स्कोडा ऑटो इंडिया ने उदयपुर में नई 3 एस डीलरशिप का हुआ उद्घाटन

 स्कोडा ऑटो इंडिया ने उदयपुर में नई 3 एस डीलरशिप का हुआ उद्घाटन



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। यूरोप की प्रतिष्ठित चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ने आज उदयपुर में अंबेरी चौराहा पर शंाता मोटर्स पर नई 3 एस डीलरशिप का कंपनी के स्कोडा ऑटो इंडिया ब्रैण्ड डायरेक्टर पेट्र जेनेबा, हेड सेल्स जेन प्रोचाज़का,बिजनेस हेड एण्ड ब्राण्ड डवलपमेन्ट सुश्री अनिला पेण्डसे व श्ंााता मोटर्स के निदेशक राजीव नामजोशी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर 5 ग्राहकों को गाड़ी की डिलीवरी दी गई। समारोह में सभी अतिथियों ने कंपनी की हाल ही में लॉन्च हुई नई गाड़ी का अनावरण किया।

इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में बोलते पेट्र जेनेबा ने कहा कि स्कोडा ऑटो इंडिया का यह 9वां टच प्वाइंट है राजस्थान में 6 और टच प्वाइंट्स शुरू करने की योजना है। कायलाक को लॉन्च करने के साथ ही भारत में 320 टचपॉइंट्स स्थापित करने के अपने लक्ष्य की दिशा में बढ़ रही है।

उन्होंने बताया कि स्कोडा ऑटो इंडिया ने उदयपुर में अपनी अत्याधुनिक डीलरशिप का उद्घाटन किया है। कंपनी का यह विस्तार देश भर में अपनी उपस्थिति मजबूत करने एवं इसका विस्तार करने के लिये कंपनी की मौजूदा प्रतिबद्धता का हिस्सा है। उदयपुर डीलरशिप को शांता मोटर्स के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है।

नई सुविधा के उद्घाटन पर अपनी बात रखते हुए, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रैंड डायरेक्टर पेट्र जैनेबा ने कहा कि इसी हफ्ते की शुरुआत में कंपनी ने अपनी ऑल-न्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी कायलाक का प्रीमियर किया था। इससे हमें भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी उल्लेखनीय ढंग से बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारत यूरोप के बाहर स्कोडा का सबसे महत्वपूर्ण बाजार बना हुआ है। हम स्कोडा ब्रैंड को देश भर में अपने ग्राहकों के और करीब लेकर आएंगे, नए शहरों में प्रवेश करेंगे और नए ग्राहकों तक पहुंच बनाएंगे।

यह डीलरशिप ना सिर्फ हमारी तरक्की में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है बल्कि स्कोडा ऑटो के वैश्विक मानकों वाली बेजोड़ स्वामित्व यात्रा देने के हमारे समर्पण को दिखाती है। हम शांता मोटर्स के साथ इस सफर को शुरू करने के लिए उत्साहित हैं और क्षेत्र में ग्राहकों के साथ अपने जुड़ाव को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं।

जेन प्रोचाज़का ने बताया कि आगामी 2 दिसंबर को कायलाक की बंुकिग शुरू होगी और 27 जनवरी इसकी डिलीवरी देनी शुरू की जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई