आयड़ तीर्थ में बीस विहरमान तप कर रहे 80 तपस्वियों का हुआ सामूहिक पारणा व बहुमान

 आयड़ तीर्थ में बीस विहरमान तप कर रहे 80 तपस्वियों का हुआ सामूहिक पारणा व बहुमान



उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि मंगलवार को आयड़ तीर्थ के आत्म वल्लभ सभागार में सुबह 7 बजे संतों के सानिध्य में ज्ञान भक्ति एवं ज्ञान पूजा, अष्ट प्रकार की पूजा-अर्चना की गई। उन्होने कहां कि मंगलवार को बीस विहरमान तप जो 40 दिन तक चला इस तप में 20 उपवास व 20 बियासने की साधना सम्पन्न की। बीस विहरमान तप के 80 तपस्वियों का सामूहिक पारणा करवाया एवं सभी तपस्वियों का बहुमान किया गया।

महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि आयोजित धर्मसभा में आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर ने जैन महाभारत पर आधारित प्रवचन में बताया कि दुर्जन एवं सज्जन के बीच यही तो भेद है कि सज्जन कभी भी अपनी जुबान से पलटता नहीं और दुर्जन को जुबान से पलटने में चंद क्षण भी नहीं लगते है। युधिष्ठिर और दुर्योधन के बीच यह अन्तर साफ दिखता है। आचार्य ने युधिष्ठिर एवं द्रोपदी के पात्र की विवेचना भी की और आगामी 31 अगस्त से शुरु होने वाले पर्युषण महापर्व की आराधना के लिए भी प्रेरणा दी।

चातुर्मास समिति के अशोक जैन व प्रकाश नागोरी ने बताया कि चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन सुबह 9.30 बजे आचार्य हितवर्धन सुरश्वर द्वारा जैन महाभारत पर रोचक प्रवचन हो रहे है। इस अवसर पर कुलदीप नाहर, अशोक जैन, प्रकाश नागोरी, सतीस कच्छारा, राजेन्द्र जवेरिया, चतर सिंह पामेचा, चन्द्र सिंह बोल्या, हिम्मत मुर्डिया, कैलाश मुर्डिया, श्याम हरकावत, भोपाल सिंह नाहर, अशोक धुपिया, गोवर्धन सिंह बोल्या आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला