संदेश

नवंबर 8, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

करंट से बचाव के तरीके बताये

चित्र
 करंट से बचाव के तरीके बताये । संभागीय आयुक्त कार्यालय जयपुर के निर्देशानुसार श्री विनोद शर्मा सेवानिवृत्त विद्युत अभियंता, चौमूं ने सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव, उपकरणों के रखरखाव व ऊर्जा की बचत के बारे में निःशुल्क जानकारी दी। इस दौरान डेमो श्रीमती अंजू खट्टर एवं अक्षय बुनकर ने दिया। अंत में संस्था प्रधान श्रीमती कविता सैनी ने सभी का धन्यवाद दिया ।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने ऑल-न्यू काइलैक के साथ की नई शुरुआत

चित्र
 स्कोडा ऑटो इंडिया ने ऑल-न्यू काइलैक के साथ की नई शुरुआत उदयपुर जनतंत्र की आवाज। स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी काइलैक का अनावरण किया है। इसे भारत और दुनिया में पहली बार सबके सामने पेश किया गया है। काइलैक भारत में स्कोडा ऑटो के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी, क्योंकि यह नए बाजारों में प्रवेश करने के साथ ही नए ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने वाली है। कंपनी ने इस साल फरवरी में इस एसयूवीकी घोषणा के साथ भारत में और विस्तार करने की अपनी महत्वाकांक्षाओं की पुष्टि की थी। इस साल अक्टूबर में, स्कोडा ऑटो इंडिया ने काइलैक के कैमोफ्लॉज्डे प्री- प्रोडक्शन वर्जन की ड्राइव चलाई थी। इसके एक महीने बाद, काइलैकने अब अपना वर्ल्ड प्रीमियर किया है, और 2 दिसंबर, 2024 से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी। स्कोहडा ऑटो के सीईओ क्लॉस जेलमर ने कहा स्कोडा काइलैक हमारी पहली सब-4 मीटर एसयूवी है, जिसे भारत में और भारत के लिए डिजाइन किया गया है, यह हमारे ब्रांड के लिए एक नया प्रवेश बिंदु है, जो भारत हमारी अंतर्राष्ट्रीयकरण योजनाओं के लिये महत्वपूर्ण है।

कलाल समाज ने मनाई सहस्त्रबाहु अर्जुन जयन्ती

चित्र
 *कलाल समाज ने मनाई सहस्त्रबाहु अर्जुन जयन्ती उदयपुर जनतंत्र की आवाज।  कलाल समाज के मेवाडा, सुहालका, पुर्बिया, टांक, वेगड़ा, जायसवाल द्वारा कलाल समाज के आराध्यदेव सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयन्ती कलाल महासभा के अध्यक्ष बाबूलाल सुहालका के नेतृत्व में धूम धाम से मनाई गई। कार्यक्रम संयोजक देवीलाल चौधरी व सह संयोजक नरेश पूर्बिया ने बताया कि 11 बसों और 31 कारों में सवार करीब 800 समाजजनों ने नागदा मे स्थित सहस्त्रबाहु अर्जुन मन्दिर जाकर सहस्त्रबाहु जी की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर आरती की एवं पुष्प वर्षा कर आराध्यदेव का अभिनंदन किया। महिलाओं ने 101 दीपक से महाआरती की गई। सर्ववर्गीय कलाल महिला संगीनी के सहयोग से आयोजित इस यात्रा में समाजजनों का काफिला वैष्णो देवी मंदिर पहुंचा, जहां मंदिर दर्शन के पश्चात महिलाओं ने भजन कीर्तन किया।इससे पूर्व सभी ने अमरख जी महादेव एवं एकलिंग जी के भी दर्शन किए। कार्यक्रम में चौधरी समाज केन्द्रीय अध्यक्ष लोकेश चौधरी, सुहालका समाज अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सुहालका, संरक्षक भंवरलाल सुहालका, पुर्बीया समाज केंद्रीय अध्यक्ष भेरूलाल पुर्बीया, वेगड़ा समाज प्रति...

छातो का वितरण किया

चित्र
 छातो का वितरण किया  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। स्वर्गीय डॉक्टर यशवंत कोठारी की स्मृति मे डॉ पुष्पा कोठारी ने भीषण गर्मी व बरसात मे ठेले पर फल, सब्जी बेचने वालों को छाते वितरित किये। इस अवसर पर राजस्थान महिला विद्यालय की पूर्व छात्रा परिषद कि अध्यक्षा अनीता मंत्री संगीता शर्मा पूर्णिमा बोकड़िया डॉ शिखा एवं श्वेता उपस्थित रहे। डॉ पुष्पा कोठारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

सांगानेर लक्ष्मी नगर में फर्जी पटटा का खेल भूखंड धारी जिनका नाम लिस्ट में है उनके नाम जारी नहीं है पटटा

चित्र
लक्ष्मी नगर विकास समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ ,   जयपुर सांगानेर की लक्ष्मी नगर में 100 में से 80 पेट फर्जी है इसका खुलासा करते हुए बताया है कि लक्ष्मी नगर में बनी समिति के अध्यक्ष का चुनाव कब हुआ यह किसी को मालूम नहीं है ना ही , इस समिति का कोऑपरेटिव सोसाइटी में समिति का रजिस्ट्रेशन है ना ही आज तक हुआ है लक्ष्मी नगर विकास समिति नए वहां के भुकानदारियों के नाम जारी पत्तों की पहली लिस्ट में नाम मकान भूखंड धारी के अलावा दूसरी लिस्ट फर्जी जारी कर फर्जी पट्टे भैरव निर्माण सरकारी समिति सोसाइटी से बनवाकर भूखंड धारी को दिए गए बताया जाता है कि जिन भूखंड धारी के नाम लिस्ट में है तथा प्लाट नंबर अंकित है वह नाम के पट्टे जारी नहीं हुए हैं लिस्ट में दूसरा नाम है पत्ता तीसरे आदमी के नाम जारी किए गए हैं इसी तरह जयपुर विकास प्राधिकरण जेडीए में लक्ष्मी नगर विकास समिति के अध्यक्ष पद अधिकारियों द्वारा मिली भगत कर जयपुर विकास प्राधिकरण से अन्य नाम से भी पट्टे जारी करवा लिए गए जो तीनों लिस्ट में है कहीं पर भी उनका नाम भूखंड धारी में नहीं है इतना बड़ा घोटाला या फर्जी वाला होने के बावजूद भी प...

प्रधानमंत्री आवास योजना में निगम ने मांगे आवेदन वंचित निगम में करे संपर्क, 2.50 लाख मिलेंगे निर्माण हेतु

चित्र
 प्रधानमंत्री आवास योजना में निगम ने मांगे आवेदन वंचित निगम में करे संपर्क, 2.50 लाख मिलेंगे निर्माण हेतु उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र व्यक्ति जिन्होंने अभी तक लाभ नहीं लिया है उन्हें चिन्हित कर लाभान्वित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि सरकार द्वारा नगर निगम उदयपुर सीमा क्षेत्र में निवासत ऐसे परिवार जिनके पट्टेशुदा कच्चे मकान है या ऐसे मकान जिसका क्षेत्रफल 21 वर्गमीटर होकर पक्का बना हो और उन्हें और नवीन निर्माण या अभिवृद्धि करवाना है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अन्तर्गत 2.50 लाख रूपये की राशि का तीन किश्तों में देय होगी।  आयुक्त ने की शहरवासियों से अपील। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत राशि लेने का पात्र है वह नगर निगम कार्यालय में कमरा नंबर 27 में आकर संपर्क कर इस योजना का लाभ प्राप्त करें। साथ ही आयुक्त ने शहरवासियों से अपील जारी की है कि यदि आपके आसपास पड़ोस में कोई व...

डॉ. संदीप कुमार मेघवाल राष्ट्रीय कला रत्न सम्मान

चित्र
 डॉ. संदीप कुमार मेघवाल राष्ट्रीय कला रत्न सम्मान उदयपुर जनतंत्र की आवाज। कलापर्व क्रेयोंस टोंक राजस्थान द्वारा आयोजित 18वें अंतरराष्ट्रीय कलापर्व में उदयपुर के कलाविद् व युवा चित्रकार डॉ. संदीप कुमार मेघवाल को राष्ट्रीय युवा चित्रकार कला रत्न सम्मान से सुशोभित किया जायेगा। 15 से 17 नवंबर तक चलने वाले इस कलापर्व में देश-विदेश से कई चित्रकार, मूर्तिकार दृश्य कलाकार कलात्मक प्रदर्शन करेंगे। इस आयोजन में प्रतिवर्ष देश के प्रतिभाशाली कलाकारों को उनकी कला क्षेत्र में उपलब्धि के लिए कला रत्न सम्मान से अलंकृत किए जाता है। इस वर्ष आयोजन समिति ने डॉ. मेघवाल को कला रत्न सम्मान के लिए नामित किया हैं। डॉ. मेघवाल इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय में दृश्य कला विभाग में सहायक आचार्य पद पर पदस्थ हैं।

स्कोडा ऑटो इंडिया ने उदयपुर में नई 3 एस डीलरशिप का हुआ उद्घाटन

चित्र
 स्कोडा ऑटो इंडिया ने उदयपुर में नई 3 एस डीलरशिप का हुआ उद्घाटन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। यूरोप की प्रतिष्ठित चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने आज उदयपुर में अंबेरी चौराहा पर शंाता मोटर्स पर नई 3 एस डीलरशिप का कंपनी के स्कोडा ऑटो इंडिया ब्रैण्ड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा, हेड सेल्स जेन प्रोचाज़का,बिजनेस हेड एण्ड ब्राण्ड डवलपमेन्ट सुश्री अनिला पेण्डसे व श्ंााता मोटर्स के निदेशक राजीव नामजोशी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर 5 ग्राहकों को गाड़ी की डिलीवरी दी गई। समारोह में सभी अतिथियों ने कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई नई गाड़ी का अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते पेट्र जेनेबा ने कहा कि स्कोडा ऑटो इंडिया का यह 9वां टच प्वाइंट है राजस्थान में 6 और टच प्वाइंट्स शुरू करने की योजना है। कायलाक को लॉन्च करने के साथ ही भारत में 320 टचपॉइंट्स स्थापित करने के अपने लक्ष्य की दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि स्कोडा ऑटो इंडिया ने उदयपुर में अपनी अत्याधुनिक डीलरशिप का उद्घाटन किया है। कंपनी का यह विस्तार देश भर में अपनी उपस्थिति मजबूत करने एवं इसका विस्तार...

जैन मूल्यों की समझ‌ का विकास है अकाद‌मिक जैन स्टडीज्- डॉ. कीर्ति जैन

चित्र
 जैन मूल्यों की समझ‌ का विकास है अकाद‌मिक जैन स्टडीज्- डॉ. कीर्ति जैन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।जैन विद्या एवं प्राकृत विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया वि.वि उदयपुर में राष्ट्रीय व्याख्यानमाला के अन्तर्गत एक परिसंवाद चर्चा आयोजित की गई जिसमें सम्मानित अतिथियों के रूप में डॉ.कीर्ति जैन यू .एस.ए, डॉ .अशोक जैन पेसेफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर और समाज श्रेष्ठि सुन्द‌रलाल डागारिया ने अपना सानिध्य प्रदान किया। डॉ.कीर्ति जैन ने कहा कि हमारी समिति द्वारा विदेशों मे 30 अकादमिक जैन स्टडीज की स्थापना यूनिवर्सिटीज् में की गयी है। इनमें 10 हजार से अधिक छात्र जैन अध्ययन कर रहे है। इसके अतिरिक्त अन्यत्र भी अकादमिक जैन स्टडीज् सेंटर खोलने की बात कही साथ ही सुखाड़िया विश्वविद्यालय की जैन विद्या एवं प्राकृत विभाग के अंतर्गत निर्मित किया जा रहे उच्च अध्ययन केंद्र प्राकृत भवन की सराहना की आपने कहा स्टीज का मुख्य उद्देश्य जैन विद्या को सर्वत्र अप्लाई कराना है, जिससे समाज लाभान्वित हो सके एवं हर व्यक्ति जैन मूल्यों को समझ सकें आप कैंसर रोग विशेषज्ञ हैं। कैंसर से बचाव के लिए उन्होंने कहा कि यदि हमारी...

9 व 23 नवंबर को होंगी वार्ड सभाएं 10 व 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस

चित्र
 9 व 23 नवंबर को होंगी वार्ड सभाएं 10 व 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल के आदेशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के तहत् वार्ड सभा का आयोजन शनिवार 9 नवंबर एवं 23 नवंबर को एवं विशेष अभियान दिवस रविवार 10 नवंबर व 24 नवंबर को प्रातः 9 बजे से सायः 5 बजे तक रखा गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एडीएम सिटी) वार सिंह ने वार्ड सभा में सम्मिलित बीएलओ की भाग संख्या के अनुसार कार्यक्रम निर्धारित कर निर्देश दिए है कि समस्त पर्यवेक्षक गण वार्ड सभाओ के नियत स्थल पर बैठक व्यवस्था, प्रचार-प्रसार व्यवस्था के साथ ही निर्देशानुसार वार्ड-सभा की कार्यवाही विवरण लिखने के लिए उत्तरदायी रहेंगे। वार्ड सभा मे बूथ लेवल अधिकारी फोटोयुक्त मतदाता सूची का पठन-पाठन करने, प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रों को ऑनलाइन करने की सूची बीएलओ अपने पर्यवेक्षक के माध्यम से वार्ड सभा के बाद निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे।

अल्पसंख्यक छात्रों से अंबेडकर डीबीटी वाउचर में आवेदन आमंत्रित

चित्र
 अल्पसंख्यक छात्रों से अंबेडकर डीबीटी वाउचर में आवेदन आमंत्रित उदयपुर जनतंत्र की आवाज। अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों से अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन प्रारंभ हो चुके है, जिसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी खुशबू शर्मा ने बताया कि आवेदक ई-मित्र या जनाधार के माध्यम से एसएसओ पोर्टल से एसजेएमएस एसएमएमएस एप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। योजनान्तर्गत जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के राजकीय महाविद्यालयों को केवल एकेडमिक कोर्स (कला, विज्ञान, एवं वाणिज्य, संकाय हेतु) में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदायों के केवल बालक छात्रों को, जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर या पेइंग गेस्ट के रूप में अध्ययन करते है, उन छात्रों को आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत 2000 रुपये प्रतिमाह (प्रतिवर्ष अधिकतम 10 माह हेतु) अधिकतम 5 वर्षों तक लाभान्वित किया जायेगा। आवेदन के लिए पात्रता व शर्तों के लिए जारी दिषा-निर्देषों का विस्तृत विवरण सामाजिक न्याय ...

राउमावि भूपालपुरा में बालिकाओं को दी अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें

चित्र
 राउमावि भूपालपुरा में बालिकाओं को दी अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें उदयपुर जनतंत्र की आवाज। शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत अंत्योदय फाउंडेशन मुंबई के ट्रस्टी सीए संजय बोरदिया व सीए रीना बोरदिया ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूपालपुरा में सभी बालिकाओं को अंग्रेज़ी भाषा की एक-एक पुस्तक प्रदान की। इस नवाचार का उद्देश्य बालिकाओं में अंग्रेज़ी भाषा का भय मिटाकर अंग्रेज़ी साहित्य से परिचित करवाना है। ट्रस्टी संजय बोरदिया जो खुद एक लेखक हैं, ने कहा कि भाषा को सीखने के लिये सरल पुस्तकें पढ़ना प्रारंभ करें। बालिकाओं के चेहरे पुस्तकें पाकर खिल उठे। मुंबई स्थित अंत्योदय फाऊंडेशन, राजस्थान के बच्चों के बीच पिछले 6 सालों से सक्रिय रूप से काम कर रहा हैं। अंत्योदय फाउंडेशन के संस्थापक राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव मीठालाल मेहता के छोटे भाई महेन्द्र मेहता हैं।

वर्षा जैन को पीएचडी

चित्र
 वर्षा जैन को पीएचडी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर की वर्षा जैन को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के जैन विद्या एवं प्राकृत विभाग की ओर से पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। वर्षा ने प्रोफेसर जिनेंद्र कुमार जैन के निर्देशन में “वसुनंदी श्रावकाचार का आचारपरक अध्ययन“ विषय पर शोध कार्य किया है।

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद् एवं रिसर्च बोर्ड की बैठक सम्पन्न

चित्र
 भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद्  एवं रिसर्च बोर्ड की बैठक सम्पन्न उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद् की बैठक विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन प्रो. कर्नल शिवसिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विश्वविद्यालय के अकादमिक उन्नयन के लिए विस्तार से विचार विमर्श हुआ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन के संबंध में कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही विभिन्न अकादमिक एवं विश्वविद्यालय संबंधी आवश्यक मुद्दों पर नीतिगत निणर्य लिये गये। अध्यक्षता करते हुए कर्नल प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का लक्ष्य विद्यार्थियों को भारतीय मूल्यों के साथ वैश्विक संदर्भों के लिए तैयार करना है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को उसकी सुविधानुसार अध्ययन करने का अवसर भी प्रदान करती है। विश्वविद्यालय को वैश्विक दृष्टि से तैयार होना चाहिए और विदेशी विद्यार्थियों को भी विश्वविद्यालय में अध्ययन हेतु प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज ग...

जैसे ही ललिमा दिखा भास्कर को दुसरा अर्घ्य अर्पित किया* *साकार हुआ बिहार की संस्कृति*

चित्र
 * *जैसे ही ललिमा दिखा भास्कर को दुसरा अर्घ्य अर्पित किया*   *साकार हुआ बिहार की संस्कृति*  जयपुर 09 नवंबर । सूर्य उपासना का सबसे बड़ा पर्व डाला छठ पूजा शुकॖवार को उगते हुए सूर्य को दुसरा अर्ध्य अर्पित । बिहार झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों की गलता तीर्थ में भाड़ी भीड़ उमड़ी। व्रती महिलाएं कमर भर पानी में डुबकी लगाकर पूरव दिशा की ओर खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने छठी मैया के परंपरागत गीत गाए। श्रद्धालुओं ने केला, गन्ना,कच्चा हल्दी, अदरक, मूली, सेव,संतरा,गागर नीबू, नाशपाती, संतरा, नारियल, केराव,कच्चा चावल, सूथनी,पानी फल और ठेकुआ जो विशेष रूप से बनाया जाता हैं आदि सामग्री से पूजन कर दीपक जलाया। बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि बड़ी संख्या में व्रती महिलाएं व श्रद्धालु सुवह काल अर्घ्य देने आए। घाट पर बिहार समाज संगठन के कार्यकर्ताओं ने साथ प्रशासन मिलकर पूरे मुस्तेदी के साथ व्यवस्था को संभाला। दूरदराज से आए श्रद्धालु उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पारण किया | जिसके घर में कोई मन्नत मांगी जाती है मन्नत पूरा हो...

पुलिस थाना कांकरोली ’’ सोषल मीडिया पर करीब 6 माह पूर्व पिस्टल को साथ रख बनाये विडियों के वायरल होने पर तीन व्यक्ति गिरफ्तार’’

चित्र
  पुलिस थाना कांकरोली ’’ सोषल मीडिया पर करीब 6 माह पूर्व पिस्टल को साथ रख बनाये विडियों के वायरल होने पर तीन व्यक्ति गिरफ्तार’’           दिनांक 06.11.2024 को फस्ट इण्डिया न्युज चैनल में चली न्यूज में फायरिंग की घटना को लेकर न्युज में वायरल विडियों के समबन्ध में लोगों में कस्बा राजनगर व कांकरोली में चर्चा चल रही थी व आम लोगों में भय तथा दहशत का माहौल था तथा लोगों द्वारा बताया की वर्तमान में आज फस्ट इण्डिया न्युज में वायरल विडियो की घटना को लेकर तीन -चार व्यक्ति अपने हाथ में धारदार हथियार व पिस्टल नुमा हथियार का फोटो शुट कर अपलोड किये है जो अन्य लोगो को भी फोटो शूट करने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार का कृत्य भविष्य में अन्य युवाओ को भी गलत कार्य के लिए उत्तेजित कर अपराधिक गतिविधिया कारित करने के लिए अग्रसर कर सकते है तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ को रोकने के लिए श्रीमान मनिष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक राजसमन्द के आदेशानुसार श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पारिक व पुलिस उप अधीक्षक महोदय विवेकसिह राजसमन्द के निर्देशानुसार टीम बनाई जाकर उक्त व्यक्ति...

भारतीय रेलवे एक महीने तक चलने वाले विशेष अभियान 4.0 में 2.5 लाख सार्वजनिक शिकायतों का समाधान करता है, 1065 एमपी संदर्भों को निपटाता है और 138 राज्य सरकार के मामलों का समाधान करता है।* *

चित्र
 *भारतीय रेलवे एक महीने तक चलने वाले विशेष अभियान 4.0 में 2.5 लाख सार्वजनिक शिकायतों का समाधान करता है, 1065 एमपी संदर्भों को निपटाता है और 138 राज्य सरकार के मामलों का समाधान करता है।* *  *रेल मंत्रालय 56168 स्वच्छता अभियान चलाता है, जो इस अभियान के लिए निर्धारित लक्ष्य 50,000 से अधिक है।* *रेलवे ने कमाया करोड़ो रुपये का राजस्व स्क्रैप निपटान के माध्यम से 452.40 करोड़ रुपये और 12.15 लाख वर्ग फीट जगह बनाई गई* रेल मंत्रालय ने 2 अक्टूबर 2024 को शुरू की गई एक महीने की पहल, विशेष अभियान 4.0 को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह अभियान, जो हाल ही में संपन्न हुआ, भारतीय रेलवे के रास्ते स्वच्छता की संस्कृति को बढ़ावा देने, संगठनात्मक दक्षता में सुधार करने और कर्मचारियों और जनता को सार्थक कार्यों में संलग्न करने के लिए डिज़ाइन किया गया था। । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ के नेतृत्व में और सचिव, रेलवे बोर्ड और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सक्रिय रूप से निगरानी किए गए इस अभियान में सभी स्तरों पर रेलवे कर्मचारियों की व्यापक भागीदारी हुई, जिससे यह एक शानदार सफलता बन गई। विशेष अभियान 4.0 की...

जयपुरग्रामीण हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व द्वारा राजकीय स्कूल, दशहरा मैदान के पास, रेलवे स्टेशन चौमूं में तीन दिवसीय योग शिवर का आज तीसरा दिन

चित्र
 जयपुरग्रामीण  हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान पूर्व द्वारा                      राजकीय स्कूल, दशहरा मैदान के पास, रेलवे स्टेशन चौमूं में तीन दिवसीय योग शिवर का आज तीसरा दिन योग शिविर का आयोजन चिरंजीलाल महेश्वरी जी कर रहे हैं                      योग शिविर रितेश भंडारी तहसील प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति भी निरंतर सहयोग कर रहे हैं                 शिविर के समापन के बाद सभी योग साधकों के नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर में एंट्री किए गए और सभी योग साधकों ने 29 दिसंबर कार्यकर्ता महासम्मेलन में अपने परिवार व ईस्ट मित्रों के साथ आने का वादा किया और कार्यक्रम में सभी प्रकार का सहयोग करने का वादा किया

हिसार-बाद्रा टर्मिनस-हिसार (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन

चित्र
 हिसार-बाद्रा टर्मिनस-हिसार (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु हिसार- बाद्रा टर्मिनस-हिसार (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04725 हिसार- बाद्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.11.24 को (01 ट्रिप) हिसार से सोमवार को 05.50 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 12.40 बजे आगमन व 13.00 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 07.20 बजे बाद्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04726, बाद्रा टर्मिनस-हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.11.24 को (01 ट्रिप) बाद्रा टर्मिनस से मंगलवार को 09.30 बजे रवाना होकर को जयपुर स्टेशन पर (बुधवार) 04.05 बजे आगमन व 04.15 बजे प्रस्थान कर 11.10 बजे हिसार पहुचेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04725 हिसार- बाद्रा इस रेलसेवा में 02 सैकेड एसी, 04 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी व 02 एसएलआर डिब्बो सहित कुल 21 डिब्बे होगे।

गमेर बाग धाम में भव्य पिच्छी परिवर्तन एवं चातुर्मास निष्ठापन 10 नवम्बर को

चित्र
 गमेर बाग धाम में भव्य पिच्छी परिवर्तन एवं चातुर्मास निष्ठापन 10 नवम्बर को   - मुनिश्री का पाद प्रक्षालन व शास्त्र भेंट सहित हुए विविध धार्मिक अनुष्ठान उदयपुर जनतंत्र की आवाज। गोवर्धन विलास हिरण मगरी सेक्टर 14 स्थित गमेर बाग धाम में श्री दिगम्बर जैन दशा नागदा समाज चेरिटेबल ट्रस्ट एवं सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में गणधराचार्य कुंथुसागर गुरुदेव के शिष्य बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुल्लक सुप्रभात सागर महाराज के सान्निध्य में प्रतिदिन वर्षावास के आयोजन की धूम जारी है।   चातुर्मास समिति के महावीर देवड़ा, पुष्कर जैन भदावत, दिनेश वेलावत व कमलेश वेलावत एवं जैन युवा परिषद उदयपुर युवा परिषद के अध्यक्ष रविश मुण्डलिया ने बताया कि रविवार 10 नवम्बर को दोपहर 1 बजे गमेर बाग धाम में बालयोगी युवा संत मुनि श्रुतधरनंदी महाराज, मुनि उत्कर्ष कीर्ति महाराज, क्षुल्लक सुप्रभात सागर महाराज की भव्य पिच्छी परिवर्तन एवं चातुर्मास कलश उत्थान के साथ चातुमार्स निष्ठापन का आयोजन होगा। जिसमें हजारों श्रावक-श्राविकाएं सम्मिलित होंगे। सकल दिगम्बर...