावे, बिना किसी अन्य से सहायता लिए कर रहा है। वर्क फाउंडेशन की डॉ.रेहाना ने बताया कि यह फाउंडेशन हर समाज एवं वर्ग के लिए मानवतावादी कृत्य करने की प्रेरणा हेतु कार्य कर रहा है।


वर्क फाउंडेशन द्वारा निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले संस्थानों का सम्मान किया गया जिसमें उरमूल, सीमांत, नवयुग विकास एवं अनुसंधान संस्थान, एक रुपया रोज सेवा संस्थान, राष्ट्रहित फाउंडेशन ट्रस्ट, दिव्यांग सेवा संस्थान, कम्युनिटी वेलफेयर सोसाइटी, खिदमतगार खादिम संस्थान ,वी आर फाउंडेशन, रक्तवीर जीवन दाता सेवा समिति, जमीअत उलमा रक्तदान समिति ,असहाय सेवा संस्थान, मां रोटी बैंक निशुल्क भोजन सेवा संस्थान, मारवाड़ जन सेवा समिति, मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ, शांति मैत्री मिशन आदि सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त स्वेच्छा से अंगदान की शपथ लेने वाली वर्क वॉलिंटियर्स सईदन बानो, डॉक्टर शहाना, शाहीन परवेज एवं सोफिया कोहरी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सूत्रधार डॉ.युनूस ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला